BC sakhi yojana online form बीसी सखी योजना के अंतर्गत 58 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार जल्द करे आवेदन

BC sakhi yojana online form: दोस्तों बीसी सखी भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना जो बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट बीसी सखी योजना के तहत लोगों को घर-घर तक बैंकिंग सुविधाएं और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करती हैं |इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे विस्तार से पढ़ें…….

बीसी सखी का मतलब क्या होता है BC sakhi yojana online form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Up bc sakhi yojana 2023 registration: दोस्तों बीसी सखी 20 मई 2020 को भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है | इस योजना का चलाने का मकसद यह था कि जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं हैं उन्हें रोजगार मिले | दोस्तों ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बैंकिंग सिस्टमओं के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से नहीं जानते हैं और पैसे का लेन देन करने नहीं आता या विड्रोल स्लिप भरने नहीं आती व बैंकिंग के छोटे-छोटे कार्य को नहीं कर पाते हैं |ना ही चेक भरने आता है

इन सभी चीजों को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि up BC सखी की नियुक्ति हर ग्रामीण क्षेत्रों और ग्राम पंचायत में की जाए उत्तर प्रदेश के अंदर 640 ग्राम पंचायतों में इनकी तैनाती की जाएगी |

बैंक सखी का काम क्या है : दोस्तों बीसी सखी का मतलब यह होता है कि आप किसी भी बैंक से लेनदेन करने के लिए या किसी भी कार्य से आप बैंक जाना चाहते हैं तो आप बैंक में जाकर इन बीसी सखी के पास जाकर आप अपने गांव में ही वह कार्य कर सकते हैं चाहे पैसे की लेनदेन हो या पैसे जमा करना हो या निकालना हो या बैंक लोन दिलवाना या उसका रिकवरी करवाना व कोई भी बैंक कार्य हो आपको इनके द्वारा बैंक की सारी सुविधा दी जाएगी |

बीसी सखी योजना क्या है what is bc sakhi job in hindi

what is bc sakhi job: दोस्तों बीसी सखी योजना का आरंभ उन सभी महिलाओं को रोजगार देना और बैंकिंग सेवाओं और सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर ले जाकर पहुंचाना है | ताकि कोई भी व्यक्ति बैंक का चक्कर लगाकर परेशान ना हो उसे जो भी बैंकिग कार्य हो सकता है चाहे पैसे की लेनदेन करना हो या पैसे जमा करना हो निकालना हो या चेक बुक लेना हो या बैंक की कोई भी कार्य हो उन सब कामो को आपके घर पर ही बीसी सखी के द्वारा ही हर सुविधा दी जाएगी |

इस बीसी सखी योजना के अंतर्गत 58 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा और डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए उम्मीदवार महिला को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे और बीसी सखी के द्वारा चुनी गई महिलाओं को 6 माह तक ₹4000 प्रति माह के दर से वेतन दिया जाएगा |

बैंक सखी और बीसी सखी में क्या अंतर है

BC sakhi job vacancy 2023 बीसी सखी: दोस्तों बैंक सखी और बीसी सखी में अंतर की बात करे तो BC सखी वह सखी होती है जिनके अंडर में 10 से 12 समूह रहते हैं | और वह उन समूह की देख रेख करती हैं समूह के लोगों को पैसा देना पैसा लेना और सारा काम उनकी जिम्मेदारी पर ही चलता है और बीसी सखी ही इस समूह का संचालन करती है|

बैंक सखी : दोस्तों बैंक सखी की बात करें तो बैंक सखी BC सखी ही होती है बस उनका काम यह होता है कि वह बैंक में रहकर काम करती है | बैंक सखी बैंक के सारे लेनदेन कार्यभार को देती है जब कोई समूह का व्यक्ति समूह के द्वारा पैसे लेता है और वह अपने सारे डॉक्यूमेंट कागज को भर कर वहां पर ले जाता है तब उस डॉक्यूमेंट की जाँच बैंक सखी के द्वारा ही किया जाता है

bc sakhi job apply: अगर कुछ गलत पाया जाता है तो उसको बैंक सखी सही तरीके से समझा कर ठीक करवाती है | इस लिए समूह के लोगो को जादा परेशानियों का सामना नहीं कर पड़ता है और बहुत ही आसानी से पैसा मिल जाता है और जमा हो जाता है |

बैंक सखी की कितनी सैलरी है bc sakhi salary in up 2023

bc sakhi salary: दोस्तों बैंक सखी सैलरी की बात करें तो भारत सरकार द्वारा बैंक सखी को है 6 माह तक ₹4000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा और 1200 रुपए समूह में रहकर कार्य कर्ता के भार को संभालने का दिया जाएगा तथा डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए उम्मीदवार महिला को 50 हजार रूपये दिए जाएंगा |

  • बैंक सखी का फुल फॉर्म : दोस्तों बैंक सखी का फुल फॉर्म ( Banking correspondent Sakhi ) है
  • बैंक सखी आवेदन कौन कर सकता है 2022
  • दोस्तों किसी साथी के आवेदन की बात करें तो इनको कौन भर सकता है |
  • ऐसी उद्यमी गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह की सदस्यता हो |
  • समाज के सभी वर्गों के प्रति सम्मान और विशेषकर उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हो गरीब तथा वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदारी वक्त प्रतिबंध है |
  • मोबाइल टेक्नोलॉजी आधारित काम करने वाले सीखने में रुचि रखती है |
  • न्यूनतम शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष से कम हो |
  • आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां के लिए आवेदन कर रही हो

Read more…और जाने…….

Follow on Google news

Leave a Comment