ration card online apply up: खाद्य एवं रसद विभाग अंत्योदय राशन कार्ड, BPL कार्ड, APL कार्ड नए राशन कार्ड ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाते हैं और ration card list देखे– FCS उत्तर प्रदेश
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में नए राशन कार्ड ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाते हैं नया राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करते हैं राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या कागज की जरूरत पड़ती हैं आज की इस पूरी पोस्ट में मैं राशन कार्ड के बारे में ही बताऊंगा अगर आप राशन कार्ड के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें—-और जाने—- उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग ration card kaise banwaye
दोस्तों आप लोग राशन कार्ड के बारे में जानते ही हैं राशन कार्ड कितना जरूरी है और राशन कार्ड किन लोगों को मिलता है राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा उन लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा में आते हैं यह कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है यह कार्ड कार्ड धारकों को भारत सरकार द्वारा भोज पदार्थ और अन्य सामान प्रदान करने का सहायता प्रदान करता है | इस राशन कार्ड पर भारत सरकार द्वारा जनता को गेहूं, चावल और मिट्टी का तेल और अन्य सुविधा प्रदान किया जाता है | https://fcs.up.gov.in
- दोस्तों राशन कार्ड को तीन भागों में बांटा गया है—- card banane ki vidhi
- अंत्योदय राशन कार्ड– यह कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो सबसे गरीबी रेखा में आते हैं जो सबसे गरीब होते हैं
- BPL कार्ड-दोस्तों यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा के नीचे के आते हैं |
- APL कार्ड-दोस्तों यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा के ऊपर के आते हैं |
ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाए
ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाए दोस्तों नया राशन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी CSC पोर्टल जन सेवा केंद्र पर आपको जाना पड़ेगा वहां पर आपको को पता करना होगा कि राशन कार्ड बन रहा है या नहीं बन रहा है अगर बन रहा होगा तो वहां पर अपना कागज डॉक्यूमेंट ले जाकर देखकर आप लोग अपना राशन कार्ड बना सकते हैं क्योंकि राशन कार्ड बनाने के लिए आईडी होना बहुत जरूरी है जो आप लोगों के पास आईडी नहीं होता है तो आप राशन कार्ड नहीं बना सकते हैं आप राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हैं यह सुविधा आपको आपके मोबाइल या आपके कंप्यूटर पर उपलब्ध है |
नए राशन कार्ड – दोस्तों अगर आपके पास CSC का ई डिस्टिक आईडी है तो आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं नया राशन कार्ड बना सकते हैं आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना है वहां पर सर्च करना है e-district ई डिस्ट्रिक्ट सर्च करने के बाद जो सबसे ऊपर पहला साइट खुल कर आता है उस साइड पर क्लिक करना है उस साइड पर क्लिक करने के बाद आपको ही डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल ओपन हो जाता है ओपन होने के बाद ऊपर में बाएं तरफ इ डिस्ट्रिक्ट लोगिन करने के लिए लिखा होगा आप उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपको ई डिस्टिक का लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा फिर समित करना होगा सबमिट करने के बाद आपकी आईडी खुल जाएगी | ration card banane ka tarika
Read more…और जाने…वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करे–
new ration card online apply up
ration card online apply up: आईडी खुलने के बाद आपको दाएं तरफ नीचे लिखा होगा विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन करें आपको इस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको ई डिस्टिक के वैलिड में आपको पैसा डालना होगा पैसा डालने के बाद आपको राशन कार्ड अप्लाई करने का जो चार्ज लगता है उस चार्ज को देना होगा इसके बाद आपका राशन कार्ड फॉर्म खुलकर ओपन हो जाएगा अब आप राशन कार्ड फॉर्म भर सकते हैं भरने के बाद आप उसे समित कर सकते हैं इस तरह से आप ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से नया राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं कुछ दिनों बाद आपका राशन कार्ड राशन कार्ड के साइड में जो होने लगेगा इस तरह से आपका राशन कार्ड बन सकता है |
nfsa.up.gov.in ration card list राशन कार्ड का लिस्ट कैसे देखे जाने
UP Ration Card List कैसे देखे जाने– दोस्तों राशन कार्ड का लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम को खोलना होगा उस पर सर्च करना होगा FCS उत्तर प्रदेश जो गूगल पर पहली साइड FCS government of Uttar Pradesh nfsa.up.gov.in ration card list खुलेगी उस साइट पर क्लिक करना होगा | इसके बाद राशन कार्ड का पोर्टल खुल जाएगा उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग इसके बाद आपको दाएं और इंपॉर्टेंट लिंक दिखाई देगा जहां पर लिखा होगा राशन कार्ड का पात्रता सूची आपको उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना होगा सिलेक्ट करने के बाद अब आपको यह देखना है कि आप ग्रामीण क्षेत्र में है या शहरी क्षेत्र में है |
तो आप अगर ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपको नीचे अपने ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा ब्लॉक को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने ग्राम पंचायत को सिलेक्ट करना होगा अब आप अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर चुके हैं अब इसके बाद आपको अपने दुकानदार का नाम यानी कोटेदार का नाम पर क्लिक करना होगा जो आपका कोटेदार है उस नाम पर क्लिक करने के बाद आपको यह देखना होगा कि आपका राशन कार्ड किस कैटेगरी का है अगर आपका राशन कार्ड पात्र गृहस्थी का होता है तो आपको उस पर क्लिक करना है नहीं तो आपका राशन कार्ड अगर अंतोदय होता है |
तो आपको अंतोदय पर क्लिक करना होगा यशोदा यानी लाल कार्ड इसके बाद आपको अपने राशन कार्ड की लिस्ट दिख जाएगी इसमें आप जिस व्यक्ति की राशन कार्ड देखना चाहते हैं उसका नाम सर्च कर कर देख सकते हैं या उसका क्रमांक आपको पता है तो क्रमांक से अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं इस तरह से आप अपना राशन कार्ड देख सकते हैं |
नए राशन कार्ड बनाने में क्या क्या लगता है जाने
nfsa. up. gov. in online application: दोस्तों नए राशन कार्ड अगर आपको नया राशन कार्ड बनाना है तो उसमें आप जानना चाहते हैं कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं तो मैं बता दूं कि आपको नया राशन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर के मुखिया का आधार कार्ड और फोटो और मुखिया का बैंक पासबुक मुखिया का आय प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर और साथ में परिवार के जितने भी सदस्य हैं उन सदस्य का आधार कार्ड देना होगा |
यह सब देने के बाद आपका राशन कार्ड अप्लाई किया जाएगा अप्लाई करने के 15 से 1 महीने बाद आपका राशन कार्ड ऑनलाइन लिस्ट में दिखाई देने लगेगा आप अपने आवेदन नंबर से चेक करवा सकते हैं किसी भी जनसेवा केंद्र से कि आपका राशन कार्ड ऑनलाइन बन चुका है कि नहीं बन चुका है |
निष्कर्ष :- दोस्तो आज की पोस्ट में नए राशन कार्ड कैसे बनाते हैं राशन कार्ड की लिस्ट कैसे निकालते हैं अपना राशन कार्ड कैसे खोजते हैं की जानकारी प्रदान की गई है हमें आशा न विश्वास है कि आप लोग इस पोस्ट को पढ़कर जान चुके होंगे कि किस तरह से राशन कार्ड का लिस्ट चेक करते हैं राशन कार्ड चेक करते हैं अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो दोस्तों अपना कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूले | धन्यवाद !