traffic rules in hindi: दोस्तों क्या आप जानते हैं जब आप बाइक चलाते हैं और आप हेलमेट नहीं पहनते हैं तो कितनी बड़ी गलती करते है| हेलमेट आपकी जिंदगी को बचाता है अगर आप बाइक चलाते हुए हेलमेट लगाते हैं तो आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं| तो ऐसे में आपका चालान भी नहीं कट सकता इसलिए आपको हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है|
दोस्तों अगर आप बाइक चलाते हैं और हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं| तो ऐसे में क्या होता है कि अगर आपके गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया| और आप उसमें घायल हो गए तो जिसकी वजह से आपके सर में चोट आने से आप की मौत भी हो सकती है|
और भी पढ़े…..Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना का जल्द करे आवेदन और उठाएं लाभ
traffic rules: ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करना
दोस्तों कुछ लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका चलाना हो सके और वह पुलिस वालों से बच सके| वह हेलमेट ऐसे होते हैं कि जो एक्सीडेंट के बाद तुरंत टूट जाएं| जिनमें कोई ताकत नहीं होती इसलिए आप लोग ऐसे हेलमेट का प्रयोग बिल्कुल ना करें|
अच्छा वाला हेलमेट का उपयोग करें| ताकि आपकी जिंदगी सलामत रह सके अगर आप सलामत हैं तो आपका परिवार भी सलामत रहेगा| अपने लिए ना सही लेकिन अपने परिवार के लिए अच्छे हेलमेट का प्रयोग करिए चाहे थोड़ी दूर ही जाना हो लेकिन आप हेलमेट जरूर लगाइए|
ट्रैफ़िक पुलिस ने किया हेलमेट वितरण
traffic rules in hindi: दोस्तों कहीं कहीं पर देखा गया है कि ट्रैफिक पुलिस वाले जो आपको ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हैं और आपको हेलमेट लगाने के बारे में सतर्क करते हैं| कहीं-कहीं पर ऐसा भी होता है कि ट्रैफिक पुलिस वाले उनके पुराने हेलमेट तोड़ देते हैं| और उसके बदले उन्हें नए हेलमेट देते हैं जिंदगी सलामत रह सके|
जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन समझाने वाले और उनकी गलतियों का प्लेसमेंट देने वाले सभी उन सभी सिपाहियों कर्मियों को हम नमन करते हैं| और उनके द्वारा हेलमेट्स वितरण से लोगों की जिंदगी बचाने की मैं मदद करने का हम सराहना करते हैं|
लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर सरकार ने जो हेलमेट ना पहनते हैं| अगर वह पकड़े जाते हैं तो उनको ₹500 का फाइन मार देती है|
तो दोस्तों फाइंड से बचने के लिए अगर आप ₹500 का एक हेलमेट खरीदते हैं| जो आपकी जान और आपका चालान दोनों बचाती है| इसलिए आप हेलमेट जरूर लगाएं चालान से भी बचें और जिंदगी जाने से भी बचें|