How to get e passport in India कैसे बनाएं ऑनलाइन 7 दिनों में पहुंचे आपके घर और जाने पासपोर्ट की जानकारी

How to get e passport in India : दोस्तों पासपोर्ट एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है जिसको आप जितना जल्दी हो उतना जल्दी बनवा लेना चाहिए|इस पासपोर्ट को आप आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और बर्थ प्रूफ के लिए यूज कर सकते है|अगर आप इंडिया से बाहर जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है |दोस्तों पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन बनवाने का प्रोसेस बहुत ही आसान हो गया |आप अपने मोबाइल फोन से ही बिना किसी एजेंट के ही आप ऑनलाइन पासपोर्ट बना सकते हैं और आप सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा ही अपने पासपोर्ट को बनवा सकते हैं अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आपको कम से कम 10वीं पास की मार्कशीट होनी जरूरी है|दोस्तों आज की इस पोस्ट में पासपोर्ट के बारे में ही बताया गया है ज्यादा जानने के लिए नीचे विस्तार से पढ़े…….

पासपोर्ट क्या है और कितने प्रकार का होता है ? How to get e passport in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

e passport apply in india: दोस्तों पासपोर्ट एक ऐसा ट्रैवल्स डॉक्यूमेंट होता है जो किसी भी देश की गवर्नमेंट अपने नागरिकों को इंटरनेशनल ट्रैवल्स के लिए देती है यह पासपोर्ट इंटरनेशनल ट्रैवल्स परपज से उस नागरिक के आइडेंटिटी और नेशनलिटी को वेरीफाई करता है|नवयुवक व्यक्ति हो या बच्चे हो दोनों को ट्रेवल्स के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है|यह पासपोर्ट एक छोटी सी बुक की तरह होता है जिस पर व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, सिग्नेचर व पासपोर्ट बनने की तिथि लिखा होता है और उस पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगी होती है|

पासपोर्ट के प्रकार : दोस्तों भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं…

1- Ordinary Passport यानी कि साधारण पासपोर्ट जो गहरे नीले रंग का होता है इसे हम साधारण ट्रैवल्स और बिजनेस ट्रिप के लिए यूज कर सकते हैं|

2- Official passport (ऑफिशियल पासपोर्ट) इस का कलर सफेद रंग का होता है यह पासपोर्ट ऐसे गवर्नमेंट ऑफिसर को दिया जाता है|जो दूसरे देश में रह कर इंडियन गवर्नमेंट को रिप्रेजेंट करते हैं|

3-Diplomatic passport (डिप्लोमेटिक पासपोर्ट) दोस्तों इस पासपोर्ट का कलर मेहरून कलर का होता है यह पासपोर्ट सिर्फ इंडियन डिप्लोमेटिक या डिप्लोमेटिक कोरियर्स या टॉप लेवल के गवर्नमेंट ऑफिसर को दिया जाता है|

पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है 2024? e-passport in india

e-passport in india: दोस्तों आप जब भी e-passport कैसे बनाएं ऑनलाइन जब आप पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन करते हैं तो आपको सबसे पहले अपरमेंट लेना पड़ता है अपार्टमेंट लेने के 4 से 5 दिन का समय लग सकता है इसके बाद आपको अपरमेंट मिल जाएगा और फिर इसके बाद आप की पासपोर्ट वेरिफिकेशन और पासपोर्ट की जांच शुरू होती है दोस्तों जब आपका पासपोर्ट Passport Office से पुलिस स्टेशन आता है तो इसके बाद आपको बुलाया जाएगा जांच करने के लिए और जांच पुरा होने व पासपोर्ट वेरिफिकेशन में कम से कम 1 हफ्ते का समय लग सकता है |

दोस्तों पासपोर्ट को बनाने से पहले उस व्यक्ति के पासपोर्ट की जानकारी बारे में अच्छी तरह से जांच की जाती है और उसके बाद ही पासपोर्ट को जारी किया जाता है| जारी करने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस से बायी पोस्ट व पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका पासपोर्ट आपके घर भेज दिया जाएगा |

और भी पढ़े…….बिजली बिल आ रही है ज्यादा तो लगाइए स्मार्ट मीटर से हो सकता है बचत जाने

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

e-passport कैसे बनाएं ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए कोई भी उम्र निर्धारित नहीं की गई है अगर आप 18 साल से ऊपर के हैं तब भी आपका पासपोर्ट बन सकता है और अगर आप 18 साल से नीचे के हैं तभी आपका पासपोर्ट बन सकता है|चाहे कोई 10 से 12 साल का बच्चा हो या 18 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति हो हर किसी को एक देश से दूसरे देश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है |और वह किसी भी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर अपने पासपोर्ट को बनवा सकते हैं|और पासपोर्ट चेक ऑनलाइन कर सकते हैं|

पासपोर्ट की फीस कितनी है ? Online passport application fees

Online passport application fees: दोस्तों पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा आता है यह बात मैटर करता है कि आप पासपोर्ट कहां से बनवाते हैं|

पासपोर्ट एजेंट : दोस्तो अगर किसी एजेंट के द्वारा पासपोर्ट को बनवाते हैं तो वो पासपोर्ट के साथ-साथ अपना भी चार्ज लेते हैं|सरकार के नियमों के अनुसार ₹1500 से ₹2000 तक रूपये में पासपोर्ट को बनाया जा सकता है|अगर आप एजेंट के द्वारा बनवाते हैं तो इससे ज्यादा भी लग सकता है|

पासपोर्ट सेवा केंद्र : दोस्तो अगर आप किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट को बनवाते हैं|तो आपका ₹1500 से ₹2000 में आपका पासपोर्ट बन के डाक द्वारा आपके घर आ जाएगा|

पासपोर्ट के लिए क्या दस्तावेज अनिवार्य है 2024 ?

passport apply online documents: दोस्तों पासपोर्ट बनाने के लिए बहुत सारे अनिवार्य डॉक्यूमेंट है जिनको देना आपको बहुत जरूरी है|अगर आपके पास या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपका पासपोर्ट नहीं बन सकता है|

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज : दोस्तों पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन करने और पासपोर्ट बनवाने के लिए आपका सबसे पहले आधार कार्ड होना जरूरी है|इसके बाद अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आपके पास 10वीं की मार्कशीट होनी बहुत जरूरी है|पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि|

• आवेदक का आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• वोटर आईडी कार्ड

• 10वीं मार्कशीट

• जन्म प्रमाण पत्र

• बिजली का बिल

• पानी का बिल

• बैंक पासबुक

Read more….और जाने…….

कुछ और जानने के लिए कमेंट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते हैं |धन्यवाद !

Follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top