Best Hosting Service अपने website व्यवसाय के लिए कौन सा सही हो सकता जानें

Best Hosting Service: दोस्तो आप एक छोटी व्यावसायिक वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो या आपके पास एक स्थापित कंपनी हो जिसके लिए Best Hosting Service की आवश्यकता हो, और आप यह सोच रहे होंगे कि कौन सी होस्टिंग लेना सबसे अच्छा होगा| जिस होस्टिंग में file storage space, file backup, bandwidth, security, backups, और भी अन्य कार्य सेवाएं उपलब्ध हो जिसमें हम आसानी से कोई भी परिवर्तन कर सकें । यदि आप वेब होस्टिंग सेवाओं की दुनिया में नए हैं, तो डरें नहीं दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आपके बिजनेस और आपके व्यवसाय के लिए कम लागत से लेकर सुविधाओं तक व प्रदर्शन और सुरक्षा उपायों तक हम बताएंगे कि कौन सी वेब होस्टिंग आपको सबसे बेहतर पड़ेगी नीचे इसके बारे में विस्तार से दिया गया है पढ़े…….

वेब होस्टिंग क्या है? (Best Hosting Service)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

hosting services for websites: दोस्तों वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो ऑनलाइन तरीके से आपको वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है|और यह वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट के सभी फाइल और सभी डाटा को स्टोर करके अपने होस्टिंग पर रखता है जब भी आप किसी भी स्थान, शहर, देश से आप इस वेबसाइट को सर्च करते हैं तो यह होस्टिंग आपको सर्वर के माध्यम से इस वेबसाइट की सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराती है|आपको यह वेब होस्टिंग खरीदना पड़ता है और इस होस्टिंग को खरीदने के लिए अधिकांश होस्टिंग कंपनियां मासिक शुल्क पर आपको अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं।

what is web hosting: दोस्तों कोई भी वेबसाइट हो अगर आप इंटरनेट ऑनलाइन सेवा के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक वेबसाइट और एक वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है|इसी होस्टिंग के जरिए जब भी आपका कोई व्यवसायिक ग्राहक आप की वेबसाइट को गूगल सर्च करता है तो सर्वर के माध्यम से आपके होस्टिंग पर रखा गया आपका सारा डाटा सभी फाइल्स उस व्यक्ति को दिखाया जाता है। इसके लिए इंटरनेट पर एक स्थान की आवश्यकता होती है, जिसे आमतौर पर वेब-सर्वर कहा जाता है। जब आप एक होस्टिंग कंपनी के साथ साइन अप करते हैं, तो वे आपको अपनी वेबसाइट की सभी फाइल्स और सारा डाटा को इंटरनेट पर डालने के लिए आवश्यक स्थान और संसाधन प्रदान करते हैं जिसे हम वेब होस्टिंग कहते हैं|

वेब होस्टिंग सेवा कौन सी सही है खरीदे और जाने ?

दोस्तों वेब होस्टिंग चार प्रकार की होती हैं

1- Shared Hosting

2- VPS Hosting

3- Cloud Hosting

4- Dedicated server hosting

Web hosting services : दोस्तों अब आपको समझ में नहीं आ रहा होगा कि इन चार वेब होस्टिंग में से हम कौन सी वेब होस्टिंग ले कौन सी वेब होस्टिंग हमारे लिए सबसे अच्छी रहेगी|सही होस्टिंग सेवा खोजने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अगर आप कम पैसे में एक अच्छी वेब होस्टिंग Best Hosting Service लेना चाहते हैं और वेब होस्टिंग में क्या-क्या देखना बहुत जरूरी होता है अगर आप जानना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से दिया गया है पढ़ें……

और भी जाने……..website kaise banaen लाखो कमाए जाने आसन तरीका

आपको किस प्रकार की होस्टिंग सेवा की आवश्यकता है?

आपको कितना खर्च करना है?

क्या आपके पास एक अच्छी होस्टिंग की आवश्यकताएं हैं?

क्या आप कोई भी डेटा खोने का रिस्क उठा सकते हैं?

क्या होस्टिंग कम्पनी आपकी डेटा सुरक्षा कर सकती है?

Best Web hosting services अपने व्यवसाय के लिए कौन सा सही हो सकता जानें ? Best Hosting Service

Best Hosting Service Shared Hosting : शेयर होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो एक कंप्यूटर पर कई वेबसाइटों को होस्ट करती है आप इस शेयर होस्टिंग के माध्यम से आप कई वेबसाइटों को इसके सर्वर से जोड़ सकते हैं और उससे चला सकते हैं यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपके शेयर होस्टिंग के सर्वर पर जितनी ज्यादा वेबसाइट जुड़ी रहेंगी|उतना ही जादा उस सर्वर पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और सर्वर धीमा चलने लगेंगे|अगर आप एक ब्लॉगर से और आप इस शेयर होस्टिंग के माध्यम से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या आपके पास एक छोटी व्यवसायिक वेबसाइट है जिससे आप इस होस्टिंग के माध्यम से चलाना चाहते हैं तो सबसे कम बजट का यह शेयर होस्टिंग है आप इसे ले सकते हैं और यह आपके वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा रहेगा|

VPS Hosting : VPS होस्टिंग एक बहुत बड़े व्यवसायों के लिए या तेज सर्वर संसाधन की आवश्यकता वाले लोगों के लिए ज्यादा स्पीड सर्वर website के लिए VPS होस्टिंग समाधान प्रदान करता है। इस प्रकार की होस्टिंग के साथ, आपके लिए एक virtual private server बनाया जाता है और आपको अपने सर्वर के ऑपरेटिंग सिस्टम और रूट-लेवल एडमिनिस्ट्रेशन की पूरी एक्सेस दी जाती है। दोस्तों VPS होस्टिंग की बात करें तो यह Shared Hosting से भी ज्यादा महंगा पड़ जाता है VPS होस्टिंग के सर्वर के उपयोग करने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी बढ़ जाती है|यदि इस होस्टिंग के जरिए आप कई वेबसाइटों को जोड़कर चला सकते हैं| अगर आप कुछ पैसा खर्चा कर सकते हैं तो एक अच्छी स्पीड के लिए और अच्छा सर्वर रिस्पांस के लिए आप लोग इस VPS Hosting सर्वर को ले सकते हैं| 

Cloud Hosting : क्लाउड होस्टिंग एक ऐसी होस्टिंग है जो क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा के माध्यम से जिसमें आप अनेको वेबसाइटों को जोड़ सकते हैं| इस होस्टिंग में आपको हाई स्पीड का सर्वर प्रोवाइड करवाया जाता है तथा आपकी व्यावसायिक वेबसाइट एक वर्चुअल सर्वर पर होस्ट की जाती है|यह होस्टिंग आपके सभी फाइल सभी डाटा को स्टोर करके रखता है और आपको हाई सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाता है।क्लाउड होस्टिंग एक सबसे महंगा बेव होस्टिंग है अगर आप ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते हैं और इस क्लाउड होस्टिंग को लेना चाहते हैं तो ताकि आपके वेबसाइट पर कोई सर्वर का प्रभाव व प्रॉब्लम ना आए तो इस लिए यह क्लाउड होस्टिंग आपके लिए सबसे अच्छा पड़ेगा आप इस Best Hosting Service क्लाउड होस्टिंग को ले सकते हैं|

Dedicated server hosting : दोस्तों डेडीकेटेड सर्वर होस्टिंग की बात करें तो यह होस्टिंग सबसे महंगी और सबसे हाईएस्ट होस्टिंग होती है|इस होस्टिंग में आपके कंप्यूटर में खुद का सर्वर दिया जाता है यह होस्टिंग आपके व्यवसाय के सारी जरूरतों को पूरा करती है इस होस्टिंग का उपयोग बड़ी-बड़ी वेबसाइटों के लिए किया जाता है|डेडीकेटेड होस्टिंग सर्वर उन लोगों के लिए जरूरी होता है जिनके पास मल्टीपल वेबसाइट होती हैं और उनकी वेबसाइट पर जादा से जादा ट्रैफिक आता है जिससे सर्वर की स्पीड डाउन होने की संभावना होती है वह इस वेब होस्टिंग को ले सकते हैं|यह डेडीकेटेड होस्टिंग सबसे महंगी होस्टिंग होती है जो आपके वेबसाइट के लिए हाई सिक्योरिटी प्रवाइड करवाती है इस होस्टिंग की वजह से आपकी कोई भी डाटा चोरी होने या आपकी कोई भी फाइल करप्ट होने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस वजह से आप इस वेब Best Hosting Service को ले सकते हैं|

List of web hosting companies

1- hostinger

2- GoDaddy

3- Blue Host

4- interserver

5- A2 Hosting

निष्कर्ष:

दोस्तों इस पोस्ट के बारे में अगर और ज्यादा जानना चाहते हैं या कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं अगर यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आई हो तो आप अपनी कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें| धन्यवाद!

Read more….और जाने……

follow on Google news

Leave a Comment