selfie box office collection: दोस्तो जानते हैं हाल ही में रिलीज हुई Akshay Kumar और Emraan Hashmi की फिल्म selfie बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर रही है| आज सेल्फी फिल्म के box office का दूसरे दिन कलेक्शन भी आ चुका है|
पहले और दूसरे दिन के collection को देखकर फिल्म निर्माता को यही लगता होगा कि मेरी फिल्म कही डूब न जाए|फिर भी पहले दिन के कलेक्शन से दूसरे दिन का कलेक्शन में कुछ इजाफा हुआ है जिसे देखकर फिल्म निर्माताओं के जान में जान आई होगी|
आज की पोस्ट में मैं selfie movies के collection के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला है ज्यादा जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें……..
Moviezwap org new telugu movie download bollywood movies download 720p, 1080p, HD 4k
selfie box office collection 2024 दूसरी और तीसरे दिन ही तोड़ा रिकॉर्ड
selfie movie budget: दोस्तों आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि selfie movie budget इस फिल्म में करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगाई गई है| इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक्टर और सभी स्टाफ के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ इस फिल्म को बनाई थी शायद अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है|
खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इस समय कई बार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में देते जा रहे हैं| लगता है कि अब ऑडियंस को इनकी फिल्में पसंद नहीं रह गया|
इस फिल्म में एक पुराने गाने को रीमिक्स करके ऑडियंस को परोसा जा रहा है जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है|गाने की बोल है “main khiladi tu aanadi” इस गाने को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी रील वीडियों बनाकर इस गाने से अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए| ऑडियंस ने इस गाने को बहुत बार सुना है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है|
सेल्फी फिल्म को सिर्फ बॉलीवुड वाले ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म के एक्टर भी इसका तारीफ कर रहे हैं| इस फिल्म में एक्शन ड्रामा और कॉमेडी और क्लाइमेट से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही धमाल कर दी|
selfie box office collection day 1: दोस्तों अगर इस selfie फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ india में ही इन्होंने पहले दिन 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया अगर वर्ल्ड वाइड की बात करें तो पहले दिन उन्होंने ₹3.80 करोड़ रूपये की कमाई की|
selfie box office collection day 2: दोस्तों बात करते हैं दूसरे दिन के कलेक्शन की तो दूसरे दिन की कलेक्शन सिर्फ india से ही 3.50 करोड़ रूपये की| पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन को टोटल मिलाकर इन्होंने 2 दिन में 8.80 करोड़ रुपए का वसूली किया है|
selfie box office collection day 3: दोस्तों इस फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो तीसरे दिन इसने धमाल ही कर दिया| तीसरे दिन इन्होंने भारत में 5 करोड रुपए का कलेक्शन किया है| तीसरे दिन इस selfie फिल्म ने ज्यादातर कलेक्शन हैदराबाद और चेन्नई के थियेटरों में ज्यादा की गई हैं|
क्या selfie movie story एक अभिनेता व फैन की real story हैं?
selfie movie story: दोस्तों इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह selfie movie story एक अभिनेता और उसके फैन पर आधारित है| इस फिल्म में Akshay Kumar एक अभिनेता का किरेदार निभा रहे हैं और Emraan Hashmi एक फैन का किरेदार निभा रहे है|
इस फिल्म में इमरान हाशमी एक RTO officer रहते हैं जो अक्षय कुमार को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर उन्हें पकड़ लेते हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही होने पर उन्होंने एक सेल्फी लेने के बदले अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मांग करते हैं| इस फिल्म में आपको एक्शन ड्रामा और कॉमेडी व क्लाइमैक्स जैसी सीन देखने को मिलेगी|