पैन कार्ड कैसे बनाएं – पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा किसी भी व्यकित का एक ही बार पैन कार्ड ही बनाने कि मान्यता दी है | यह पैन कार्ड उस व्यक्ति को अनिवार्य होता है जिस व्यक्ति की आय 50 हजार रूपये से बढ़कर उस विगत वर्ष में 1 लाख से 1.5 लाख हो जाती है | तो उस व्यक्ति को पैन कार्ड जरुरी हो जाता है उस व्यक्ति को इस रकम का कर सरकार को अदा करना होता है आज की इस पोस्ट में पैन कार्ड के बरे बताया गया है जादा जानने के लिए नीचे विस्तार से बताया गया है पढ़े …. INCOME TAX

पैन कार्ड बनाने के नए तरीके पैन कार्ड कैसे बनाएं
दोस्तों पैन कार्ड के बारे में आप सभी लोग बहुत ही अच्छी तरह से जानते है पैन कार्ड तब जरुरी हो जाता है जब आप कोई Business man हो और व्यापार करता हो या उसकी कोई व्यवसाय है तब उस व्यक्ति को पैन कार्ड जरुरी हो जाता है तथा अगर आपके पास 50 हजार रुपये हैं तो विगत ही वर्ष में बढाकर 1.5 लाख रूपये हो गए है तो आपको पैन कार्ड अनिवार्य हो जाता है pan card के द्वारा ही हम सरकार को हम TAX पेय करते है |
आज हम बात करेंगे इनविजिबल के केस में पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता कब पड़ती है सेक्शन 139 A के तहत और इनकम टैक्स बताता है कि पैन कार्ड की आवश्यकता कब पड़ती है या किसी व्यक्ति की पिछले साल की इनकम पिछले साल के अकॉर्डिंग इस साल की इनकम बढ़ के ढाई लाख रुपए हो जाती है तो उसको पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता होती है इसके अलावा अगर आपको बैंक अकाउंट खुलवाना होता है तब आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है | पैन कार्ड कैसे बनाएं –

नया पैन कार्ड 5 मिनट में ऑनलाइन करने जाने
दोस्तों में बताता दू की नया पैन कार्ड बनाने के बहुत से तरीके और वेबसाइट है दोस्तों पैन कार्ड ऑनलाइन करने के बहुत सारे तरीके हैं दोस्तों मैं पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए 2 वेबसाइट का उपयोग करता हूं पहली वेबसाइट है एसडीएल NSDL और दूसरी वेबसाइट है UTI आज यूटीआई के साइट पर कैसे पैन कार्ड अप्लाई करते हैं नया पैन कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है नीचे की पोस्ट में मैं उसी के बारे में बताऊंगा |
दोस्तों आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा और गूगल पर सर्च करना होगा यूटीआई पर पैन कार्ड कैसे अप्लाई करें जो पहले साइड यूटीआई की खुलेगी उस साइड पर सबसे पहले आपको क्लिक करना होगा आपका यूटीआई का पैन कार्ड सर्विस पोर्टल ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा |
1-PAN Card for Indian Citizan/NRI 2- PAN Card for Foreign Citizan 3- Change/Correction in pan card 4- Download e-Pan 5- Reprint PAN Card 6- Track PAN Card आपको सबसे पहले ही PAN Card for Indian Citizan/NRI पैन कार्ड इंडियन सिटीजन पर क्लिक करना होगा पैन कार्ड फॉर इंडियन सिटीजन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन फिर दिखाई देंगे | पहले ऑप्शन पर नया पैन कार्ड अप्लाई किया जाता है दूसरे ऑप्शन पर नया पैन कार्ड अप्लाई किया गया होता है जिसका पेमेंट कटाना होता है उस पर क्लिक करके पेमेंट कटाया जाता है |

New PAN Card apply करने के लिए नीचे ध्यान पूर्वक पढ़े
दोस्तों में आपको आज UTI की वेबसाइट से PAN Card कैसे बनाते है बताऊंगा नीचे ध्यान पूर्वक पढ़िएगा आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अप्लाई फॉर न्यू पन कार्ड फॉर्म नंबर 49 A इस पर क्लीक करने के बाद दूसरा ऑप्शन खुल जायेगा जहा से आप पैन कार्ड को अप्लाई कर सकते है | दोस्तों में बता दू कि पैन कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके होते है एक फिजिकल physical mode पैन कार्ड और दूसरा डिजिटल digital mode पैन कार्ड
Physical mode : – सबसे पहले फिजिकल मोड क्या होता है यह physical mode पैन कार्ड को अप्लाई करने पर आपको अपना फार्म UTI के ऑफिस पर पोस्ट कर भेजना होता है यह पैन कार्ड अप्लाई उन स्थिति में किया जाता है जब आपका आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर नहीं लिंक रहता है | online pan card kaise banaye
Digital mode : – डिजिटल पैन कार्ड वह होता है जो आधार कार्ड KYC के द्वारा बनाया जाता है जिसका पैन फार्म हमें कही नहीं देना पड़ता है और ई पैन कार्ड एक हफ्ते में आपके पास आ जाता है और फिजिकल पैन कार्ड आपको डाक के द्वारा 15 दिनों में आपके घर आ जाता है | pancard kaise banaye
Digital mode new pan card apply

पैन कार्ड कैसे बनाएं – डिजिटल मोड में पैन कार्ड इस तरह करते है जाने – आपको सबसे पहले digital mode पर क्लीक इसके बाद e-sing mode और application में individual को select करते है और इ-पैन कार्ड मोड और physical mode पर सेलेक्ट करते है | और फिर आपको अपना 1-Personal details 2- Document details 3-Contact & parent details 4-Address details 5- other details 6-Documents upload करने के बाद फार्म सममित करना होता है आपको पैन कार्ड चार्ज कटवाना पड़ता है जो 107 रूपये कटता है | इसके बाद आपको एक applicetion नम्बर मिल जाता है जिससे आप अपना पैन कार्ड ट्रैक कर सकते है | और आपका पैन कार्ड 10 से 15 दिनों में आपके घर पर डाक द्वारा आ जाता है |
निष्कर्ष : – दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर आप लोग बहुत ही अच्छे तरीके से समझ चुके होंगे कि पैन कार्ड को कैसे अप्लाई करते है और किस तरह दे डाउनलोड करते है | आपको अगर यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा हो तो को दोस्तों अपना कीमती राय को कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूले | धन्यवाद !
read mode…….वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड