epfo new update 2023 in hindi: हेलो दोस्तो आप सब पीएफ मेंबरों को बताने वाला हूं कि पीएफ का पैसा क्यों नहीं आ रहा है, पीएफ का पैसा कितने दिनों में आता है , ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले , मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करें , पुराने पीएफ कैसे निकाले , पीएफ निकालने के नियम 2022 , और आप किस तरीके से 2022 में अपने पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन घर बैठे कैसे से निकाल सकते हैं | पूरा पैसा मतलब पीएफ और पेंशन दोनों कैसे निकाल सकते है जाने………
पीएफ का पैसा ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले epfo new update 2023 in hindi
दोस्तों आप जिस भी कंपनी में काम करते हैं उसका कंपनी में आपके सैलरी में से कुछ प्रतिशत पीएफ काट लिया जाता है जो सरकारी EPFO fund में जमा हो जाता है जब आप उस कंपनी में काफी लंबे समय तक काम करने के बाद इसमें रिजाइन दे देते हैं तब आपको उस पैसे का पेंशन के रूप में दिया जाता है अगर आप pension नहीं लेना चाहते हैं आप टोटल पैसा withdraw कर सकते हैं |
इसके बाद आपको सबसे पहले अपने PF नंबर को UAN नंबर में activate करना होगा एक्टिवेट करने के लिए आपको EPFO के ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाना पड़ेगा वहां पर अपना UAN नंबर और मोबाइल नंबर डालकर और पासवर्ड डालकर activate करना होगा एक्टिवेट करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाने को मिलेगा फिर आप उसमें नंबर और पासवर्ड को डालकर log in कर सकते हैं|
दोस्तों log in करने के लिए आपको सबसे पहले UAN नंबर डालना होगा इसके बाद पासवर्ड डालना होगा Password डालने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा कैप्चा कोड डालने के बाद sing in पर क्लिक कर देना sing in पर क्लिक करने के बाद आपके पीएफ का होम पोर्टल खुल के ओपन हो जाएगा | इसके बाद आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे जैसे-
Home View Manage Account Online Services
इसके बाद आप पुराने PF या नए FP को ऑनलाइन तरीके से निकालना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद EPFO claim online पर अगर आप emergency में पीएफ के पैसे की जरूरत पड़ी तो आप PF में से advance पैसा ले सकते हैं एडवांस पैसा लेने के लिए आपको ऑनलाइन तरीके से फॉर्म नंबर 31 भरना होगा | अगर दोस्तों आप एडवांस में PF नहीं लेना चाहते हैं तो पूरा पीएफ का पैसा withdraw करना चाहते हैं तो आपको फॉर्म नंबर 19 भरना होगा | फॉर्म नंबर 19 भरने के बाद आपको 1 से 2 हफ्ते में पैसा आपके बैंक खाते में settled हो जाएगा |
पीएफ निकालने के नियम (PF withdrawal rules 2022 )
EPFO Update : दोस्तों पीएफ के नियमों में रोजाना कुछ ना कुछ बदलाव किए जा रहे हैं सबसे पहले आपको अपने PF की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा इसके बाद आपको रेड रेड कलर में कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा जो इंपॉर्टेंट नोटिस लिखा गया है | जो PDF फाइल में है |
1- कृपया ध्यान दें सदस्य। अब ईसीआर दाखिल करने के लिए आधार अनिवार्य है।
2-मोबाइल नंबर अपडेशन के बारे में महत्वपूर्ण सूचना। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3-ई नॉमिनेशन कैसे फाइल करें। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी भी कंपनी में काम करें आपके पास सिर्फ एक ही यूएन नंबर होना चाहिए अगर आपके पास बहुत सारे ईमेल नंबर होते हैं तो आपको उन सभी प्रिय को एक यूएन नंबर में ट्रांसफर करवा लेना चाहिए नहीं तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | इसके लिए आपको EPFO KYC update कर लेना बहुत ही जरूरी है |
EPF nominee update online : दोस्तों अगर आपने अभी तक EPFO Nomination कंप्लीट नहीं किया है तो आप अपने घर के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं जब तक आप अपने पीएफ अकाउंट में किसी को Nomine नहीं बनाएंगे तब तक आप EPF नहीं निकाल सकते हैं इसलिए आपको नॉमिनी बनाना बहुत जरूरी है |
मोबाइल से पीएफ का पैसा चेक करना है तो जाने
दोस्तों सबसे पहले आपको google पर सर्च करना होगा पीएफ पासबुक जो पहली वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login खुल कर आएगी उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपना UAN नंबर डालना होगा और पासवर्ड डालना होगा इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा कैप्चा कोड डालने के बाद आपका पासबुक ओपन हो जाएगा आप अब EPF PASSBOOK देख सकते हो कि आपके PF ACCOUNT में कितना पैसा जमा हुआ है और आपका टोटल कितना पैसा है |