Axis mutual fund क्या है ? what is axis mutual fund
Axis Bank mutual fund scam :- एक्सिस म्यूचुअल फंड भारत का सबसे बड़ा 7 वाँ म्यूचुअल फंड है इसने 81 शेयरों से निवेश कर रखा है | जिसके पास लगभग 2.59 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति हैं | इसके द्वारा बनाए गए शेयरों जैसे – AXISCADES, AXISBANK, AXISBPSETF, AXISNIFTY, AXISBNKETF, ASIXGOLD आदि इसके Axis mutual fund शेयर है | जिसे लोग मार्केट के हिसाब से खरीदते और बेचते हैं अगर आप अभी तक एक्सिस म्यूच्यूअल फंड के बारे में नहीं जानते थे अगर आप भी शेयर मार्केट में एक्सेस मैचुअल फंड में पैसा लगाना चाहते हैं इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको मार्केट में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जहां पर आप शेयर को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं |
Axis Bank mutual fund scam (एक्सिस बैंक म्यूचुअल फंड ) स्कैम जाने
Axis Bank mutual fund scam : दोस्तों अब हम बात करेंगे एक्सिस म्युचुअल फंड के एक बेहतरीन स्कीम के बारे में यह स्कीम लगभग नवंबर 2013 में स्टार्ट हुई थी लेकिन तब से बहुत ही जबरदस्त रिटर्न दिया है दोस्तों यह स्कीम इन लोगों के लिए काफी बढ़िया है जिन लोगों के पास रेगुलर इनकम आती है | इस स्कीम का नाम है Axis Small Cap Fund – Direct Plan दोस्तों हम देखेंगे कि इस स्कैम में आप लोग इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है
दोस्तों इस स्कीम के रिटर्न की बात करे तो All time return 27.40% है और हम पिछलें 5 सालों कि बात करे तो 23.31% return दिया है और 3 सालों कि बात करे 36.83% return दिया है और पिछले 1 साल कि बात करे तो 85.37% return दिया है जो एक शानदार प्रदर्शन है |
दोस्तों Axis mutual fund scam में इन्वेस्ट करना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है क्योंकि म्यूच्यूअल फंड का पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है दोस्तों भारतीय शेयर बाजार इस समय बहुत ही आगे बढ़ चुके हैं और शेयर मार्केट अंदर एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है यही वजह है कि आज कल लोग मैचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे हैं क्योंकि आने वाला समय में वह एक जबरदस्त प्रॉफिट बना सके |
दोस्तों हम बता दें कि अगर हम इस स्कैम में इन्वेस्ट करते हैं तो हमें कितने समय में कितना प्रॉफिट दे सकता है लेकिन इससे पहले हम इस scam के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेते हैं दोस्तों Axis Small Cap Fund (एक्सिस स्मॉल कैप फंड) यह यह Equity Category का म्युचुअल फंड है | एक Equity म्युचुअल फंड को होते हैं जो फंड शेयर मार्केट में निवेश करते हैं Axis Small Cap Fund Net Asset Value (NAV) की बात करें तो यह अभी तक ₹ 67.64 चल रहा है म्युचुअल फंड में मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट SIP के ध्रुव ₹500 से ₹5000 तक कर सकते हैं |
Axis mutual fund के सात फण्ड मैनेजरों में किया बदलाव
दोस्तों Axis mutual fund फंड हाउस में उल्लंघन के आरोप के बीच Axis mutual fund Manager कर्मियों के बीच साथ 7 किए गए बदलाव और दोस्तों जानकारी के हिसाब से पता चला है कि एक्सिस म्युचुअल फंड के दो अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है जिनके ऊपर Insider trading का आरोप लगा हुआ है सेबी की जांच से इस बात का खुलासा हुआ पिछले 5 सालों में किए गए सभी सौदा कि जाँच सेबी कर रही थी इन दोनों पर ही घोटाला करने का शक किया जा रहा है जिसके चलते Axis mutual fund के दो मैनेजमेंट मैनेजर अधिकारीयों को छुट्टी पर भेज दिया गया है | जिसका नाम वीरेश जोशी (Viresh Josi) और दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) है |
दोस्तों जब से यह खबर मिली है लोगों के मन में आशंका जाहिर हो रही है जो Axis mutual fund (एक्सिस म्युचुअल फंड) के इन्वेस्टमेंट शेयर को खरीदते और बेचते थे वह लोग के मन में डर है कि कहीं उनका पैसा डूब ना जाए | आपको बता दूं कि Insider trading का आरोपी अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और उस मसले की जांच सेबी कर रही है और आप लोग अपने मन को शांत रखें आप लोगों का पैसा कहीं नहीं जायेगा |
Best mutual funds to invest in 2023
दोस्तों आपको बता दें कि जब मार्केट तेजी से ऊपर चढ़ता है तो उस टाइम पर हर एक म्यूच्यूअल फंड से हमें अच्छा ही परफॉर्मेंस देखने को मिलता है लेकिन जब मार्केट की स्थिति डाउन चलती है खराब चलने लगती है और मार्केट तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगता है तब उस टाइम पर म्यूच्यूअल फंड हमें अच्छा परफॉर्मेंस बेस्ट रिटर्न नहीं देगा | आपको बता दें कि अगर आप mutual fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप कितना भी पैसा इन्वेस्ट करें लेकिन आपका इन्वेस्टमेंट टाइम 3 से 4 साल होना चाहिए |
दोस्तों देखिए mutual fund में क्या होता है सारे इन्वेस्टर की इन्वेस्ट किया गया पैसा चला जाता है उस फंड के फंड मैनेजर के पास उसके बाद फंड मैनेजर ही सही से मार्केट को समझने के बाद उस पैसे को अलग-अलग जगह पर निवेश करता है बेहतर रिटर्न देने के लिए इसीलिए फंड मैनेजर Experience होना बहुत ही जरूरी है |
- – LARGE & MID CAP – AXIS GROWTH OPPORTUNITIES FUND
- – INDEX FUND – UTI NIFTY INDEX FUND
- – AXIS SMALL CAP FUND
- – SMALL CAP – QUANT SMALL CAP FUND\
- – FLEXI CAP – PARAG PARIKH FLEXI CAP FUND
निष्कर्ष :- दोस्तों आज कि मैं इस पोस्ट में एक्सिस मैचुअल फंड के बारे में बताया है और उससे जुड़ी नई खबर को बताया है अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें | धन्यवाद !