Android 13 update का बड़ा धमाका जो आपके एंड्राइड! फीचर और प्राइवेसी को बना देगा बेहतर जाने

Android 13 update: दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं एंड्राइड 13 वर्जन beta-2 लॉन्च हो चुका है इसके नए फीचर यूजर एक्सपीरियंस और प्राइवेसी को बेहतर बनाया गया है इसमें क्या-क्या खूबियां है, इसके क्या क्या फीचर है, एंड्राइड 13 beta2 किस तरह से काम करता है, इसके नए फीचर क्या है, क्या मेरे फ़ोन को Android 13 मिलेगा, एंड्राइड 12 और एंड्राइड 13 में क्या अंतर है, आज की इस पोस्ट में हम सब इसी के बारे में बताएंगे अगर इस पोस्ट के बारे जादा जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़ें……..

What is Android 13 called एंड्रॉइड 13 को क्या कहा जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों Android का मजा आप लोगों में से काफी लोग उठा रहे होंगे आप लोगों के पास हो सकता है Android 10 होगा Android 11 होगा या  Android 12 होगा तो आज हम इस पोस्ट में Android 13 की बात करेंगे | क्या-क्या नए फीचर्स गूगल ने हमें एंड्राइड 13 में दे दिए हैं आप इसको कैसे अपने मोबाइल फोन में install कर सकते हैं |

 Android क्या होता है : मैं आपको बताने वाला हूं कि Android क्या होता है और क्या क्या नए फीचर आए हैं इस एंड्राइड में आपको सुंदर चीजें मिलेंगे काफी अच्छा नए नए अपडेट गूगल ने कर दिए हैं दोस्तों हम बात करते हैं सबसे पहले Android की एंड्रॉयड अपने उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही सस्ते दाम पर बहुत ही अच्छा रिलायबल स्मार्टफोन सर्विस प्रदान करता है और एंड्रॉयड वॉइस वाला स्मार्टफोन आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है |

android ऑपरेटिंग सिस्टम है जो रेनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है इसको गूगल के द्वारा बनाया गया है इस एंड्राइड का उपयोग टच स्क्रीन मोबाइल के लिए किया गया है जिसे हम आज कल स्मार्टफोन भी कहते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सब कुछ टच पर आधारित है जैसे वर्चुअल कीबोर्ड सेटिंग टाइपिंग टचिंग और भी बहुत कुछ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस समय सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया और ऑपरेटिंग सिस्टम को और बेहतर बना  दिया गया है |

दोस्तों अंड्रॉइड को यूज करना बेहद आसान है इसके इंटरफ़ेस को बहुत हाथ तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि हर एक का यूज़र इसे आसानी से प्रयोग कर सकें | गूगल अपने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को समय-समय पर सुधारता रहता है और उसमें समय समय के साथ नए-नए फीचर को भी जोड़ता रहता है इसके बाद हार्डवेयर कंपनी जो मोबाइल का हार्डवेयर बनाती हैं उदाहरण के तौर पर Micromax,  MI,  Motorola,  Samsung,  HTC ये लोग Android operating system के latest version को अपने मोबाइल पर डाल कर लोगों को मोबाइल सेल करते है या बेचते हैं |

Whats new in Android 13 Android 13 update में नया क्या है

Android 13 update list : दोस्तों हम बात करते हैं एंड्रॉयड तेरा की तो अंडर 13 में कौन-कौन से नए फीचर लांच किए गए हैं और इसके प्राइवेसी में कौन से बदलाव किये गए हैं | चलिए हम शुरुआत करते हैं एंड्रॉयड 13 के फीचर की तो मोबाइल फोन के ऊपर से जब हम नीचे की तरफ खींचते हैं तो जो ऊपर साइड बार में फीचर खुलकर आता है यहां पर हमें कुछ नए-नए टॉगल  मिल गए हैं शो मोड का एक टेबल आ गया है आप उससे जब चाहे तब ऑन ऑफ कर सकते हैं उसके बाद आपको यहां पर एक कलर करेक्शन का टॉगल मिल गया है उसे आप यूज कर सकते है उसके अलावा एक डेडीकेटेड टॉगल है बिल्कुल आज के समय में आप जानते ही हैं कि कितने QR CODE को हम SCAN करते हैं | और हमें बार-बार गूगल लेंस को ओपन करना पड़ता है तब हम स्कैन कर पाते हैं तो इस फीचर में आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना है आपको सिर्फ ऊपर के साइड बार को नीचे की तरफ खींचना है और फिर क्यूआर स्केनर को चालू कर देना चालू करने के बाद आप बार कोड को स्कैन कर सकते हैं और फिर सारी डिटेल जानकारी को ले सकते हैं |

दोस्तों और ही बहुत बेहतर ढंग का फीचर यह लगा मुझे कि जब आप किसी भी एप्लीकेशन के द्वारा जैसे youtube या hotstar या कोई भी एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी चीज को देखते रहते हैं काम करते रहते हैं तो दूसरा काम नहीं कर पाते हैं अब दोस्तों आप उस काम को करते हुए जैसे यूट्यूब को चलाते हुए आप उसे Hide कर सकते हैं और दूसरा काम भी कर सकते हैं इस तरह का फीचर इसमें दिया गया है | और दोस्तों आपको इसमें एक बेहतर फीचर लुक देखने को मिलेगा जब भी आप अपना थीम चेंज करेंगे उस टीम के हिसाब से आपको इस एप्लीकेशन का भी कलर डेकोरेशन चेंज हो जाएगा यानी सेम मैच करने लगेगा |

Privacy : दोस्तों अब बात करें इसकी प्राइवेसी की तो अभी तक देख लो को यही मिला था कि इसकी privacy मान लीजिए कि आप किसी ऐप को ओपन करते हैं आपको वहां कुछ प्रोफाइल पिक्चर को लगाना है अगर आपको कोई फोटो अपलोड करनी है आपको एक ही बार में परमिशन लेनी पड़ती थी कि आपके फोटो को एक्सेस कर सकती है या नहीं अब यह ऑप्शन हो गया है कि आप जितने फोटो को जितनी मीडिया को सिलेक्ट करते हैं सिर्फ इतनी ही परमिशन जाती है उस ऐप को प्राइवेसी के लिए कि उस फोटो को वह एक्सेस कर पाता है कि नहीं |

निष्कर्ष :  आज की पोस्ट में मैं Android 13 के बारे में बताया हूं एंड्राइड तेरे के क्या-क्या नए नए फीचर लांच किए गए हैं उन सभी के बारे में बताया हूं अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें | धन्यवाद!

और जाने

Follow on Google news

Leave a Comment