Jobs in Canada for foreigners कनाडा में job कैसे पाये जाने कुछ महत्वपूर्ण बातें

Jobs in Canada for foreigners: कनाडा में job कैसे पाये : दोस्तों आज हम इस पोस्ट में दुनिया के सबसे बड़े दूसरे देश कनाडा के बारे में बताएंगे कनाडा यूरोप का सबसे पहला और पूरे दुनिया में चौथा ऐसा देश है जो सन 2005 में समलैंगिक विवाह को लीगल करार दिया|दोस्तों यह बड़ी अजीब बात है कि यहां के एक आदमी को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि यह सौ गुब्बारों से अपनी कुर्सी को बांधकर एक सिटी के ऊपर उड़ा रहा था| सऊदी अरब और वेनजिला के बाद कनाडा तीसरा ऐसा देश है जहां तेल का प्रोडक्शन होता है कनाडा का इकोनामिक वर्ल्ड के 10वें सबसे मजबूत इकोनामिक में से एक है यह देश इतना बड़ा है कि यहां पर फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया, इंग्लैंड, उर्वें जैसा देश एक साथ समा सकते हैं| अगर आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को नीचे विस्तार दिया गया है पढ़ें…..

कनाडा में job कैसे पाये ? (Jobs in Canada for foreigners)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jobs in Canada for foreigners: कनाडा में job कैसे पाये : दोस्तों अगर आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो वहां पर जॉब करना बहुत ही आसान है अगर आप अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में जॉब करना चाहते हैं तो कनाडा देश सबसे अच्छा देश है जहां पर आपको बहुत आसानी से जॉब मिल सकती है और बहुत ही अच्छे काम आपको वहां पर मिल सकते हैं यहां पर आपको सबसे ज्यादा भारतीय लोग देखने को मिलेंगे और कनाडा सरकार भारतीय लोगों की बहुत सपोर्ट करती है कनाडा में ज्यादा लोग भारत की संस्कृति से जुड़े लोग रहते हैं आपको वहां पर सबसे ज्यादा भारतीय सिख देखने को मिलेंगे | अगर आप भी कनाडा में जॉब करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए कनाडा नौकरी के लिए सबसे अच्छी जगह होगी|

दोस्तों कनाडा जाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी होता है अगर आप कनाडा में जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं या कनाडा में पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं या पढ़ने और जॉब करने दोनों के लिए भी जाना चाहते हैं| तो आप जा सकते हैं आपको कोई दिक्कत नहीं होगी इसके लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी| दोस्तों अगर अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा होना भी बहुत जरूरी होता है अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं तो वहां की भाषा को आप नहीं समझ सकते हैं आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है|

canada jobs for indian freshers

canada jobs for indian freshers : दोस्तों पढ़ाई के साथ-साथ आपको थोड़ा बहुत काम भी आना बहुत जरूरी है अगर आप वहां पर जॉब करना चाहते हैं तो काम करने के लिए आपको वर्क वीजा की जरूरत होती है| जब आप वर्क वीजा को बनवाते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि आप कौन सा काम जानते हैं आप कितने पढ़े लिखे हैं और बहुत सारे जानकारी आप से ले ली जाती है इसके बाद आप का वर्क वीजा बना कर दिया जाता है| कनाडा में अनेकों प्रकार के काम किए जाते हैं अगर आप वहां पर जाकर कोई भी काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं|कनाडा में अनेकों प्रकार के काम किए जाते हैं अगर आप वहां पर जाकर कोई भी काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं| जैसे-

लेखा-परीक्षण

कार्यालय सहायक

दुकान प्रबंधक सहायक

कृषि मजदूर

माली (फूलवाला)

नाविक

पशु चिकित्सक

ऑटो मैकेनिकल

राजगीर

क्रेन ऑपरेटर

गैस फिटर

चित्रकार

सॉफ्टवेयर डेवलपर

इंजीनियरिंग

फोटोग्राफर

फोटो माडलिंग

कॉल सेंटर

पत्रकार

बार्बर (नाई)

टेलरिंग (दर्जी)

कनाडा का वीजा कैसे लें ? (canada jobs visa sponsorship)

canada jobs visa sponsorship: वीजा : दोस्तों अगर आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं और कनाडा का वीजा लेना चाहते हैं तो आपको यहां का वीजा तीन प्रकार से मिल सकता है|

1- डायरेक्ट जॉब सर्चिंग

2- कंसल्टेंसी

3- रिश्तेदारों से

डायरेक्ट जॉब सर्चिंग : दोस्तों अगर आप कनाडा में प्रोफेशनल तरीके का जॉब करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगी जहां पर आप जॉब के लिए अपरमेंट ले सकते हैं और इसके बाद इसमें आपको इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू देने के बाद जब आप सेलेक्ट होंगे तब आप जॉब के लिए जा सकते हैं|

बहुत सारी कंपनियों को वर्करों की जरूरत होती है वह ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट के जरिए वर्करों को ढूंढते हैं वहां पर काम की सारी जानकारी दी गई होती है आप उसे पढ़ कर समझ सकते हैं फिर इसके बाद अगर आपको वह काम पसंद आता है ठीक लगता है अगर आपको उस काम की जानकारी होती है तो आप उससे अपरमेंट लेकर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं उनका इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन तरीके से दिया जाता है| जब आप इंटरव्यू में पास होते हैं तो आपको वहां का वीजा दे दिया जाता है और आपको वहा बुला लिया जाता है|

canada jobs consultancy

canada jobs consultancy : दोस्तों अगर आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं अगर आप ऑनलाइन तरीके से जॉब को सर्च नहीं कर सकते या आपका वहां पर कोई भी रिश्तेदार नहीं रहता है जिसके माध्यम से आप वहां जा सके तो कंसल्टेंसी एक ऐसा माध्यम है जो आपको वहां का वीजा और जॉब दिला सकता है इसके लिए आपको कंसल्टेंसी को कुछ फीस देने की जरूरत पड़ती है| इसके लिए आपको कंसल्टेंसी ऑफिस जाना होगा अगर आपके नजदीक में कोई कंसल्टेंसी ऑफिस है तो आप वहां पर जा सकते हैं| अगर आपके आस-पास में कोई भी कंसल्टेंसी ऑफिस नहीं है तो आप उसके लिए दिल्ली सिटी में foreign job consultancy के बारे में संपर्क कर सकते हैं वहां पर बहुत सारे ऑफिस हैं जहां पर आपको फॉरेन जॉब कंसलटेंसी job और Free visa Helper jobs in Canada प्रोवाइड करवाया जाता हैं|

रिश्तेदारों : दोस्तों अगर विदेश में आपके रिश्तेदार या आपके रिलेशन का कोई भी रहता है तो आप उनसे संपर्क करके आप वहां का वीजा और वहां के काम के बारे में जानकारी ले सकते हैं वहां की हर कंपनियों में वर्करों की जरूरत होती है कंपनी मालिक काम को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार वहा पर काम कर रहे वर्करों से वर्करों की मांग करते हैं| आप उन रिश्तेदारों संपर्क कर वीजा ले सकते हैं और वहां के काम के बारे में जानकारी ले सकते हैं और वहां पर जाने के बाद आपको रहने खाने पीने की जगह सब कुछ आसानी से मिल सकती है|

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

वीजा : दोस्तों कनाडा जाने के लिए आपको दो मेंन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसे हम वीजा और पासपोर्ट करते हैं यह दोनों डॉक्यूमेंट आपके पास होना बहुत जरूरी है दोस्तों वीजा किसी ना किसी के माध्यम से या ऑनलाइन तरीके से अपने काम को देखते हुए आप प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास वर्क स्पीरियन्स सर्टिफिकेट या थोड़ी बहुत काम की जानकारी होनी चाहिए और आपको थोड़ा बहुत पढ़े-लिखे भी होना बहुत जरूरी है आपके पास हाईस्कूल की मार्कशीट या इंटरमीडिएट की मार्कशीट होना चाहिए |

पासपोर्ट : दोस्तो आप पासपोर्ट को किसी भी डिजिटल जन सेवा केंद्र पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बहुत सारे डाक्यूमेंट्स देने होंगे इसको बनने में 15 दिन से 1 माह का समय लग सकता है आपके पासपोर्ट की सारी वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरा होने के बाद यह डाक पोस्ट के माध्यम से पासपोर्ट बना कर आपको भेज दिया जाएगा| इसको बनाने के लिए आपको देने होंगे….

1- पासपोर्ट साइज दो फोटो
2- आधार कार्ड
3- मार्कशीट
4- सिग्नेचर
5- बैंक पासबुक
6- स्पीरियन सर्टिफिकेट

कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी है ? Canada Helper salary per month

Canada Helper salary per month: दोस्तों कनाडा में हेल्पर की सैलरी की बात किया जाए तो यहां पर पोजीशन के हिसाब से यानी आप कौन सी नौकरी करते हैं उसी तरह से सैलरी दी जाती है|

Position/पद

Salary/वेतन

1- Cashier
2- Security
3- Cleaner
4- Storekeeper
5- Sales man
1- $2200
2- $1700
3- $2300
4- $2400
5- $2100
और दोस्तों इसी तरह से कनाडा में ड्राइवर से लेकर फूड पैकिंग तक सब की सैलरी अलग-अलग दी जाती है|

और भी पढ़े……सिंगापुर में नौकरी job कैसे पाए जाने तरीके

कनाडा जाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जाने

दोस्तों कनाडा की कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जिन्हें आप जानना चाहते हैं तो नीचे जरूर पढ़ें…….

1- कनाडा के कुछ इलाकों में लोग अपने गाड़ियों को इसलिए खुला छोड़ देते हैं ताकि कोई कोलर बियर किसी पर हमला करें तो वह उस खुली गाड़ी में बैठ कर अपनी जान को बचा सके|

2- दोस्तों कनाडा में एक ऐसी झील है जिसका पानी मिनरल वाटर से भी जादा साफ है दुनिया में ताजा पानी का 20% भाग सिर्फ कनाडा में ही पाया जाता है |

3- दोस्तों कनाडा की राजधानी ओटावा है दुनिया के टॉप खुशहाल शहरों में यह शहर 8 वें नंबर पर है| जहां पर सारी समाने सारी वस्तुएं बर्फ की बनी हुई है| आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह होटल हर साल दोबारा बनाया जाता है क्योंकि गर्मियों में यह होटल पिघल जाता है|

4- दोस्तों कनाडा का नेशनल पार्क वर्ल्ड का सबसे बड़ा पार्क है यह पाक पूरे स्विजरलैंड से भी बड़ा है कनाडा ऐसा देश है जहां पर 2.5 लाख झीले पाई जाती है और दुनिया का सबसे बड़ा रोड और सबसे बड़ा टिला यही पाया जाता है|

5- कनाडा का नेशनल फ्लावर मेपल है मेपल का पत्ता कनाडा का नेशनल सिंबल भी माना जाता है|

Read more……और जाने……..

follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top