epf new rules for withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा बनाया गया जिसमें श्रमिकों का पैसा EPFO के माध्यम से सरकारी खाते में जमा करवाया जाता है इसके बाद 6 महीने पूरे होने के बाद सरकार उस पैसे का ब्याज बनाकर फिर श्रमिकों को वापस कर देती है ज्यादा जानने के लिए नीचे विस्तार से दिया गया है पढ़े……
पीएफ निकालने के नियम 2022 (epf new rules 2023): दोस्त पीएफ के नियमों की बात करें तो रोजाना पीएफ के नियमों में कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं | अगर आपने कभी दूसरी कंपनी में काम किया है जिसमें आपका पीएफ का पैसा कटा हुआ है और आप इस समय किसी और कंपनी में काम कर रहे है
तो आपको पुरानी कंपनी का पैसा नई कंपनी के uan खाते में ट्रांसफर करवा लेना बहुत ही जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैसा फस सकता है | क्योंकि सरकार के नियमों के अनुसार आपके पास सिर्फ एक UAN और एक पीएफ अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास बहुत सारे UAN नंबर पीएफ अकाउंट है तो आपको अपने वर्तमान UAN नंबर और पीएफ का सारे पैसे को ट्रांसफर करवा लेना बहुत ही जरूरी है |
इसके साथ ही पीएफ के दो और नियमों में बदलाव किए गए हैं अगर आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वही मोबाइल नंबर आपके UAN में जुड़ा होना चाहिए |और आपके इस UAN के साथ ईमेल आईडी जुड़ा होना बहुत ही जरूरी है तभी आप अपने पीएफ को ट्रांसफर करवा सकते हैं और निकाल सकते हैं |
PF कितने दिन में डबल होता है epf new rules in hindi
epf new rules in hindi: दोस्तों जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं और उस कंपनी में पीएफ का पैसा हर महीने जमा होता है जब आपके 6 महीने पीएफ जमा हो जाते हैं तो 6 महीने के बाद आप कंपनी से रिजाइन करते हैं तो आप इसके बाद अपना डबल बीएफ निकाल सकते हैं |अगर अभी तक आप उस कंपनी में कार्यरत हैं
अभी भी आप उस कंपनी में काम कर रहे हैं तो आप पीएफ नहीं निकाल सकते हैं आप सिर्फ एडवांस पीएफ निकाल सकते हैं |डबल पीएफ लेने के लिए आपको उस कंपनी को रिजाइन देना होगा यानी छोड़ना होगा कंपनी छोड़ने के दो-तीन महीने बाद आप पीएफ के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
एक UAN से 2 पीएफ खाते क्या जुड़ सकते हैं ? epf new rules for withdrawal
epf new rules for pension: एक UAN से 2 पीएफ खाते : दोस्तों अगर आपके पास एक UAN नम्बर है और आपका पहले से PF खाता है और आप अभी किसी कंपनी में कार्यरत है उसमें भी आप का पीएफ कटता है या आपके पास एक और UAN नंबर है तो आप यह चाहते हैं कि आपका जो दूसरा UAN नंबर और पीएफ नंबर है तो उसका पीएफ का पैसा आप एक यूएन नंबर में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप ट्रांसफर कर सकते हैं |
ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले पीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वहां पर जाने के बाद आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा
how to epfo claim status: लोगिन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर ट्रांसफर के लिए एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आप अपने यूएन नंबर और पीएफ नंबर को डाल कर अपने पीएफ को ट्रांसफर कर सकते हैं |
सूचना: EPFO द्वारा एक सूचना जारी की किया गया है epf new rules for pension
प्रिय ईपीएफ सदस्य,
यदि आपका UAN आधार संख्या से लिंक नहीं है तो आपका नियेक्ता/प्रतिष्ठान 01/01/2022 से आपका मासिक योगदान जमा नही किया जायेगा | इसलिए आपसे अनुरोध है कि 31/06/2022 से पहले पहले आधार संख्या को UAN से लिंक करे |