kuwait job vacancy कुवैत में जॉब कैसे पाए जाने 10 महत्वपूर्ण बातें

kuwait job vacancy: दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं कुवैत में जॉब कैसे पाए? कुवैत में नौकरी कौन-कौन सी मिल सकती है? कुवैत में हेल्पर की नौकरी कैसे मिल सकती है? कुवैत में हेल्पर की सैलरी और कुवैत में ड्राइवर की नौकरी व कुवैत में ड्राइवर की सैलरी क्या है? कुवैत जाने के लिए क्या करना चाहिए? कुवैत का वीजा कैसे लें? कुवैत जाने के लिए कितना पैसा लगता है? इन्हीं सभी के बारे में बताया गया है ज्यादा विस्तार से जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों कुवैत एक ऐसा देश है जो टॉप 10 देशों में से एक है जहां पर लगभग 30 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या आबादी है| कुवैत की राजधानी वहां के कुवैत शहर को बनाया गया है जिसे कुवैत सिटी के नाम से जानते हैं| कुवैत अरबी शब्द है जहां की करेंसी कुवैती दीनार चलती है यह 1 दीनार बराबर भारतीय रूपया का ₹230 से ₹240 रूपये के बराबर होता हैं|

यहां पर नौकरी करने और यहां पर घूमने के लिए बहुत ही लोकप्रिय जगह कुवेत टाॅवर्स, ग्रैंड मस्जिद, अल हम्रा टावर, Al Shaheed Park जैसी बहुत सारी जगह है जो घूमने के लिए बहुत ही अच्छी रहेगी अगर आप यहां जॉब करना चाहते हैं तो जॉब भी आपको बहुत ही अच्छा यहां पर मिल सकता है|

कुवैत में नौकरी कैसे पाए? (kuwait me job kaise paye)

Kuwait job vacancy for Indian: दोस्तों अगर आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपने देश की भाषा तो आती ही है मगर उस देश की भी भाषा आपको जानना बहुत जरूरी हो जाता है अगर आपको वहां की भाषा का ज्ञान नहीं होगा तो आप वहां पर काम नहीं कर पाओगे| दोस्तों अपनी मातृभाषा के साथ-साथ आपको इंग्लिश की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है ज्यादातर देशों में मातृभाषा के साथ-साथ इंग्लिश बोली जाती है जिससे आपको वहां रहने में बहुत ही सहायता मिलेगी|

दोस्तों अगर आप कुवैत में जॉब करना चाहते हैं विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आपको कुछ ना कुछ पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी होता है हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन आदि कोई भी डिग्री अगर आपके पास है तो आप विदेश में जॉब कर सकते हैं|

इसके बाद दोस्तों आपको विदेश में जॉब करने के लिए कोई ना कोई काम को सीखना या आना बहुत जरूरी होता है अगर आपको कोई काम नहीं आता हैं तो वहां पर आपको काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है अगर आपको काम की जानकारी होती है तो आप वहां पर बहुत ही आसानी से काम पा सकते हैं और वहां पर जॉब कर सकते हैं| अगर आप अच्छा जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास उस जॉब का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी होता है इसलिए सर्टिफिकेट से आपके काम को देखा जाता है जिससे आपको काफी ज्यादा सैलरी दिया जाता है|

दोस्तों इसके बाद आपको विदेश जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ता है यह किस तरह से बनवाया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे पढ़े….

और भी पढ़े….दुबई में जॉब चाहिए तो क्या करें जाने महत्वपूर्ण बातें

कुवैत का वीजा कैसे लें? (kuwait me job kaise paye)

Kuwait Jobs for indian freshers वीजा (visa): दोस्तों अगर आप कुवैत का वीजा लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है यहां का वीजा बहुत ही कम मिलता है अगर आप लेना चाहते हैं चाहे आप कंपनी का वीजा ले, चाहे आप सोन का वीजा ले या खादम का वीजा या घरेलू किसी तरह का वीजा आप लेना चाहते है उसका प्रोसेस क्या होता है जाने…

आपको तीन तरह से वीजा दिया जाता एक तो ऑफलाइन वीजा दिया जाता है और दूसरा ऑनलाइन भी जाया जाता है ऑफलाइन वीजा किसी एजेंट के द्वारा आप को दिया जाता है और ऑनलाइन वीजा आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर आप किसी भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं| तीसरा वीजा आपके रिश्तेदारों के द्वारा या आपके दोस्त यार किसी के द्वारा जो विदेश में रहते हैं उनके द्वारा मिल सकता है|

offline visa: दोस्तों अगर आप किसी एजेंट के द्वारा वीजा लेना चाहते हैं तो आपको अपना पासपोर्ट, 2 फोटो, वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, मेडिकल रिपोर्ट आदि आपको एजेंट को देना होगा| वह वीजा के साथ-साथ अपना कुछ पैसे भी चार्ज करेगा जिससे आपको देना होगा इसके बाद वह 15 दिन से 1 महीने के अंदर आपको वीजा लाकर दे देगा|

kuwait jobs for foreigners

online visa: दोस्तों अगर आप ऑनलाइन तरीके से वीजा लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एम्बेसी ऑफिस पर जाना होगा जिस भी देश का आपको वीजा चाहिए आपको वहां से वीजा मिल जाएगा| वहां के वर्कर एम्बेसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपका रजिस्ट्रेशन कर देंगे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सारे डॉक्यूमेंट उनको देने होंगे सारे डॉक्यूमेंट देने के बाद वह रजिस्ट्रेशन रजिस्टर्ड हो जाएगा| कुछ ही दिनों के बाद आपको वहां से ऑफर लेटर या वीजा दे दिया जाएगा इसके बाद जो ऑनलाइन के प्रोसेस होते हैं उन प्रोसेस और वीजा का चार्ज भी देना होगा|

relative visa: दोस्तों आपको वीजा नहीं मिल रहा है और आपका कोई भी रिश्तेदार, दोस्त या कोई भी अगर वह विदेश में रहता है तो आप उससे बात करके वहां पर काम करने के लिए कह सकते हैं तो वह वहां का वीजा खोज कर आपको दिला सकता है जिससे बहुत आसानी से आपको कम खर्च में वीजा मिल जाएगा|

और भी पढ़े….मलेशिया में अच्छी job कौन सी है और जाने कुछ महत्वपूर्ण बाते

पासपोर्ट कैसे बनवाएं? (kuwait ka visa kaise le)

पासपोर्ट: दोस्तों पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको बहुत सारे फैसिलिटी को पूरा करना होता है आपको पढ़ा-लिखा भी होना बहुत जरूरी होता है बिना पढ़े लिखे आपका पासपोर्ट नहीं बन सकता है| पासपोर्ट बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और आवेदन करने के बाद यह करीब 15 दिन से 1 महीने के बाद आपको डाक पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर पहुंच आता है| इसको बनवाने के लिए कुछ पासपोर्ट चार्ज भी देना होता है आप इसका आवेदन करने के लिए किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं बहुत ही आसानी से इसका आवेदन कर लिया जाता है|

kuwait jobs for foreigners: पासपोर्ट आवेदन करने के कुछ ही दिन बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होता है पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के बाद आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है और जारी करने के बाद आपको 15 दिन से 1 महीने के अंदर में आपके पास पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पासपोर्ट भेज दिया जाता है|

आवेदन करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट देना होगा….

1- आधार कार्ड
2- दो फोटो
3- 10+2 मार्कशीट
4- मेडिकल सर्टिफिकेट
5- मोबाइल नंबर

और भी पढ़े….कतर में नौकरी 2022 जाने महत्वपूर्ण बातें

कुवैत में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है?

kuwait me job kaise paye: दोस्तों कुवैत में नौकरी की बात करें तो बहुत सारी नौकरियां उपलब्ध है सिर्फ आपको उस काम की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है जो काम वहां पर उपलब्ध है| दोस्तों कुवैत एक अमीर देश है इसलिए यहां के लोग छोटे-मोटे काम को नहीं करना चाहते हैं या तो उनके खुद के बिजनेस होते हैं या फिर वह यहां के गवर्नमेंट सेक्टर में कहीं ना कहीं पोस्टेड होते हैं और वहीं पर कार्यरत रहकर कार्य करते हैं| जो भी छोटा मोटा काम होता है वह लोग इस काम को नहीं करते हैं जैसे होटलों में काम, लेबर मजदूर, कंस्ट्रक्शन का काम हो गया या गाड़ी धोने, घर की पेंटिंग करना फूड पैकिंग व एग्रीकल्चर का काम आदि नहीं करना चाहते है तो आप लोगों को यह काम बहुत ही आसानी से मिल सकता है और सैलरी भी अच्छी खाशी मिल सकती हैं|

kuwait job vacancy: दोस्तों अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे हैं और आपके पास किसी भी काम का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट है तो आपको बहुत ही आसानी से वह काम मिल सकता है और उसकी अच्छी खासी सैलरी भी मिल सकती है जैसे—-

1- कॉल सेंटर
2- पत्रकार
3- फोटोग्राफर
4- फोटो माडलिंग
5- बार्बर (नाई)
6- टेलरिंग (दर्जी)
7- लेखा-परीक्षण
8- कार्यालय सहायक
9- दुकान प्रबंधक सहायक
10- कृषि मजदूर
11- माली (फूलवाला)
12- नाविक
13- पशु चिकित्सक
14- ऑटो मैकेनिकल
15- राजगीर
16- क्रेन ऑपरेटर
17- गैस फिटर
18- चित्रकार

19- driver(चालक)
20- कीपर (कार्यवाहक)

कुवैत में हेल्पर की नौकरी कैसे पाए?

Kuwait jobs salary: दोस्तों कुवैत में हेल्पर की सैलरी की बात की जाए तो यहां पर जो सैलरी है करीब ₹300 kuwait dinar से ऊपर की सैलरी हेल्परो को दी जाती है जिसका जिस तरह से काम होता है उसकी उतनी सैलरी होती है और उसका एक्सपीरियंस मायने रखता है कि वह कौन सा काम कितना अच्छे ढंग से जानता है और कितना दिन से करता है उस हिसाब से सैलरी बढ़ा दी जाती है|

Kuwait company salary: दोस्तों अगर कुवैत के किसी भी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपको हां पर अच्छी खासी सैलरी दिया जा सकता है वह आपके काम पर निर्भर करता है आप कौन सा काम जानते हैं आपको उस काम का कितना एक्सपीरियंस है और आपको किस काम के लिए वीजा मिला है उस हिसाब से आपको सैलरी दिए जा सकते हैं अगर आप कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको करीब ₹1200 से ₹1500 कुवैती दिनार दिया जा सकता है|

और भी पढ़े…visa fees oman ओमान देश के बारे में जानकारी

कुवैत में ड्राइवर की नौकरी कैसे पाएं?

driver ki job: दोस्तों कुवैत में ड्राइवर की नौकरी पाना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको ड्राइविंग अच्छी तरह से आना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यहां की जो ड्राइविंग होती है वह बड़ी हाईवे ड्राइविंग होती है| ड्राइविंग के लिए आपको सबसे पहले वहां के लाइसेंस की जरूरत होती है बिना लाइसेंस ड्राइविंग नहीं कर सकते हैं और आप अपने देश का लाइसेंस वहां पर यूज़ नहीं कर सकते इसलिए आपको वहां का लाइसेंस बनवाना पड़ेगा|

driver salary: दोस्तों कुवैत में ड्राइवर की सैलरी की बात करें तो यहां की जो सैलरी ड्राइवरों को दी जाती है वह करीब ₹1200 से ₹1500 कुवैती दिनार के रूप में दी जाती है| जिसमें आपको 8 घंटे की ड्यूटी दी जाती है अगर आप ओवरटाइम 8 घंटे से जादा काम करते हैं तो आपको उसका पैसा अलग से दिया जाता है|

और भी पढ़े….सिंगापुर में नौकरी job कैसे पाए जाने तरीके

कुवैत जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

kuwait me job kaise paye: दोस्तों अगर आप कुवैत में नौकरी करना चाहते हैं या कुवैत जाना चाहते हैं तो आपको वीजा पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है जिसका फीस लोग चार्ज करते हैं| कुवैत जाने के लिए आप किस व्यक्ति का सहारा लेते हैं वह कितना फीस चार्ज करता है वीजा आप कहां से लेते हैं|

अगर आप ऑनलाइन तरीके से वीजा लेते हैं तो आपको कुछ कम फीस चार्ज देना होता है| अगर आप किसी एजेंट के द्वारा वीजा लेते हैं तो वह कुछ ज्यादा फीस चार्ज करता है| तो कुछ संपर्क सूत्रों के बताने के हिसाब से करीब आपको कुवैत जाने के लिए ₹80000 से लेकर ₹120000 तक भारतीय रुपये खर्चा लग सकता है|

कुवैत के कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर जाने

1- दोस्तों क्या आपको कुवैत का पूरा नाम पता है कुवैत का पूरा नाम है दवालात अल कुवैत साथ में ही हम आपको यह भी बता दू कि इस देश की स्थापना सन 1613 ई. में हुई थी|

2- कुवैत एक बहुत ही छोटा देश है जहां की कुल आबादी 45 लाख के करीब है 45 लाख सिर्फ कुवैती हैं बाकी सभी दूसरे देश से के लोग हैं यहाँ पर काम करने के लये आए हुए|

3- कुवैत एक ऐसा देश है जहां पर पैसों की कोई कमी नहीं है क्या आप यकीन करेंगे कि यहां के हर व्यक्ति के आय करीब $71000 डॉलर है|

4- कुवैत एक ऐसा देश है जहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है यहां दिन के समय घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है|

5- दोस्तों सबसे बड़ी बात कुवैत कि यह है कि यहां की जो करेंसी है वह दुनिया के सबसे बड़ी करेंसीओं में से एक है यहां का ₹1 कुवैती दीनार अमेरिका के $3 डॉलर और भारत का ₹240 रुपये के बराबर है|

6- दोस्तों कुवैत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां पर शराब पीना या बेचना या लेकर आने पर पूरी तरह से पाबंदी है| जो शराब पीते हुए पकड़ा गया तो समझी उसकी खैर नहीं शराब पीने वालों के लिए यहां पर आजीवन कैद की सजा है|

7- दोस्तों 1961 तक कुवैत के ऊपर ब्रिटेन ने शासन किया इसके बाद 19 जून 1961 में कुवैत को आजादी मिल गई|

kuwait me job kaise paye महत्वपूर्ण जानकारी

8- कुवैत में सबसे कम बारिश होती है एक तरह से देखा जाए तो कुवैत में साल में सिर्फ दो ही बार बारिश होती है| इसीलिए कुवैत में पानी की बहुत कमी है ज्यादा जगह कुवैत में समुद्र के पानी का ही इस्तेमाल किया जाता है|

9- आपको यकीन नहीं होगा कुवैत में खाना बनाने वाले गैस से ज्यादा महंगा पीने वाला पानी मिलता है|

10- दोस्तों कुवैत में पहले पुरुषों को ही वोट मारने का अधिकार था लेकिन सन 2006 से महिलाओं को भी यह अधिकार दे दिया गया|

निष्कर्ष: दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने कुवैत के बारे में ही बताया है कुवैत में जॉब कैसे पाए? कुवैत में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? कुवैत में हेल्पर की सैलरी क्या है? कुवैत में हेल्पर की नौकरी मिल सकती है? कुवैत में ड्राइवर की नौकरी ड्राइवर की सैलरी क्या है? कुवैत का वीजा कैसे ले? कुवैत जाने के लिए कितना पैसा लगता है? इन सभी चीजों के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से हिंदी में बताया हु अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर दे|

दोस्तों अगर कुछ भी कुवैत के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें| धन्यवाद!

और भी जाने……

Follow on Google news

Leave a Comment