EPF nominee add online में नॉमिनी कैसे जोड़े और EPF nominee check online

 EPF nominee add online: Add Nominee to your PF Account Online Easily दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता देता हूं अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं और अपनी पासबुक को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप क्या करते हैं उसके लिए सबसे पहले आप google ओपन करते हैं और इसमें सर्च करते हैं epfo तो सबसे ऊपर आपको लिख दिखाई देता है EPFO Passbook & Claim Status पर क्लिक करते हैं और वेबसाइट को ओपन करते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके बाद uan नम्बर और पासवर्ड कैप्चा कोड डालकर एंटर करते है जैसे ही आप लोग इन पर क्लिक करते हैं और अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले यहां पर मेंबर आईडी को सेलेक्ट करते हैं उसके बाद अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही व्यू पासबुक पर क्लिक करते हैं यहां पर आप देखेंगे फिर से आपको ऊपर में एक मैसेज दिखाई देगा |

दोस्तों जिन PF धारक के पीएफ अकाउंट में नॉमिनेशन अपडेट नहीं है वह बिना नॉमिनेशन अपडेट किए काम नहीं कर सकते हैं तो फिर से जिन लोगों के पीएफ अकाउंट में उनकी नॉमिनेशन डिटेल अपडेट नहीं है उनके PF पासबुक को देखने पर पाबंदी लगा दी है और दुसरे एप्लीकेशन उमंग पर भी PF पासबुक देखने कि पाबंदी लगा दी गई है | अब आप हमारे सहायता से अपनों EPFO के पासबुक को देख पाएंगे अगर को अपनी पासबुक को देखना है डाउनलोड करना है तो उसे पहले अपनी नॉमिनेशन डिटेल को अपडेट करना होगा अकाउंट में अपडेट करने के और भी बहुत सारे फायदे हैं तो आपको आज ही अपडेट कर लेना चाहिए |

EPF nominee add online में नॉमिनी Update करे

EPF nominee check online: दोस्तों आप अपनी Add Nominee to PF detail को अपने पीएफ अकाउंट में अपडेट कर लेना चाहिए कि मैं आपको पीएफ अकाउंट detail को अपडेट करने का Latest तरिका बताने वाला हूं जो कि आप आसानी से कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और देखते हैं कि पीएफ अकाउंट में nomination details को अपडेट करने का नया और लेटेस्ट process क्या है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google को ओपन करना है और search करना है EPFO जैसे आप सर्च करेंगे आप देखेंगे सबसे ऊपर आपको एक लिंक दिखाई देगा | EPFO Employees Provident Fund Organization

EPFO को ओपन करना है क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करना है जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी कुछ इस तरह से आपको स्क्रीन दिखाई देगी उसके बाद राइट साइड में आप देखेंगे यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा इसके बाद आपको UAN Login पर क्लीक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपको ईपीएफ मेंबर यूनिफाइड पोर्टल ओपन हो जाएगा और आपको एक लाल बड़े बड़े अक्षरों में लिखा दिखाई देगा | ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले

उस बड़े बड़े अक्षरों में अनाउंस किया गया है कि इपीएफ नॉमिनेशन अपडेट करने की लिए कोई भी लास्ट डेट अभी तय नहीं की गई है और अपनी इपीएफ अकाउंट से एडवांस क्लेम करने के लिए ईपीएफ नॉमिनेशन Mandatory नहीं है जो कि कुछ दिनों पहले Mandatory कर दिया गया था और बाद में उसको हटा दिया गया है उसके बाद यहां पर लॉग इन करने के लिए अपना यहां पर यूएन नंबर डालना है पासवर्ड डालने हैं और यहां पर साइन इन पर क्लिक कर देना है जैसे आप फाइनल क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर नोटिफिकेशन दिखाई देगा और आप उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करके अकाउंट डिटेल को अपडेट कर सकते हैं

Add Nominee to KYC अपडेट करे

How to add nominee in PF पीएफ अकाउंट में नॉमिनी डिटेल अपडेट करने से पहले यह जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल एकदम अपडेट होनी चाहिए यह चेक करने के लिए आपको जाना है और ऊपर प्रोफाइल पर आप क्लिक करेंगे यहां देखेंगे आपका यहां पर फोटोग्राफ्स अपलोड होना चाहिए उसके बाद नीचे आपकी बेसिक डीटेल्स जैसे नीचे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, आपका पता सही-सही अपडेट होना चाहिए और आपकी बेसिक डीटेल्स आपके EPF अकाउंट में दी गई KYC से मैच होनी चाहिए तो यहां पर उस ईपीएफ मेंबर की सारी डिटेल्स अपडेट होती है | और उनका फोटोग्राफ यहां पर अपडेट नहीं होता है तो यहां पर पीएफ अकाउंट में अपनी फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए चेंज फोटो पर क्लिक करना है और यहां पर ब्राउज पर क्लिक करके फोटो को सेलेक्ट करके अपनी फोटो को अपलोड कर देना है

दोस्तों उसके बाद यहां पर नीचे चेक करना है अगर आपका एड्रेस नहीं सेव है तो आपको यहां पर एड्रेस अपडेट कर देना है उसको अपडेट करने के लिए आपको जाना है और मेनू क्लिक करना है क्लीक करते ही आपको नॉमिनेशन का पोर्टल खुल जायेगा कुछ इस तरह से यहां पर आपको स्क्रीन दिखाई देगी और आपको अपना फैमिली डिक्लेरेशन भरना है यानी कि अपनी नॉमिनी की डिटेल्स को फिल अप करना है | उसके बाद नीचे फैमिली डिटेल्स में उस नॉमिनी की डिटेल्स को फिल अप करना है जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं और उसका आधार नंबर फिल अप करना है |

और जाने ……..Read more……..ऑनलाइन पीएफ कैसे निकले online pf kaise nikale

how to check nominee in epfo

How to add nominee in PF: उसके बाद उसका नाम फिल अप करना है उसके बाद डेट ऑफ बर्थ भरना है उसके बाद जेंडर को सेलेक्ट करना है उसके बाद रिलेशनशिप संबंद्ध को सेलेक्ट करना है मतलब उसका आपका क्या रिलेशन है उसके बाद उसके कंपलीट एड्रेस पता को यहां पर भरना है और नॉमिनी का एड्रेस मेंबर का एड्रेस चेक करना है दोनों का एड्रेस पता एक ही होनी चाहिए | उसके बाद उसकी घर की डिटेल को यहां पर भरना है अगर यह एप्लीकेबल है तो फिर उसके उस व्यक्ति की फोटो को यहां पर अपलोड कर देना है |

epf-nominee-add-online.webp

उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो यहां पर इनके डिस्क्लेमर को सेलेक्ट कर लेना है चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और नीचे फैमिली डिटेल्स पर क्लिक कर देना है जैसे ही क्लिक करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो यहां पर ईपीएफ नॉमिनेशन में आप देखेंगे आपके द्वारा की गई नॉमिनी डिटेल सेव हो जाएगी | उसके बाद देखेंगे यहां पर सबसे लास्ट में टोटल अमाउंट ऑफ से यहां पर आपको नॉमिनी का परसेंटेज ऑफ शेयर भरना है यानी कि कितना प्रतिशत बेनिफिट आफ नॉमिनी को देना चाहते हैं | उसके बाद नीचे फिर से इनके डिस्क्लेमर पर चेक पोस्ट पर क्लिक करना है और नीचे से वीपीएस नॉमिनेशन पर क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपकी और इसकी नॉमिनेशन डिटेल्स सेव हो जाएगी और नीचे स्क्रॉल करेंगे और पेंडिंग नॉमिनेशन में आप दिखाई देने लगेगी |

अब आप अपने नॉमिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म को देख सकते हैं उसको एडिट कर सकते हैं अगर आप सब कुछ डिलीट सही भरा है तो आपको एडिट करने की जरुरत नहीं है अब आप सारी जानकारी भर चुके है और जाँच कर ले कंप्लीट समिट करने के लिए आपको अपने आधार को वेरीफाई करना होगा | How to add nominee in PF

epf nominee online apply और देखे नॉमिनी update status

epf nominee online apply: उसके लिए आपको यहां पर ही EPFO पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे यहां देखेगे ईपीएफओ का ईसाइन पोर्टल खुल कर आ जाएगा सबसे पहले आपको यहां पर चेक बुक पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे कुछ इस तरह से आपको यहां पर स्क्रीन दिखाई देगी आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना है या फिर वर्चुअल आईडी को डालना है और नीचे क्लिक कर देना है आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP भेजा जाएगा | उस ओटीपी को आपको यहां पर इंटर करना है और नीचे इनके डिस्क्लेमर को सेलेक्ट करना है और नीचे सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपका ही साइन कंप्लीट हो जाएगा और आपको कुछ इस तरह से मैसेज शो होगा पीडीएफ साइंस सक्सेसफुली हो जायेगा |

अब आपको अपने नॉमिनेशन का स्टेटस चेक करने के लिए फिर से मेनू पर जाना है और क्लिक करना है देखेंगे नॉमिनेशन मेटल पर जाना है और क्लिक करना है अब आप नॉमिनेशन हिस्ट्री में आपने नॉमिनी का स्टेटस में देखेंगे नॉमिनेशन सक्सेसफुल आपको दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका नॉमिनेशन कंपलीटली अपडेट हो चुका है और अगर आप अपनी डिटेल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर आपको क्लिक करना है और PDF फाइल को डाउनलोड हो जायेगा | धन्यवाद ! Add Nominee to PF

निष्कर्ष :-दोस्तों इस तरीके से आप कुछ ही मिनटों में अपने पीएफ अकाउंट में अपनी नॉमिनेशन डिटेल्स को अपने मोबाइल से ही अपडेट कर सकते हैं और आपके पीएफ अकाउंट से जुड़ी सारी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के अगर यह पोस्ट को पढ़ कर आपको कुछ जानकारी मिली हो तो दोस्तों अपना कीमती राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे | और दूसरें लोगो के साथ साझा करे — धन्यवाद !

Follow on Google news

Leave a Comment