pm mudra loan online apply : दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक भारतीय योजना है जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई | यह मुद्रा बैंक के माध्यम से शिशु ,किशोर और तरुण इन तीन श्रेणियों के लोगों को विकास और वृद्धि के लिए लोन देने में मदद करता है |
मुद्रा लोन क्या है ? what is pradhan mantri mudra loan yojana
pm mudra loan online apply: मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे छोटे बिजनेस को दिए जाने वाला लोन है दोस्तों इस लोन का जो लिमिट है वह 10 लाख तो सबसे पहले बात कर लेते हैं कि मुद्रा लोन में सरकार कितने प्रकार की लोन दे रही है | इसमें तीन प्रकार का लोन प्रोवाइड करवाया जाएगा जो लास्ट लोन है वह करीब 10 लाख के बराबर है इससे ज्यादा लोन आप लोगों को नहीं किदिया जाएगा |
सबसे पहला हो गया आपका शिशु जिसने लोन की रिक्वायरमेंट ₹50 हजार रुपये तक का है | और दूसरा लोन हो गया किशोर जिसकी रिक्वायरमेंट 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की है | और दोस्तों बात किया जाए तीसरे लोन का वह हो गया तरुण यानी कि आप 5 लाख से लेकर 10 लाख के बीच का अगर लोन लेते हैं तो वह तरुण लोन के कटेगरी में आता है |
इस लोन की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो शिशु और किशोर श्रेणी के लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है लेकिन वही आप तरुण के कैटेगरी लोन की बात करें तो जो 5 लाख से 10 लाख का लोन आपको प्रोवाइड किया जाता है तो आपको 0.5% का प्रोसेसिंग फीस देना होगा |
दोस्तों इस लोन को भरने के लिए आपको 3 साल से 5 साल का वक्त दिया जाता है आप लोग 3 साल से 5 साल के समय में आप लोगों को इस लोन को भरना होगा |
मुद्रा लोन के लिए क्या करें ? pm mudra loan online apply
Mudra loan online apply: शिशु लोन : मुद्रा लोन किन-किन लोगों को मिल सकता है इसके बारे में आइए जानते हैं हम सबसे पहले जानते हैं कि शिशु लोन का क्या क्या स्कीम है और इसके क्या क्या क्रीट एरिया हैं | अगर आप इनिशियल स्टेज इन्वेस्टमेंट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं |तो जिसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है एग्जांपल के तौर पर मैं बात करूं तो एक छोटा-मोटा वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं या आप एक रेडी ठेला पर काम करना चाहते हैं
तो इनिशियल स्टेज इन्वेस्टमेंट में 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है | इसमें क्या-क्या रिक्वायरमेंट पड़ेगी मशीनरी अगर कोई ले रहे हैं छोटा-मोटा तो उसका कोटेशन चाहिए होगा या आप किसी भी प्रकार का खरीदारी किए हैं तो उसका इनवॉइस आपको देना होगा इसके अलावा अगर आपने किसी से पर चेंज किया है जिस भी सप्लायर से उसका डिटेल भी आपको देना पड़ेगा कि आप किस से खरीद रहे हैं |
किशोर लोन : दूसरा लोन किशोर लोन की बात करें तो इसमें 5 लाख तक का लोन मिलता है | यह लोन उन्हीं लोगों को मिल सकता है जैसे कि आपने एक शॉप या दुकान को खोला और अब आप एक और दुकान खोलना चाहते हैं खड़ा करना चाहते हैं या आप गाड़ी का काम कर रहे हैं कमर्शियल गाड़ी का तो आप अगर दूसरा गाड़ी इंटरडियूज करना चाहते हैं अपने कंपनी में तो उस केस में आप इस लोन को ले सकते हैं|
मुद्रा लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
mudra loan documents: इस लोन को लेने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी सबसे पहले आपका हो गया 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट दूसरा हो गया आपका 1 माह का इनकम और इसके बाद आप जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट देनी होगी बैंक को इसके बाद आप लोन पास करवा सकते हैं इसके अलावा आप किस कास्ट से बिलॉन्ग करते हैं उसका सर्टिफिकेट भी देना होगा और एड्रेस प्रूफ आइडेंटी प्रूफ है दोनों आपको देना होगा |
मुद्रा लोन किन-किन कार्यों के लिए मिल सकता है
what is mudra loan yojana: दोस्तों मुद्रा लोन व्हीकल ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने के लिए भी दिया जाता है जैसे आपको आटो रिक्शा या ई-रिक्शा, व ट्रैक्टर हो गया थ्री व्हीलर हो गया खरीदना चाहते हैं तो आप को यह लोन दे दिया जाएगा |अगर आप ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह लोन आपको मिल सकता है |अगर आप पापड़ बनाने का काम करते हैं या अचार बनाने का काम करते हैं या जैम बनाने का काम करते हैं
तो आपको इस काम के लिए भी इस लोन को दे दिया जाएगा |अगर खाद भंडार या बीज भंडार का भी आप दुकान खोलना चाहते हैं तो उस दुकान के लिए भी आपको लोन दे दिया जाएगा |