what is insurance policy : बीमा क्या है insurance in hindi और बीमा की विशेषताएं- हमारे देश में कई प्रकार के इंसुरेंस प्लान मौजूद हैं जिसके अनुसार इनकी अलग-अलग विशेषताएं भी हैं
insurance बीमा क्या है what is insurance policy
what is insurance policy: दोस्तों इंश्योरेंस एक लीगल एग्रीमेंट है जो दो लोगों के बीच दो पार्टी के बीच होता है इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करा करवाने वाला व्यक्ति तो इस एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग जब कोई व्यक्ति इंश्योरेंस कंपनी से अपना बीमा करवाता है तो फ्यूचर में उस व्यक्ति को होने वाले फाइनेंशियल हानि की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है |
इंश्योरेंस एग्रीमेंट पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा इंश्योरेंस व्यक्ति से कुछ पैसे जमा करने के लिए कहा जाता है जिसे हम प्रीमियम कहते है | उस व्यक्ति के व्दारा प्रीमियम भरने के बाद अगर उस इंश्योरेंस बिमीत व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी के term and condition के अनुसार उस व्यक्ति के हुए नुकसान की भरपाई की जाती है |
इसी तरह से किसी प्रॉपर्टी ,घर, कार का इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने या खोलें के बाद मैं उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से ही डिसाइड इंश्योरेंस के आधार पर मुआवजा दिया जाता है |
people also read : paypal account kaise banaen जाने आसान तरीका
इंश्योरेंस पॉलिसी का मतलब क्या होता है ? (insurance policy details) :- दोस्तों इंश्योरेंस का मतलब होता है कि एक ऐसी व्यवस्था जिसमें कोई भी एक कंपनी आपको किसी भी प्रकार का नुकसान, दुर्घटना, बीमारी या मृत्यु में आप को मुआवजा देने की गारंटी देता है वैसे तो इंश्योरेंस बीमा मदद करता है हर दुखद घटना के बाहर जो हर किसी के लिए आवश्यक होता है | आज के इस भीड़ भाड़ वाले जीवन में कब क्या हो जाए किसको क्या पता अगर आपने अपने मूल्यवान चीजों का इंश्योरेंस बीमा सही तरीके से किया है तो यह आपके लिए एक Backup बचत की तरह काम करता है |
types of insurance policy ,insurence कितने प्रकार के होते हैं ?
types of insurance policy: दोस्तों इंश्योरेंस की बात करें तो इंश्योरेंस बहुत ही प्रकार के होते हैं और सभी के प्लान और पॉलिसी भी अलग-अलग होते हैं |
- 1- Life Insurence – दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे जीवन बीमा जिसे हम इंग्लिश में life insurence भी करते हैं | जो भी व्यक्ति यह पॉलिसी लेता है अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी फैमिली मेंबर में जो भी नॉमिनी चुना गया है उसकी क्लेम की पेमेंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के हिसाब से उस व्यक्ति को दे दी जाती है | इस तरह की पॉलिसी लोग अपने परिवार के लिए ही करवाते हैं ताकि उन्हें कुछ हो जाए तो उनकी फैमिली को कुछ पैसे मिले जिससे वह अपनी जीवन आराम से चला सके |
- 2- Health insurence – दोस्तों इस तरह के इंश्योरेंस में एक लिमिटेड पेमेंट जमा की जाती है अगर उस आदमी को जो यह पॉलिसी लिया है उसे कोई बीमारी हो जाती है तो उसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है | यह पॉलिसी काफी जरूरी होती है क्योंकि किसी भी व्यक्ति की हर साल में कभी ना कभी तबियत खराब हो ही जाती है तो इस तरह की पॉलिसी में कंपनी रेगुलर चेकअप का भी खर्चा देती है |
- आज कल खाने पीने की वजह से हेल्थ खराब हो जाना यह एक आम बात हो गयी है अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurence) पॉलिसी है तो आप मेडिकल के खर्चों से बच सकते हैं मेडिकल में मेडिसिन और अगर ऑपरेशन होता है तो उसका खर्चा जुड़ा होता है |
- 3-Car insurence ( कार इन्शुरन्स ) – दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास गाड़ियां हैं चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर कोई ना कोई ऐसा गाड़ी जरूर होती है तो आपको इंश्योरेंस करवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है | जब भी आपके गाड़ी का कभी भी एक्सीडेंट हो जाता है या आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो उस समय पर इंश्योरेंस कंपनी आपको आपकी गाड़ी को ठीक कराने या दुर्घटना के खर्चे को पूरा पूरा करने के लिए पैसे देती है | और चोरी हुई गाड़ी को खोजकर आपके पास लाने में मदद करती है |
- दोस्तों यह इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी हो जाता है क्योंकि हम बहुत ही मेहनत हार्ड वर्क करके हम गाड़ी को खरीदते हैं अगर कोई एक्सीडेंट या चोरी हो जाता है तो ठीक करने के लिए अलग से पैसे लगाने होते हैं तो ऐसे में अगर आपने अपने गाड़ी का इंश्योरेंस कराया है तो उसका सारा खर्चा कार इन्शुरन्स (Car insurence) इंश्योरेंस कंपनी देती है |
- 4-Home insurence – दोस्तों हम होम इंश्योरेंस की बात करें तो हम इस इंसुरेंस में आपके घर और आपके घर में रखे हुए सारे सामान को देखते हुए इसकी पॉलिसी को बनाया जाता है इसमें बीमा कंपनी घर और सामान दोनों चीजों के खराब या किसी प्रकार का एक्सीडेंट होने पर आपको इंश्योरेंस कंपनी उस नुकसान का भरपाई करती है | अगर आपके घर में आग लग जाती है या और कोई एक्सीडेंट हो जाता है या आपका सामान चोरी हो जाता है या किसी भी तरह की कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो कंपनी आपको कुछ नुकसान की भरपाई करती है |
- 5- Travel insurence – दोस्तों अगर आप Travel बहुत ज्यादा करते हैं या अपने फैमिली के साथ कहीं ना कहीं आते जाते हैं तो Travel इंश्योरेंस करवाना आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है या आप कहीं सफर पर जाते हैं और आपके साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेगी |
- 6- Crop insurence – दोस्तों यह बीमा उन लोगों के लिए होता है जो खेती करते हैं जिसे हम क्रॉप इंश्योरेंस के नाम से जानते हैं यह बीमा उन किसानों के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है जो हर वर्ष अपनी कड़ी मेहनत के साथ खेती करते हैं यह बीमा हार फसल पर होता है आप जानते हैं की मौसम का कोई भी भरोसा नहीं होता है कब आप की फसल पर कोई आपत्ति आ जाए और आप की फसल नुकसान हो जाए तो अगर आप अपने फसल का बीमा करा लेते हैं तो आप बिना कोई चिंता किए ही खेती कर सकते हैं अगर बारिश या किसी और कारण से आप की फसल नुकसान हो जाती है तो बीमा कंपनी आप के हुए नुकसान की भरपाई करेगी |
- 7- Business Liability insurence – यह इंसुरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके प्रोडक्ट से कंजूमर के होने वाले नुकसान का भरपाई करता है यानी किसी कंपनी के कामकाज या उसके किसी प्रोडक्ट के वजह से ग्राहक को कोई हानि होती है तो ऐसी सिचुएशन में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी करवायी का सारा खर्चा उठाने का जिम्मेदारी उस इंश्योरेंस कंपनी की होती है जो उस कंपनी का Liability insurence इंश्योरेंस करती है |
- 8- Pet insurence (पालतू बीमा) – दोस्तों यह बीमा आप अपने घर के किसी भी पालतू जानवर का करवा सकते हैं या आप अपने घर में कोई भी पालतू जानवर गाय, भैंस, कुत्ते, बिल्ली आदि जानवर पालते हैं तो आप उसका इंश्योरेंस बीमा करवा सकते हैं | किसी भी जानवर का कभी भी तबीयत खराब होने पर इंश्योरेंस कंपनी उसके हेल्थ के लिए उसकी दवा का सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी देगी |
benefits of insurance policy इंश्योरेंस कराने के क्या-क्या फायदे होते हैं ?
benefits of insurance policy: दोस्तों इन सभी इंश्योरेंस के अलावा और भी बहुत सारे इंसुरेंस होते हैं हम जानेंगे कि अब इंश्योरेंस कराने के क्या-क्या फायदे होते हैं इंश्योरेंस कराने का मतलब यही होता है ताकि आपकी कोई भी सामान वस्तु का नुकसान हो तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेंगी | जिस भी सामान का बीमा कराया जाता है वह खराब या वह चोरी हो जाती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है
इसी तरह से आप अगर travel करते हैं तो और आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो या आप की मृत्यु हो जाती है और आपके फैमिली के पास कोई इनकम का दूसरा सहारा नहीं होता है तो उस कंडीशन में लाइफ इंश्योरेंस काफी फायदेमंद होता है इसी तरह से आपके पास कार है या बाइक है उसका एक्सीडेंट हो जाता है तो उसका जितना भी नुकसान होता है उसका भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है |
निष्कर्ष :- दोस्तों आज किस पोस्ट में मैंने इंश्योरेंस के बारे में बताया है इंश्योरेंस क्या है इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है इंसुरेंस से क्या-क्या लाभ होते हैं बीमा जिस तरह से करवाएं इन सभी के बारे में हिंदी में बहुत ही बेहतरीन ढंग से बताया गया है अगर यह पोस्ट पढ़कर आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें | धन्यवाद!