what is cryptocurrency और उसके क्या क्या फायदे और नुकसान हैं जाने cryptocurrency kya hai

cryptocurrency kya hai : दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो यह करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जो ऑनलाइन तरीके से लेनदेन में काम आती है | क्रिप्टो करेंसी क्या है ? इसके क्या क्या फायदे हैं ? और यह किस तरह से काम करती है ? इसे हम किस तरह से यूज कर सकते हैं ? इन सभी चीजों के बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे और क्रिप्टोकरेंसी को विस्तार से जानने के लिए नीचे ध्यानपूर्वक पढ़ें………

क्रिप्टो करेंसी क्या है ? (cryptocurrency kya hai)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

what is cryptocurrency : इस तेजी से आगे बढ़ते digital वर्ल्ड में currency ने भी अपना डिजिटल रूप ले लिया है और इस digital currency को ही हम cryptocurrency कहते हैं |
जैसे- कि Bitcoin जिसका नाम आपने बहुत बार सुना होगा क्रिप्टो करेंसी एक virtual currency है जिसे 2009 में लांच किया गया था और लोगों से रूबरू करवाया गया | और पहले crypto currency most popular bitcoin ही थी Crypto currency कोई असली सिक्के (coin) और नोट जैसी नहीं होती है |

दोस्तों यानी कि इस करेंसी को हम रुपयों की तरह या नोट की तरह हाथ में नहीं ले सकते है और ना ही हम इसे अपनी जेब में रख सकते हैं यह हमारे digital wallet में सेव रहती है इसलिए आप इसे online currency भी कह सकते हैं | क्योंकि यह सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही खर्च की जा सकती है बिटकॉइन (bitcoin) से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के थ्रू होता है वैसे दोस्तों आप लोग जानते ही हैं कि हमारे Indian rupee या इसी तरह अमेरिकी व यूरोपी डॉलर जैसे अन्य countries currency के ऊपर government का पूरा कंट्रोल होता है |

इसे भी पढ़े….Axis mutual fund में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम जाने और कमायें लाखों रुपये

लेकिन bitcoin जैसे cryptocurrency पर ऐसा कोई भी कंट्रोल नहीं होता है इस वर्चुअल करेंसी पर गवर्नमेंट authority जैसे कि central bank किसी भी देश और एजेंसी का कोई भी कंट्रोल नहीं होता है | यानी कि बिटकॉइन traditional banking system को follow नहीं करता है बल्कि कंप्यूटर wallet से दूसरे wallet तक ट्रांसफर होता रहता है ऐसा नहीं है कि केवल बिटकॉइन एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी है |

crypto currency की value और वह कौन कौन सी होती है

cryptocurrency in hindi : दोस्तों बल्कि ऐसी 5000 से भी ज्यादा अलग-अलग क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं और कुछ पापुलर क्रिप्टो करेंसी है ethereum, Ripple, litecoin, Libra, tether इनमें आप कोई भी इन्वेस्ट कर सकते हैं | और bitcoin की तरह ही इन्हें आसानी से खरीदा और बेचा जा सकते हैं हां यह बात अलग है कि फिलहाल सबसे ज्यादा पॉपुलर crypto currency बिटकॉइन हीं है और यह कितनी popular currency है इसका अंदाजा इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया की बहुत सी कंपनी बिटकॉइन payment accept करने लगी है |

why use cryptocurrency : दोस्तों ऐसे में ही बिटकॉइन को यूज करके shopping, trading, food delivery, traveling सब कुछ किया जा सकता है | cryptocurrency in India में धीरे-धीरे ही सही लेकिन bitcoin payment का पॉपुलर फॉर्म बनते ही जा रही है इंडिया में क्रिप्टोकरंसी का slow speed का एक रीजन illegal होना भी था क्योंकि क्रिप्टोकरंसी को RBI के द्वारा रोक दिया गया था | (cryptocurrency was banned by RBI) लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस Ban को हटा दिया है यानी कि अब इंडिया में क्रिप्टोकरंसी का यूज करना legal हो गया है और इसलिए India में भी cryptocurrency users की संख्या बढ़ने लगी है |

इसे भी पढ़े….How To Start Real Estate Business in Hindi रियल एस्टेट बिज़नेस क्या है 2022

cryptocurrency kya hai (cryptocurrency market in India) जाने

crypto kya hai : इंडिया में भी बाकी देशों के जैसे bitcoin currency का तेजी से पापुलर नहीं होने का दूसरा important region यह है कि हमारा कांसेप्ट है कि इन्वेस्टमेंट करना हो तो जैसे की FD, mutual funds, share market, gold में ही करना चाहिए | जो गलत तो नहीं है मगर नए जमाने के हिसाब से नई currency में इन्वेस्ट करने के अपने अलग ही फायदे होते हैं जैसे- कि इसने आप आसानी से और फटाफट quick transactions कर सकते हैं व crypto currency exchange आसानी से कर सकते हैं | इससे cryptocurrency international transactions चुटकियों में पूरा किया जा सकता है आपको ना के बराबर ट्रांजैक्शन की फीस देनी होती है इसमें कोई middleman भी नहीं होता है इसलिए cryptocurrency transactions ज्यादा secure और confidential होते हैं |

अब बताइए है ना bitcoin एक फायदे मन investment और बिटकॉइन कोई नया concept तो है नहीं Facebook, Paypal, Amazon, Walmart जैसी बड़ी बड़ी company की तो crypto currency का यूज करती हैं और तो और Elon Musk आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं व Jack Dorsey, Mike Tyson और Kanye west जैसे बड़े-बड़े लोग crypto currency को यूज करते हैं | USA, china, Japan, Romania, Spain जैसे देशों में crypto currency users की संख्या सबसे ज्यादा है |

अब इतना जान लेने के बाद हो सकता है कि अब आप भी bitcoin में investing करने के बारे में सोच रहे तो आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी को use करना भी बहुत ही आसान होता है | मतलब यह है कि कोई भी coin switch bitcoin trending exchange india एप्लीकेशन को use करके एक आप एक क्लिक में bitcoin को invest कर सकते हैं और इसे buy और sell कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े…..How to earn money online ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 आसान तरीके

what is cryptocurrency in Hindi marketing use कैसे करे

cryptocurrency market : यह आपको उतना ही आसान लगेगा जितना कि Amazon से आप कोई भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं इस app की पूरी दुनिया में millions users है लेकिन आपके मन में यह सवाल आ सकता है bitcoin तो महंगा होगा ऐसे में मैं कैसे इसे खरीद सकता हूं तो दोस्तों अच्छी बात यह है कि भले ही एक बिटकॉइन का price अभी 32 लाख रुपए या लगातार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इस application का यूज करके आप सिर्फ ₹100 से अपना investment शुरु कर सकते हैं और इसमें आपको कोई transaction फीस भी नहीं देनी होगी यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए bitcoin का प्राइस तेजी से बदलता रहता है इसके demand के अकॉर्डिंग इसके price में लगातार चढ़ा होते रहते है |

cryptocurrency kya hai coinswitch Kuber में यूज करें

coinswitch Kuber : application आपको play store से मिल जाएगा आप वहां पर जाकर उसे download कर सकते हैं और इसके बाद आप sign up कर सकते हैं sign up करते ही आपको ₹50 रूपये bitcoin दिया जाएगा | अगर इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ share करते हैं refer करते हैं तो आपको ₹50 bitcoins फिर दिया जाएगा इसमें साइन अप करना बहुत ही आसान है | इसमें सबसे पहले आपको अपना mobile number डालना होगा और OTP का यूज करके अपने process को आगे बढ़ाना होगा इसके बाद आपको 4 अंकों का PIN सेट करना होगा |

अगले स्टेप में आपको KYC करना होगा जिसके बाद आप investing शुरू कर सकते हैं kyc के लिए आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम, date of birth, email id डालनी होगी और ईमेल आईडी पर रिसीव होने वाले OTP से वेरिफिकेशन करना होगा | इसके बाद आपको अगले स्टेप में पैन कार्ड verification करना होगा जिसके लिए national identity वेरीफाइड करने के लिए आपको अपना Aadhar card या passport या voter ID किसी को यूज कर सकते हैं |

इसके बाद आपको एक selfie क्लिक करना इस process को पूरा करना है आपका bank account डिटेल को डालना होगा जिससे आप इस digital currency को खरीद ओर बेच सकते हैं इसके बाद आपको इस application के wallet में जाना होगा और वहां पर पैसे को add करना होगा फिर उसके बाद उस पैसे से आप कोई भी bitcoin या कोई भी currency खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं |

coinswitch Kuber DOWNLOAd

cryptocurrency से क्या फायदे और नुकसान हैं जाने

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि cryptocurrency को अगर आप use करना चाहते हैं तो आपको यह याद रखना होगा profit तो बहुत मिलता सकता है लेकिन इसमें risk भी high होता है इसलिए कोई भी crypto currency खरीदने से पहले उस पर थोड़ी research जरूर कर लेना चाहिए ताकि आपको पता चल जाए कि उस क्रिप्टो करेंसी कल लास्ट हफ्ते में परफॉर्मेंस कैसा रहा है इससे उस currency से होने वाले profit में उतार-चढ़ाव का अंदाजा हो जाएगा ताकि आपके investment में लोड कम और हाई प्रॉफिट हो सके future में क्रिप्टो करेंसी भारत में कितना ज्यादा फैलेगी इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है और इस currency से हम क्या क्या खरीदेंगे हमारे फ्यूचर में ही पता चल पाएगा अगर आप समझदारी से इसे यूज करना चाहते हैं तो प्रॉफिट पा सकते हैं |

crypto kya hai फायदे और नुकसान

दोस्तों शुद्ध भाषा में कहा जाए तो यह crypto currency या bitcoin को अगर आप लेना चाहते हैं तो जरूर दें इसमें profit बहुत ज्यादा है और जितना ज्यादा प्रॉफिट है उतना ही ज्यादा इसमें risk भी है बहुत बड़े-बड़े experts बड़े-बड़े लोग इस बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी में invest करते हैं और उसका profit लेते हैं और उनका कहना है कि कभी-कभी इसमें लाभ भी होता है तो कभी-कभी इसमें हानि भी होता है तो यह सोचकर अगर आप इससे मैं इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं तो यह आपके लिए गलत होगा अगर आपको यह सही लग रहा है आप risk लेने के लिए तैयार है तो आप इसमें invest कर सकते हैं अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद ही इस cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट करिएगा |

Read more…..और भी जाने……

निष्कर्ष : दोस्तों आज की इस पोस्ट में cryptocurrency kya hai, how to use crypto currency, क्रिप्टो करेंसी क्या है, क्रिप्टो करेंसी को कैसे यूज करते हैं, what is crypto currency, क्रिप्टो करेंसी के क्या फायदे और नुकसान है | इन्हीं के बारे में बताया गया है अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें ! धन्यवाद !

Follow on Google news

Leave a Comment