Tuesday, March 28, 2023
HomeBollywood फ़िल्मी सफरनामाBollywood अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना (मुजफ्फर नगर) पहुंचे और करोड़ों...

Bollywood अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना (मुजफ्फर नगर) पहुंचे और करोड़ों की पुश्तैनी जमीनें अपने भाइयों के नाम पर कर दी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी करोड़ों की पुश्तैनी जमीनें अपने भाइयों के नाम पर कर दी

nawazuddin siddiqui family: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गांव बुढ़ाना (मुजफ्फर नगर) पहुंचे और करोड़ों की पुश्तैनी जमीनें अपने भाइयों के नाम पर कर दी. 

बुढ़ाना रजिस्टार ऑफिस में उन्होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा किया. एक्टर ने करोड़ों की संपत्ति को अपने तीन भाइयों के नाम कर दी, जिसमें जमीन, दुकान और मकान की वसीयत शामिल है.  बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लिए संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं रखा है|

नाम भी नवाज़ है और अल्लाह पर इन्हे बहुत नवाज़ा भी है|

और भी पढ़े…..Sidharth malhotra and Kiara advani wedding सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी कब और कहा जाने कौन कौन होंगे शामिल

Bollywood अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूरा जीवन संघर्ष जाने

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में हुआ था| यह अपने माता-पिता और एक छोटा भाइ शमास नवाब सिद्दीकी के साथ रहते थे| इसके बाद 2009 में इनकी शादी हो गई इनके पत्नी का नाम आलिया सिद्दीकी है| और इनकी एक बेटी भी है शोरा सिद्दीकी

bollywood-actor-nawazuddin-siddiqui-biograpy.webp

इनके छोटे भाई शमास नवाब सिद्दीकी मुंबई में रहते थे और यह छोटे भाई के साथ मुंबई में आकर रहने लगे| और वहीं से इनका संघर्ष स्टार्ट हुआ|

काफी लंबी कहानी रही है बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी  की असल जिन्दगी 

कहानी इन्होंने जितनी स्ट्रगल फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए किया है उससे कहीं ज्यादा स्ट्रगल इन्होंने अपनी असल जिंदगी में किया है| कई सालों तक इन्होंने मुंबई में स्ट्रगल किया इसके बाद सन् 1999 में आमिर खान की फिल्म सरफरोश में एक छोटा सा रोल का किरदार निभाने को मिला| 

और भी पढ़े….Pathan movie full collection पठान मूवी तोड़ दिया है बाहुबली 2 का रिकॉर्ड पूरा कलेक्शन जाने

यहां से हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  की फिल्मी दुनिया की शुरुआत कई सालों तक यह संघर्ष चलता रहा इसके बाद एक फिल्म आई सन् 2015 में mountain the Majhi इस फिल्म में दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले  नवाजुद्दीन सिद्दीकी रातों-रात स्टार बन गए| फिल्मों में काम तो यह काफी दिनों से कर रहे थे लेकिन फिल्मों में अगर पहचान मिली तो वह mountain the Majhi फिल्म से मिली| इसके बाद इनको कई फिल्मों का ऑफर आने लगे और वहीं से यह बहुत ही बड़े स्टार बन चुके हैं|

Follow on Google news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments