panchayati raj department vacancy 2024: दोस्तों इसे जून के माह में Panchayati Raj Department की तरफ से पंचायत सचिव की भर्ती 1395 पदों की भर्ती जारी कर दी गई है |ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत या भर्ती यहां पर निकली है|
Starting date for apply online: 06/06/2024
Last date for apply online: 06/07/2024
last date for pay Fee: 06/07/2024
panchayati raj department recruitment 2024: दोस्तों इस भर्ती की age limit की बात करें तो इस भर्ती के age limit 18 वर्ष से 42 वर्ष की आयु तक के ही व्यक्ती आवेदन कर सकते हैं| और आवेदन फिस की बात करें तो General के लोगों की 500 रूपये की फीस है और SC ,ST ,OBC के लोगो के लिए ₹400 की फीस सुनिश्चित किया गया है|इसके परीक्षा का दिन अभी निर्धारित नहीं किया गया है और इसकी परीक्षा लिखित रूप से ली जाएगी |
ग्राम पंचायत सहायक क्या है ? panchayati raj department vacancy 2024
दोस्तों ग्राम पंचायत सहायक की बात करें तो ग्राम पंचायत सहायक एक सरकारी कर्मचारी हैं ग्राम प्रधान और सरपंचों के कार्यों के निर्वहन की सहायता के लिए इनकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है और यह ग्राम पंचायत सचिव के रूप में काम करते हैं |
ग्राम पंचायत सहायक का पद ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत ही जरूरी है यह सरकार के तरफ से आए हुए सभी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों तक पहुंचाते हैं इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की कोई भी समस्या हो बहुत ही सही समय पर सुलझा दी जाती है सरकार की तरफ से जो भी योजना इनके पासआती है वह लिखित रूप से ग्राम पंचायत प्रधान के पास यह भेजते हैं इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों
के सभी लोगों को ईमानदारी के साथ वितरण कर देते हैं |ग्राम पंचायत सहायक के लिए गांव के विकास के लिए बहुत सारे कार्य दिए जायेंगे |ग्राम पंचायत सहायक के द्वारा गांव के लोगों की समस्या को सुनकर ग्राम प्रधान और ब्लॉक सचिव को उस समस्या के निदान के लिए पहुंचाना होता है और जिससे कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए |
ग्राम पंचायत सहायक के द्वारा मनरेगा में काम करने वाले सभी व्यक्तियों का लेखा-जोखा रखना और उनके समस्याओं को लोगों तक पहुंचाना और उन पर विचार करना |गांव में हो रहे सभी कार्यों पर निगरानी करना और उसे सही तरह से करवाना ताकि सरकार के तरफ से जो भी पैसा आवंटित हो रहा है उसे सही जगह उपयोग में लिया जा सके |
ग्राम सहायक का क्या काम होता है panchayati raj department job
panchayati raj department job: दोस्तो ग्राम पंचायत सहायक कार्यों की बात करें तो यह सरकार द्वारा चलाई गई एक नई योजना थी इसलिए ब्लॉक अधिकारी और ग्राम प्रधान को समझ में नहीं आ रहा था इनसे कौन सा कार्य करवाया जाए |और इनके कौन-कौन से कार्य है इस चीज को समझने के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी |इसके बाद ADM और DPRO को बुलाकर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गई |और इनके कार्य कुछ इस तरह है|
1- ग्राम प्रधान के द्वारा बताए गए और दिए गए कार्यों को इनको करना है|
2-आगनबाडी के कार्यों की जांच और उनके द्वारा किए गए कार्यों का विवरण को अपने पास रखना|
3-आशा के कार्यों का विवरण|
4-कोटेदारों के कार्यों का विवरण|
5-आय, जाति, निवास, मृत्यु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र , प्रतिलिपि परिवार रजिस्टर आदि कार्य|
6-BC सखी के कार्य का विवरण और उनकी मीटिंग करना |
7-ग्राम पंचायत की स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देना |
8-सफाई कर्मचारियों के कार्यों का संचालन करना और उनके उपस्थिति को नोट करना|
9-ग्राम पंचायत के सभी योजना के बारे में ग्राम पंचायत के लोगों को अवगत कराना और उन योजना
का लाभ सभी ग्राम पंचायत के लोगों को दिलवाना |
10-ग्राम पंचायत के कितने APL/BPL के पात्र पात्रता की सूची तैयार करना |
ग्राम पंचायत सहायक की कितनी सैलरी होती है
दोस्तों ग्राम पंचायत सहायक की सैलरी की बात करें तो सरकार ने इनको ₹6000 प्रतिमाह की सैलरी देने
के लिए सुनिश्चित किया है |समय के अनुसार इनकी सैलरी को बढ़ाया भी जा सकता है |