aay jati niwas online apply up: (आय, जाति, निवास) दोस्तों aay praman patra up इसके बारे में आप लोग बहुत बेहतर तरीके से पता हैं आय, जाति, निवास कैसे बनाते हैं इसको हम कहां-कहां यूज़ करते हैं इसको बनाने में कितना समय लगता है यह किस तरह से बनाए जाते हैं आज की इस पोस्ट में में इसके बारे में बताऊंगा | इसके बारे में पूरी विस्तार से आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें…. e-district.up.gov.in जाने…..
Income certificate (आय प्रमाण पत्र) :- दोस्तों आय प्रमाण पत्र क्या होता है ? और इसे हम इंग्लिश में Income certificate इनकम सर्टिफिकेट करते हैं अगर आप किसी भी राज्य के हैं तो यह अपने अपने राज्य के राजस्व विभाग के माध्यम से जारी किया जाने वाला दस्तावेज है यह आय प्रमाण पत्र आप की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है जिसकी अवधि 3 वर्ष के लिए वैध होती है और फिर 3 वर्ष के बाद आपको फिर से नवीनीकरण करवाना होगा |
दोस्तों इस आय प्रमाण पत्र को बनवाने के बाद आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं अगर आप स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं बैंक से लोन लेना चाहते हैं राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं या अस्पताल में छूट पाना चाहते हैं विधवा पेंशन बनवाना चाहते हैं तो आपको आय प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है बिना आय प्रमाण पत्र बनवाए आप यह काम नहीं कर सकते हैं इसलिए आय प्रमाण पत्र बहुत ही जरूरी है |
aay praman patra up online बनने में कितना समय लगता है
aay jati niwas online apply up बनने में कितना समय लगता है दोस्तों आपको इस आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट e-district.up.gov.in पर जाना होगा इसके बाद आपको वहां पर e-district लॉगइन करना होगा | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास ई डिस्टिक का यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तब भी आप आय, जाति, निवास बना सकते हैं इसके लिए आपको ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिटीजन लॉगइन (e-sathi) पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करना होगा |
एक नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम लिखना होगा फिर जन्मतिथि लिखनी होगी फिर अपना आवासीय पता लिखना होगा और अपना पिन कोड डालकर जिला को सेलेक्ट करना होगा फिर मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपको अपनी gmail आईडी डाल कर फिर कैप्चा कोड डालकर समित कर होगा समित करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा आपको अपना एक ई डिस्टिक e-sathi का यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हो फिर आप आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हो |
और आपके पास अगर e-district की आईडी है तो आप इस डिस्टिक के द्वारा लॉगिन करके आप अपना आय, जाति, निवास बना सकते हैं आप अपनी आय, जाति, निवास जितनी तारीख को अप्लाई करते हैं उसको बनने के लिए आपको एक 7 से 10 दिन का समय लगता है जो आपके जिला तहसील के SDM और लेखपाल के द्वारा प्रमाणित किया जाता है जो हस्तांतरित होकर आपको मिल जाता है |
Read..more…और जाने…..नए राशन कार्ड कैसे बनाए जाने आसान तरीका
aay jati niwas online बनवाने के लिए क्या क्या कागज़ लगता है
Cast certificate (जाति प्रमाण पत्र) :- जाति प्रमाण पत्र वह प्रमाण पत्र होता है जिससे किसी व्यक्ति विशेष की जाति या वर्ग का सही-सही पता लगाया जा सकता है जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राज्य के जिला तहसील SDM और लेखपाल द्वारा प्रमाणित की जाती है जिसे हम अंग्रेजी में Cast certificate कास्ट सर्टिफिकेट के नाम से जानते हैं | यह जाति प्रमाण पत्र आपको कभी भी स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन लेते समय या सरकारी सुविधा कम शुल्क देह में और नौकरी के लिए आरक्षण की मांग व आयु सीमा की छूट में काम आता है |
Domicile certificate (निवास प्रमाण पत्र) :- दोस्तों यह निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो प्रत्येक व्यक्तियों को एक स्थायी निवासी होने की पुष्टि करता है और इसके द्वारा उस व्यक्ति के बताए गए पते दस्तावेजों के द्वारा प्रमाणित किया जाता है कि वह जिस स्थान पर रह रहा है अर्थात उस स्थान का निवासी है | यह प्रमाण पत्र बनवाए गए समय से 3 वर्ष तक वैध रहता है |
aay jati niwas बनवाने के लिए क्या क्या कागज़ लगता है– दोस्तों यह सब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की आवश्यकता होगी इसके बाद आपको पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी की आवश्यकता होगी | इसके बाद आपको एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र भरना होगा और अगर आप निवास प्रमाण पत्र में अपना निवास स्थान बदलना चाहते हैं तो आपको प्रतिलिपि परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी देनी होगी जिसके द्वारा आप का वर्तमान स्थायी पता चेंज कर दिया जाएगा इस तरह से आप निवास प्रमाण पत्र भी बना सकते हैं |
aay jati niwas online apply को कैसे चेक करे
aay jati niwas online apply kaise kare को कैसे चेक करे– दोस्तों अगर आपने आय जाति निवास बनाने के लिए अप्लाई किया है तो आप जानना चाहते हैं कि यह बन चुका है या अभी नहीं बना है यह जानने के लिए आपको सबसे पहले e-district की आईडी या e-sathi की आईडी को ओपन कर लेना होगा ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले status tracking पर क्लीक करना होगा क्लीक करने के बाद आपको अपना आवेदन संख्या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपको submit करना होगा थोड़ी ही दे में आपको पता चल जाये गा कि आपका प्रमाण पत्र अभी बन चूका है या नहीं अगर आपका प्रमाण पत्र की जाँच चल रही होगी तो SDM या लेखपाल को अग्रेशित कर दिया गया होगा |
अगर आपका आय, जाति, निवास का प्रमाण पत्र बन चुका होता है तो आपको status tracking स्टेटस ट्रैकिंग में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को डालने के बाद वहां पर लिख कर आएगा कि आपका प्रमाण पत्र हस्तांतरित कर दिया गया है इसका मतलब यह है कि आप का प्रमाण पत्र बन चुका है अब आप इनबॉक्स में जाकर उसे निकाल सकते हैं |
निष्कर्ष :- दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने aay praman patra up आय जाति निवास को किस तरह से बनाया जाता है और यह कहां-कहां काम आते हैं इसमें क्या क्या कागज पत्र लगता है इसको बनने में कितना समय लगता है इसके बारे में बताया है अगर यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आता है तो एक दूसरे के साथ साझा जरूर करें और अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें | धन्यवाद !