paypal account kaise banaen जाने – दोस्तों मैं आज paypal क्या है ? paypal पर अपना open online paypal account कैसे बनाएं ? paypal कहां पर यूज़ किया जाता है paypal में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े और paypal account से क्या फायदा है यह सब आज की इस पोस्ट में बताऊंगा | दोस्तों paypal account एक ऐसा डिजिटल जरिया है एक ऐसा सुविधा है जिसके द्वारा हम किसी भी लेन-देन पैसे ट्रांजैक्शन का आदान प्रदान करते हैं paypal account के सहायता से हम किसी भी देश जगह पैसा भेज और मंगा सकते है | यह paypal आपके Bank account से जुड़ा होता है इस लिए paypal से मंगवाया हुआ पैसा सीधे आपके बैंक खाते में चला जाता है |
चलिए दोस्तों paypal account के खासियत को जान लेते हैं दोस्तों जब भी आप कोई इंटरनेशनल काम करते हैं आपको पेमेंट देना होता है या पेमेंट लेना होता है तो आपको paypal account की जरूरत पड़ती है paypal account के द्वारा आप किसी भी देश की ट्रांजैक्शन लेन-देन को आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते में ले सकते हैं और दे सकते हैं | इसलिए आपके पास एक paypal account जरूर होना चाहिए दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि paypal account कैसे बनाया जाता है और इस paypal account में अपना क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और अपना बैंक डिटेल कैसे save करते हैं |
paypal account को यूज करने का बहुत ही आसान तरीका है सबसे पहले आपको अपने gmail ID से इसमें अकाउंट बनाना होता है आप उसकी gmail के द्वारा आप कैसे मंगा सकते हैं और भेज सकते हैं | दोस्तों अगर आप कभी भी किसी भी ट्रांजैक्शन का पेमेंट करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड नहीं देना चाहते हैं तो आप paypal account से पेमेंट कर सकते हैं |
paypal account से क्या फायदा है paypal account kaise banaen
what is paypal account – दोस्तों paypal account एक ऐसा account है जिसके द्वारा हम किसी भी देश में इंटरनेशनल तरीके से हम पैसा ले सकते हैं और दे सकते हैं paypal account किसी भी देश में पैसे को लेन-देन करने के लिए बहुत ही आसान जरिया है | दोस्तों अगर आप इस paypal account के सिवा अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजते हैं तो आपको अपनी सारी जानकारी जैसे – अकाउंट नंबर IFSC कोड ब्रांच नाम और सारा डिटेल आपको देना पड़ जाता है लेकिन अगर आपके पास paypal account है तो आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ अपने GMAIL ID को लॉगइन करना है और इसके बाद आप कोई भी ट्रांजैक्शन कर सकते हो या पैसे ले सकते हो और भेज सकते हो इसमें आपकी प्राइवेट जानकारी किसी को नहीं दी जाती है |
paypal account kaise banaye दोस्तों कभी कभी हां अगर ऑनलाइन तरीके से अगर काम करते हैं तो हमें paypal account की जरूरत पड़ती है अगर हमें इंटरनेशनल पेमेंट लेना होता है तो वहां पर paypal account मांगता है अगर आपके पास पेपल अकाउंट नहीं है तो आप उस पैसे को नहीं ले सकते हैं इसलिए आप अपना paypal account जरूर बना ले पेपल अकाउंट बनने के बाद आपको बहुत ही आसानी से पैसा आपके बैंक खाते में चला जाएगा |
read more…. और जाने…..paisa nikal app का कैसे e-kyc करे जाने आसान तरीके
paypal account kaise banaen और Free Registration जाने
open online paypal account – दोस्तों आपको सबसे पहले google chrome ब्राउजर पर जाकर search करना होगा paypal new account Create अब आपका paypal का site open हो जाएगा paypal site open होने के बाद आपको ऊपर में बाए साइड ऊपर में sing up आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा | sing up पर क्लीक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा |
1- Personal Account 2- Business Account
दोस्तों अगर आप कोई Business करते हैं या Business चलाते हैं तो आपको इंटरनेशनल लेन-देन करना पड़ता है तो आपको Business Account बनाना जरूरी होता है अगर आप के पास कोई Business नहीं है तो आपको Personal Account ही बनाना चाहिए तो इस लिए आप सिर्फ Personal Account ही बनाएं |
Personal Account -दोस्तों अब आपको Personal Account बनाने के लिए सबसे पहले gmail ID को डालना होगा इसके बाद आपको अपना एक अच्छा सा पासवर्ड डालना होगा और फिर उस पासवर्ड को दुबारा डालना होगा इसके बाद आप को NEXT कर देना होगा | NEXT करने के बाद आपको एक OTP मिलेगा आपको उस OTP को डालकर INTER कर देना है INTER करने के बाद आपको आपका Address को भरने को कहा जायेगा और जो भी आपका address है उसे आप भर लेंगे जैसे – सबसे पहले आपको अपना देश सेलेक्ट करना है फिर आपको अपना first name और last name डालना होगा फिर इसके बाद आपको address डालना होगा फिर एरिया pin code डालना होगा इसके बाद आपको Agree पर ट्रिक करके सबमिट कर देना है |
why can’t i link my debit card to paypal
दोस्तों इसके बाद आपको अपना credit card या debit card को यहां पर जोड़ना पड़ेगा अब आपको सबसे पहले अपने credit card या debit card का नंबर को डालना होगा और इसके बाद अपना पूरा नाम और expire date डालना होगा फिर इस कार्ड सीरियल नंबर डालना होगा फिर add card पर क्लीक करने के बाद आपका credit card या debit card सेव हो जायेगा |
paypal में Bank account save करे – दोस्तों आपको अपने paypal अकाउंट को open कर लेना होगा paypal अकाउंट open करने के बाद आपको अब आपको add money या add बैंक अकाउंट दिख जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा दोस्तों अब आपको अपना बैंक का IFSC Code डालना है इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है इसके बाद आपको ट्रिक करना है कि आपका Business Account है या Personal Account है फिर आपको link your Bank पर क्लीक कर देना है अब आपका बैंक एकाउंट सेव हो जायेगा |
paypal account खोलने के लिया क्या चाहिए
दोस्तों paypal अकाउंट खोलने के लिए आपको किन किन दस्तावेज को आपके पास होने चाहिए सबसे पहले मैं बता दूं कि paypal अकाउंट से आप किसी भी इंटरनेशनल पेमेंट को ले सकते हैं और दे सकते हैं | आपको paypal अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक gmail आईडी होनी चाहिए जीमेल आईडी के बाद आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और आपके पास एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए जिसके आप किसी को पेमेंट ले सकते हैं और दे सकते हैं |
निष्कर्ष :- दोस्तों आज की इस पोस्ट में paypal अकाउंट के बारे में ही बताया गया है मुझे आशा ना बल्कि विश्वास है कि आप लोग पेपल अकाउंट को बेहतर तरीके से जान चुके हैं अब आप अपना पेपल अकाउंट बना सकते हैं और नेशनल और इंटरनेशनल तरीके का पेमेंट ले सकते हैं और दे सकते हैं | अगर यह पोस्ट पढ़कर आप सभी लोगों को अच्छा लगा हो तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें ! धन्यवाद