What is Digital Marketing: दोस्तों Online marketing से कमाए लाखों रुपए और Digital marketing के जाने आसान तरीके दोस्तों हम कुछ भी खरीदने की कोशिश करते हैं जैसे कि mobile फोन या कोई भी फर्नीचर और कपड़े वगैरह या कोई भी Product ले रहे हैं तो हम इंटरनेट पर जाकर उसके बारे में search करके उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं इंटरनेट हमारे लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है इसी की वजह से मार्केटिंग आज digital मार्केटिंग होती जा रही है |
दोस्तों आज Digital marketing का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए digital मार्केटिंग की जरूरत बढ़ती ही जा रही है | इंडिया में इंटरनेट यूजर्स लगभग 60 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं और ही बढ़ते जा रहे हैं 30 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया न्यूज़र हो चुके है | यही कारण है कि आज के डेट में सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनी ही नहीं बल्कि छोटे छोटे शहर छोटे छोटे बिजनेस मैन यह समझना चाह रहे हैं कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग करते हैं किस तरह से डिजिटल मार्केटिंग को ग्रो करवाते हैं और आज के समय में हर कोई डिजिटल तरिके को अपनाना ही चाहता है |
दोस्तों हम जानते हैं कि दुनिया अब फिजिकल नहीं बल्कि Digital होती जा रही है एक आम आदमी 200 मिनट से जादा मोबाइल रोज चलाता है अगले साल तक यह बढ़ कर 300 मिनट से जादा हो जाएगा पहले क्या होता था कि हमें न्यूज़ की जानकारी जानने के लिए न्यूज़ पेपर हमारे पास आया करते थे तब हम उसे पढ़ते थे तब हमें सारे न्यूज़ की जानकारी प्राप्त होती थी लेकिन अब क्या होता है कि न्यूज़ हमारे डिजिटल तरीके से हमारे मोबाइल हमारे लैपटॉप पर भेज दिए जाते हैं पढ़ लेते हैं |
Digital marketing क्या है ? What is Digital Marketing
Digital marketing क्या है :- दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग क्या है Digital marketing एक ऐसी सुविधा है जो हम कोई भी काम फिजिकली ना करके उन्हें डिजिटली तरीके से करते हैं | दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म ऐसी कंपनियां पड़ी हुई है जो डिजिटली सुविधा उपलब्ध करती है जैसे कि हमें किसी भी product को लेना हो जैसे कि कपड़े, जूते, बुक्स, मोबाइल फोन, चार्जर, इयरफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर कोई भी चीज तो हम अपने मोबाइल या लैपटॉप में उसके बारे में इंटरनेट पर जानेंगे और amazon और Flipkart जैसी प्रोडक्ट को सेलिंग करने वाली कंपनियां जिनसे हम इन प्रोडक्ट को डिजिटल तरीके से मंगा सकते हैं |
दोस्तों आज के समय में बहुत सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध है जिसमें लोग काम कर करके लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो इन सब प्लेटफार्म को जरूर जाने कि कैसे इन प्लेटफार्म पर काम करके हम लाखों कमा सकते हैं |
What is Digital Marketing जाने
Digital marketing :- दोस्तों हम बात करते हैं आज के डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पिछले कुछ सालों में लोगों के शॉपिंग करने के तरीके ही बदल गए अब पहले की तरह मार्केट में जाकर लोग सामान नहीं करते हैं बल्कि आज के समय में लोग इंटरनेट पर ही देखकर online शॉपिंग वेबसाइट पर समान देखते हैं और ऑनलाइन तरीके से सामान को खरीद लेते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है जिसके जरिए कोई भी कंपनी अपने product की मार्केटिंग करती है और अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचा सकती है इसे हम ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं जैसे कि कोई भी कंपनी अपने कोई भी प्रोडक्ट को लॉन्च करती है तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए Ads प्रचार करवाती है |
जिससे लोगों को उस product के बारे में पता चलता है और लोगों को जब वह प्रोडक्ट पसंद आता है तब उस प्रोडक्ट को online तरीके से लोग उसे खरीदते हैं पहले लोगों को बाजार जा कर सामान पसंद करने और खरीदने में ज्यादा समय लगता था | अब उससे ही ज्यादा कम समय में लोग घर बैठे ही इंटरनेट से बहुत ज्यादा सामान की Shopping कर लेते हैं | Digital marketing से केवल ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी समय की बचत मिल रहा है |
online marketing में कौन कौन से काम होते है ?
digital marketing types of services :- दोस्तों ऑनलाइन मार्केटिंग करने के बहुत सारे जरिया है और बहुत सारे तरीके से किए जाते हैं नीचे हम उन्हीं के बारे में बताएंगे | हम ही online business ideas in hindi से करके घर बैठे लाखों रुपया कमा सकते हैं | सबसे पहले बात करते हैं हम Blogging यह ऑनलाइन मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा सुविधाएं |
1- Blogging :- दोस्तों आपको ब्लॉगिंग के जरिए डिजिटल मार्केटिंग करना है तो आपको सबसे पहले एक अपने कंपनी के नाम से ब्लॉग बनाना पड़ेगा | जिसमें आप अपने कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले सर्विस के बारे में बता सकते हैं और जब भी आप के नए नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे तो उसका डिटेल भी आप उस में ऐड करते चले जाएंगे | जिस Product को लोग देखेंगे और पसंद करेंगे तो आपके प्रोडक्ट की खरीद बढ़ेगी इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को ब्लॉग के जरिए बेच सकते हैं |
2- Content marketing :- दोस्तों कंटेंट मार्केटिंग में आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की सारी जानकारी एक कंटेंट के रूप में लिख सकते हैं | आपको यह कंटेंट लिखने के लिए वाकई में बढ़िया ढंग से बनाना होगा जिसमें प्रोडक्ट के डील्स और ऑफर भी बताने होंगे इसमें पढ़ने वाले यूजर को आपकी बातें अच्छी लगेंगे तो आपके व्यापार की लोकप्रियता भी बढ़ेगी और इससे प्रोडक्ट की स्पेलिंग बहुत ज्यादा होगी |
digital marketing types of services
3- Search engine optimization :- दोस्तों अगर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा traffic और या कस्टमर पाना चाहते हैं तो आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है यूज़र को कुछ भी जानकारी जानना होता है तो वह Google का इस्तेमाल करता है और गूगल SEO का उपयोग करके सारी जानकारी को यूजर के सामने प्रस्तुत करता है | अगर आपकी website गूगल सर्च रिजल्ट से उठकर ऊपर आती है तो ज्यादा लोगों को आपके वेबसाइट और आपके व्यापार के बारे में पता चलेगा इसलिए आपकी वेबसाइट google के दिए गए गाइडलाइन SEO के हिसाब से बनानी पड़ेगी ताकि अच्छी खासी ऑर्गेनिक traffic आपके वेबसाइट पर आये |
4- Social media marketing :- दोस्तों अब बात करते हैं सोशल मीडिया मार्केटिंग कि Social media marketing के बारे में कहा जाये तो यह डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है Social media पर इस व्यापार विचारों से न केवल अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकता है बल्कि वह यह भी जान सकता है कि यूजेस उनके प्लान के बारे में क्या बातें करते हैं | सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके बिजनेस को बहुत ही आगे बढ़ा सकता है जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम स्नैपचैट और पिंटरेस्ट जैसी सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करा सकते हैं और बेच सकते हैं |
1- Facebook 2-Twitter 3-Instagram 4-Snapchat 5-Pinterest
इन्ही सोशल मीडिया (Social media) प्लेटफॉर्म के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और बेच सकते हैं |
digital marketing services for business
5- Google AdWords :- दोस्तों अब बात करते हैं गूगल एडवर्ड के बारे में यह भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है गूगल एडवर्ड क्या करता है वह आपके product का ऐड बनाकर वह प्रचार करवाता है दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी आप कोई भी वेबसाइट खोलते हैं तो आप वहां पर बहुत सारे AD विज्ञापन देखते होंगे यह विज्ञापन google के द्वारा ही चढ़ाया जाता है जब आप किसी प्रोडक्ट को देखते हैं अगर आपको वह प्रोडक्ट पसंद आते हैं तो आप उसको परचेंज करते हैं खरीदते हैं |
Google AdWords की मदद से कोई भी व्यापारी अपने product की मार्केटिंग कर सकता है यह एक पैड सर्विस है जिसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ेंगे गूगल आपके प्रोडक्ट का विज्ञापन अच्छी वेबसाइट पर दिखाता है जिससे बहुत सारा organic traffic हो जिससे कि आप अपने जिससे कि आप अपने टारगेट ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट और व्यापार विचार को पहुंचा सकते हैं | Google Ads के द्वारा आप कई तरह के AD विज्ञापन चला सकते हैं | जैसे – text Ads, image Ads, video Ads, pop-up Ads, web Banner Ads, Display Ads आदि |
Read more….. और जाने…….Blog kaise banaye जाने आसान तरीके
youtube marketing for business
6- Youtube channel marketing :- दोस्तों यूट्यूब आज के समय में सबसे बड़ा सर्च इंजन है यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आता है यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को एक वीडियो के द्वारा Promote कर सकते हैं और आपने देखा होगा कि जब भी आप youtube पर वीडियो को देखते हैं तो video देखते ही देखते बीच में एक 2 मिनट का ऐड Ads आ जाता है यह असल में किसी कंपनी के प्रोडक्ट के मार्केटिंग की वीडियो होती है जिसे लोग देखते हैं और आकर्षित होते हैं यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में viwers होते हैं इस वजह से आप अपने Product को हर किसी तक पहुंचा सकते हैं और बता सकते हैं |
7- Email marketing :- दोस्तों ईमेल मार्केटिंग कंपनी ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट की जानकारी भेजते हैं इसके साथ-साथ इसमें प्रोडक्ट की पूरी डील और ऑफर भी उपलब्ध कराया जाता है product के जानकारी के साथ उसका link भी होता है जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी देता है Email marketing के द्वारा आप लाखों ग्राहकों को एक क्लिक मैं ही भेज सकते हैं Digital marketing के लिए यह ईमेल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है |
Digital marketing के क्या क्या फायदे है ?
benefits of using digital marketing: दोस्तों हमने Digital marketing के बारे में ऊपर बहुत ही अच्छी तरीके से बता ही दिया है डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप भी online marketing करना चाहते हैं अगर आप एक Business Man हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट की लांचिंग करते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग से जुड़कर करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा | डिजिटल मार्केटिंग से अधिक ग्राहकों तक कम समय में अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने में मदद मिलती है |
दोस्तों आप Digital marketing के जरिए आप अपने प्रोडक्ट को कम बजट में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सफल हो सकते हैं और Digital तरीके से बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं |
निष्कर्ष :- दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने Digital marketing यानी online marketing के बारे में बहुत ही बेहतर तरीके से आप सभी को बताया है किस तरह से आप Digital मार्केटिंग कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग से अपने product को प्रमोट कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं | अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपनी कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें और यह पोस्ट दूसरों के साथ साझा जरूर करें | धन्यवाद !