traffic rules: ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करने पर ट्रैफ़िक पुलिस ने हेलमेट वितरण किया

traffic rules in hindiदोस्तों क्या आप जानते हैं जब आप बाइक चलाते हैं और आप हेलमेट नहीं पहनते हैं तो कितनी बड़ी गलती करते है| हेलमेट आपकी जिंदगी को बचाता है अगर आप बाइक चलाते हुए हेलमेट लगाते हैं तो आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं| तो ऐसे में आपका चालान भी नहीं कट सकता इसलिए आपको हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों अगर आप बाइक चलाते हैं और हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं| तो ऐसे में क्या होता है कि अगर आपके गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया| और आप उसमें घायल हो गए तो जिसकी वजह से आपके सर में चोट आने से आप की मौत भी हो सकती है|

और भी पढ़े…..Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना का जल्द करे आवेदन और उठाएं लाभ

traffic rules: ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करना

दोस्तों कुछ लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका चलाना हो सके और वह पुलिस वालों से बच सके| वह हेलमेट ऐसे होते हैं कि जो एक्सीडेंट के बाद तुरंत टूट जाएं| जिनमें कोई ताकत नहीं होती इसलिए आप लोग ऐसे हेलमेट का प्रयोग बिल्कुल ना करें|

अच्छा वाला हेलमेट का उपयोग करें| ताकि आपकी जिंदगी सलामत रह सके अगर आप सलामत हैं तो आपका परिवार भी सलामत रहेगा| अपने लिए ना सही लेकिन अपने परिवार के लिए अच्छे हेलमेट का प्रयोग करिए चाहे थोड़ी दूर ही जाना हो लेकिन आप हेलमेट जरूर लगाइए|

और भी पढ़े…..Yantra India Limited Online apply 2023 Apprentices 5395 पदों पर भर्ती जल्द करे आवेदन Indian Ordinance Factory

ट्रैफ़िक पुलिस ने किया हेलमेट वितरण

traffic rules in hindi: दोस्तों कहीं कहीं पर देखा गया है कि ट्रैफिक पुलिस वाले जो आपको ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हैं और आपको हेलमेट लगाने के बारे में सतर्क करते हैं| कहीं-कहीं पर ऐसा भी होता है कि ट्रैफिक पुलिस वाले उनके पुराने हेलमेट तोड़ देते हैं| और उसके बदले उन्हें नए हेलमेट देते हैं जिंदगी सलामत रह सके|

जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन समझाने वाले और उनकी गलतियों का प्लेसमेंट देने वाले सभी उन सभी सिपाहियों कर्मियों को हम नमन करते हैं| और उनके द्वारा हेलमेट्स वितरण से लोगों की जिंदगी बचाने की मैं मदद करने का हम सराहना करते हैं|

लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर सरकार ने जो हेलमेट ना पहनते हैं| अगर वह पकड़े जाते हैं तो उनको ₹500 का फाइन मार देती है|

तो दोस्तों फाइंड से बचने के लिए अगर आप ₹500 का एक हेलमेट खरीदते हैं| जो आपकी जान और आपका चालान दोनों बचाती है| इसलिए आप हेलमेट जरूर लगाएं चालान से भी बचें और जिंदगी जाने से भी बचें|

Follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top