Apply Malaysia visa online : दोस्तों अगर आप मलेशिया में नौकरी करना चाहते हैं तो आप लोगों को वहां के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए|आज की इस पोस्ट में मैं मलेशिया में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ? मलेशिया में हेल्पर की सैलरी कितनी है ? मलेशिया का वीजा किस तरह से लिया जाए ? मलेशिया का कानून कैसा है ? मलेशिया का वीजा लेने की फीस कितनी है ? और मलेशिया के कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताऊंगा|मलेशिया के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे बिस्तर से दिया गया है पढ़े………..
मलेशिया जाने के लिए क्या करना होगा ?
job vacancy in Malaysia : दोस्तों मलेशिया एक राष्ट्रीय धार्मिक इस्लामिक कंट्री है जहां पर कई देशों के लोग रहते हैं जैसे चीनी, मलय, भारतीय और भी कई देशों के लोग रहते हैं|यहां पर मलय भाषा के साथ-साथ शिक्षण, आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग किया जाता है मलेशिया की राजधानी कुआला लंपुर है|
jobs in Malaysia for Indian: दोस्तों अगर आप मलेशिया में जॉब करना चाहते हैं तो आपको एक पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले आपको यह पासपोर्ट बनवाना पड़ेगा और इसके बाद मलेशिया का वीजा लेना पड़ेगा|अगर आप मलेशिया घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको टूरिस्ट वीजा लेना पड़ेगा अगर आप वहां पर काम करने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको वहां का वर्क वीजा लेना पड़ेगा|
Malaysia packing helper job : दोस्तों सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि अगर आप मलेशिया में जॉब करना चाहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या उससे ज्यादा का पढ़ा लिखा होना बहुत ही जरूरी है|अगर आप कुछ पढ़े लिखे होते हैं तो आपको एक अच्छी नौकरी दी जाती है जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है|अगर आप कुछ भी पढ़े लिखे नहीं हैं तब भी आपको मलेशिया में जॉब मिल सकती है लेकिन वह जॉब सिर्फ हेल्पर की जॉब रहेगी जिसमें आपको थोड़ा कम पैसे दिए जाएंगे| अब विदेशों में जॉब करने के नियम कुछ बदल चुके हैं अब आप लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर आप जिस काम के लिए जाते हैं वह काम आपको पसंद नहीं आता है तो आप वह काम छोड़कर दूसरे काम की तलाश कर सकते हैं और दूसरा भी काम कर सकते हैं|
पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या करना होता है ? (jobs in Malaysia for Indian)
दोस्तों अगर आप एक देश से दूसरे देश जाना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना बहुत ही जरूरी है यह पासपोर्ट आपके नागरिकता को दर्शाता है और बताता है कि आप किस देश के नागरिक हैं|यह पासपोर्ट कई कार्य दिवसों के जांच के बाद बनता है आप यह पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन तरीके से पासपोर्ट बनवा सकते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेज देने होंगे|
• आवेदक का आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• 10th मार्कशीट
• जन्म प्रमाण पत्र
• बिजली का बिल
• पानी का बिल
• बैंक पासबुक विवरण
पासपोर्ट का आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही सुनिश्चित किया जाता है कि आप पर कोई कानूनी धाराएं तो नहीं लगी हैं आप कोई क्रिमिनल तो नहीं हैं |इस वेरिफिकेशन और जांच की प्रक्रिया के बाद आपका पासपोर्ट 15 से 20 दिन में आपके पोस्टऑफिस के माध्यम से डाक के द्वारा आपके घर पर आ जाता है|
मलेशिया का वीजा कैसे लें ?
दोस्तों अगर आप मलेशिया का वीजा लेना चाहते हैं तो आपको कोई ना कोई काम आना बहुत ही जरूरी है अगर आप कोई भी काम नहीं सीखे हैं तो आपको वीजा मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है|या वीजा विदेशी नागरिकों को किसी भी देश में प्रवेश करने की अनुमति देता है|
यह वीजा दो प्रकार का होता है……
1- टूरिस्ट विजा
दोस्तों अगर आप मलेशिया घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप टूरिस्ट वीजा लेकर जा सकते हैं यह टूरिस्ट विजा की वैलिडिटी सिर्फ 2 से 3 महीने तक की ही वैध होती है|उस टूरिस्ट विजा के जरिए आप वहां पर जाकर कोई भी काम नहीं कर सकते हैं सिर्फ आप घूम सकते हैं|
2- वर्क विजा
दोस्तों अगर आप किसी भी देश में काम करने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको वर्क वीजा लेना होता है अगर आप वर्क वीजा नहीं लेते हैं तो आप वहां पर ज्यादा दिन तक काम नहीं कर सकते हैं|वर्क वीजा के द्वारा ही सुनिश्चित किया जाता है कि आप कौन सा काम जानते हैं और कर सकते हैं उस हिसाब से ही आपको सैलरी दी जाती है|
दोस्तों अगर आप वीजा लेना चाहते हैं तो आप किसी एजेंट के द्वारा भी ले सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से भी वीजा ले सकते हैं|दोस्तों आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स को तैयार करके आप किसी एजेंट को पैसे देकर आप भी वीजा ले सकते हैं|अगर आप ऑनलाइन तरीके से वीजा लेना चाहते हैं तो आपको Google पर बहुत सारे वीजा देने वाली वेबसाइट उपलब्ध है जिनके आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आपने सारे कागज़ डॉक्यूमेंट को समित कर सकते हैं और वीजा फिस को देकर वीजा लेे सकते हैं|
वीजा लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज…….
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• बैंक पासबुक
• वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट साइज दो फोटो
• रिज्यूम
• हाईस्कूल मार्कशीट
मलेशिया का वीजा कितने का है ? Apply Malaysia visa online
Apply Malaysia visa online : दोस्तों मलेशिया के वीजा की बात करें तो मलेशिया का वीजा फीस अगर आप किसी एजेंट के द्वारा वीजा लेते हैं तो उसकी फीस करीब आपको 40 से ₹50000 तक की देनी होगी|अगर यह वीजा आप किसी ऑनलाइन तरीके से लेते हैं तो आपको ₹5000 से ₹6000 तक की फीस में मिल जाएगा|
और भी पढ़े…….सिंगापुर में नौकरी job कैसे पाए जाने तरीके
मैं मलेशिया में वर्क परमिट कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?
jobs in Malaysia for Indian freshers : दोस्तों आप मलेशिया का वर्क परमिट वीजा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कम से कम साल भर वहां पर काम करना होगा|साल भर काम करने के बाद आपको वहां से एक सर्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाएगा जिसके बाद आप कभी भी उस देश में जाकर काम कर सकते हैं और वहां से वापस आ सकते हैं|
मलेशिया में हेल्पर की सैलरी क्या है ?
jobs in Malaysia for Indian : दोस्तों मलेशिया की सैलरी की बात करें तो हर किसी वर्करों को अलग-अलग प्रकार की सैलरी दी जाती है| Malaysia driver job for Indian
Department worker Salary
1- Store keeper. 3200 Ringgit
2- Security guard. 2900 Ringgit
3- Electrician. 2500 Ringgit
4- Office boy. 2200 Ringgit
5- Cleaner. 2000 Ringgit
6- Packing helper. 2100 Ringgit
7- Helper. 1900 Ringgit
8- malaysia airlines vacancy
मलेशिया का कानून कैसा है ?
दोस्तों अगर आप मलेशिया में जाते हैं तो आपको लेबर कानून के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से पता होना चाहिए|वहां पर कैसा रहन सहन होता है कैसा खाना होता है कौन सी परिस्थितियों में आपको काम करना होता है यह सारी बातें अगर आपको पता होती है तो आपको वहां पर जाने के बाद कोई भी दिक्कत नहीं होती है तो इस बात का पता कैसे लगाएं अगर आपका कोई भी रिश्तेदार अगर वहां रहता है तो उससे आप पता कर सकते हैं|इसके बाद आपको मलेशिया में बैठे हुए भारतीय MSC के बारे में पता होना चाहिए उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सब कुछ पता होना चाहिए ताकि आपको कोई भी परेशानी में जरूरत पड़ने पर वह सब आपके काम आ सके|
मलेशिया में हिंदू और मुस्लिम आबादी कितनी है ?
दोस्तों मलेशिया की कुल आबादी 3 करोड़ 33 लाख 31 हजार 645 है|जिसमें मलेशिया में रहने वाले मुसलमानों की जनसंख्या के बारे में बात करें तो 2 करोड़ 12 लाख के लगभग है|इसलिए मलेशिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या मुसलमानों की है इसलिए हम इसे इस्लामिक कंट्री भी कहते हैं इसलिए यहां पर 63.7% मुसलमान लोग ही हैं|मलेशिया में दूसरे धर्म की बात करें तो वहा पर बौद्ध धर्म को मानने वाले भी ज्यादा लोग हैं जिनकी कुल आबादी 50 लाख 26 हजार 720 है|और इसके बाद थोड़ी बहुत आबादी जो बची है वह क्रिश्चियन और हिंदू धर्म को मानने वाली है जिनकी आबादी करीब 46 लाख के बराबर है जो क्रिश्चियन है वह ईसा मसीह को मानने वाले हैं जो हिंदू लोग हैं उस सनातन धर्म को मानने वाले लोग मलेशिया में हैं|
मलेशिया के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (jobs in Malaysia for Indian)
दोस्तों मलेशिया के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों को बता दें अगर आप मलेशिया नौकरी के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपको एक वहां पर अकाउंट खुलवा लेना चाहिए|जिसको NRI अकाउंट बोला जाता है जिस अकाउंट के जरिए आप वहां से इंडिया को पैसे भेज सकते हैं और पैसे का लेन देन कर सकते हैं|इस अकाउंट के जरिए आपको कोई टैक्स या दो नंबर से पैसे भेजने की जरूरत नहीं पड़ती है|अगर आप इंडिया से मलेशिया जाते हैं तो आपके पास लीगल पासपोर्ट होना चाहिए लीगल वीजा होना चाहिए अगर इसके बिना आप लोग इंडिया छोड़ते हैं तो आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है|
दोस्तों अगर आप इंडिया से जा रहे हैं तो एयरपोर्ट पर आपके पास कोई भी इलीगल सामान ना हो इलीगल एक्टिविटी ना हो जैसे कि आपके पास कोई भी लिक्विड या कोई भी ड्रेस वगैरह व कोई भी गलत चीज आपके पास ना हो जो कानून की नजर में गलत हो वह चीजें आप नहीं ले जा सकते जिससे आपको एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाए और आपके वीजा आपके पासपोर्ट को बैन कर दिया जाए और आपको उम्र कैद की सजा हो जाए|और दोस्तों इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर आप को एयरपोर्ट पर कोई भी आपको कुछ सामान देता है तो वह सामान ना लें|
मलेशिया देश के बारे में ज्यादा कुछ जानने के लिए आप कुछ भी कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं धन्यवाद!
Read more……और जाने…….