credit card policy: क्रेडिट कार्ड करते हैं यूज तो हो जाएं सावधान नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

credit card policy terms and conditions: दोस्तों पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का क्रेज बहुत ही बड़ा है| और आप अपना ज्यादातर बैंक का काम ऑनलाइन ही करते हैं| credit card का विचलन पिछले कई वर्षों में बहुत ही ज्यादा बड़ा है और यह बहुत आसान भी है| अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद और शॉपिंग करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस का ध्यान आपको खुद ही रखना होगा|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और भी पढ़े……new Business कम लागत में शुरू करें जाने 5 नये बिजनेस आइडिया

क्रेडिट कार्ड से कट सकता है पैसा जाने

अगर आप जरा सा भी लापरवाही बरसते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है|चलिए जानते हैं कैसे जब आपके क्रेडिट कार्ड का बिल आता है तो उसमें सबसे ऊपरवदो बाते लिखा होता है पहला टोटल डीव याकि पुरा बकाया और दुसरा मीनिमम् डीव याकि न्यूतम बकाया|

अब आपको लगता है कि जो इसमें मिनिमम ड्यू दिया हुआ है हम उसका पेमेंट कर देते हैं तो हम सुरक्षित हो गए| लेकिन यहीं पर आप गलती कर देते हैं जैसे ही आप न्यूनतम डीव का बकाया पे करते हैं|तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां जो आपके टोटल बकाया अमाउंट का ब्याज इंट्रेंस जोड़ना चालू कर देती हैं|

तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां जो आपके टोटल बकाया अमाउंट का ब्याज इंट्रेंस जोड़ना चालू कर देती हैं|कभी-कभी क्या होता है कि आपके टोटल ड्यू अमाउंट का जो एंट्रेंस होता है उस पर लेट पेमेंट भी काटना चालू कर देते हैं|

जब आप कोई सामान खरीदने क्रेडिट कार्ड से जाते हैं| तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको नोकास्ट EMI का भी वादा करती है|लेकिन ऐसा नहीं है वह अपना चार्ज वसूल कर रही है|

और भी पढ़े….what is insurance policy बीमा क्या है और types of insurance policy बीमा की विशेषताएं

अब आपको यह लग रहा होगा कि credit card कंपनी वालों ने तो आपको यह बताया ही नहीं लेकिन जब आप क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो आपको एक फॉर्म भरने के लिए दिया जाता है जिसमें बहुत सारे टर्म एंड कंडीशन कंपनी की पॉलिसी होती है|

और वही पर टर्म एंड कंडीशन में कहीं पर छोटा सा लिखा होता है जहां पर आपको यह सब चार्ज देना होता है|और जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से बैलेंस की कटौती को जानते हैं और कंपनी वालों से पूछते हैं तो कंपनी वाले वही टर्म एंड कंडीशन आपको दिखा देते हैं|

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं या कोई कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड का ऑफर देती है| अगर आप शॉपिंग करेंगे आप इतने का यह चीज खरीदेंगे| तो आपको इतने रिवॉर्ड पॉइंट किए जाएंगे|और आपको यह बिल्कुल नहीं बताया जाता है कि आप इसको रिडीम कैसे करोगे| मतलब आप वह रिवॉर्ड पॉइंट को हासिल कैसे करेंगे| और आप यही सोचते हैं कि रीवार्ड प्वाइंट का मतलब होता है कि उसका मुझे पैसा दिया जाएगा| लेकिन ऐसा होता बिल्कुल नहीं है| 

और भी पढ़े…..auto insurance quotes online कार/बाइक इन्शुरन्स price list इन्शुरन्स करवाना क्यों जरूरी है जाने

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले terms and conditions जरूर पढ़े

क्रेडिट कार्ड कंपनियां या बैंक जो क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवाते हैं वह आपको हमेशा ऑफर देंगे कि हमारे यहां आपको निशुल्क क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा| क्रेडिट कार्ड कंपनियां यह भी ऑफर करती है कि जो आपके पास मौजूदा क्रेडिट कार्ड है हम उससे सिल्वर क्रेडिट कार्ड या गोल्ड क्रेडिट कार्ड में कन्वर्ट कर देते हैं| यह ऑफर आपको फ्री में दिया जाता है लेकिन वह क्या करती है कि बाद में आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे को काट लेती है|

कभी-कभी क्या होता है कि credit card companies आपको एक मैसेज देती है| जिसमें लिखा होता है कि आपके क्रेडिट कार्ड का बढ़ा दिया जा रहा है|और आप बहुत खुश हो जाते हैं कि हमारे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ गई है अब तक एक प्रटिकुलर लिमिट थी जिसमें हम इतने तक ही इस क्रेडिट कार्ड को यूज कर पाते थे|

लेकिन अब आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ जाने के बाद और ज्यादा हम अपने क्रेडिट कार्ड को यूज़ कर पाएंगे लेकिन अब यह भी फ्री नहीं रहेगा| जैसे ही आपके credit card की लिमिट बढ़ती है वैसे ही आपके एनुअल चार्ज कटने शुरू हो जाते हैं|

जोकि क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको कभी बताती नहीं है इसलिए आप कभी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उनके terms and conditions को अच्छी तरह से पढ़ ले और जान लें तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें|

Follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top