lic ipo share price today nse ( एलआईसी आईपीओ ) : दोस्तों LIC IPO ( एलआईसी आईपीओ ) क्या होता है ? LIC IPO full form in hindi ? LIC IPO ( एलआईसी आईपीओ ) इतना चर्चे में क्यों है ? अगर आपको LIC IPO लेना हो तो आपको क्या करना होगा और क्या-क्या चीजें जरूरी है ? कैसे LIC IPO लिया जाता है कैसे LIC IPO लेने का फायदा होता है
LIC IPO what is lic ipo क्या होता है ?
what is lic ipo: अगर LIC IPO छूट गया तो फिर कैसे आईपीओ ले सकते हो या अगर बाद में लेने से क्या फायदा क्या नुकसान होता है ? और एलआईसी आईपीओ का क्या क्या प्लान है ? LIC IPO ( एलआईसी आईपीओ ) कैसे खरीदें आज की इस पोस्ट में मैं उसी के बारे में बताऊंगा | बहुत ही आसान भाषा में मैं आप लोगों को समझाने वाला हूं और साथ ही साथ आप कैसे खरीद सकते हो उसके बारे में बताऊंगा इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें……
IPO (आईपीओ) होता क्या है ? दोस्तों IPO आईपीओ का मतलब होता है इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी कि जब कोई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड डेट पहली बार पब्लिक लिमिटेड बनती है तो फिर उसे बनाने के लिए IPO लाना पड़ता है आईपीओ होता है एक प्रोसेस इसके तहत पहली पहली बार इनिशियल पब्लिक ऑफर किया जाता है आप आओ हमारे में पैसा लगाओ यानी कि यह कंपनी से लिस्ट हो जाती है शेयर मार्केट में क्योंकि शेयर मार्केट यानी कि यह कंपनी फिर इन्वेस्ट कर देती है शेयर मार्केट में शेयर मार्केट में ही आम जनता पब्लिक शेयर को खरीदतीऔर बेचती है |
दोस्तों जब पहली पहली बार नई कंपनी का शेयर लगना होता है तो उसे आईपीओ कहते हैं जब कोई कंपनी लेस्ट होती है तो उसे प्रमोट करना होता है सब कंपनी चाहती है कि आप एक कम से कम अमाउंट लेकर हम लिस्ट हो उसके लिए कंपनी चाहती है कि हम अपने शेयर का 100% का कुछ % हिस्सा ही लेस करें 100% कोई नहीं लिस्ट करता है IPO आईपीओ के जरिए या शेयर मार्केट के जरिए वह चाहते हैं कि कंपनी का कुछ परसेंट हिस्सा ही हम पब्लिक को दे जिससे पब्लिक उसे खरीद सके और भेज सके |
LIC IPO share price today nse का PLAN क्या है ?
LIC IPO ( एलआईसी आईपीओ ) का PLAN : दोस्तों एलआईसी के जो आईपीओ है उससे जुड़ी कुछ खास तारीखें मैं आप लोगों को बता दू |
- LIC IPO – 4 मई को खुलेगा
- LIC IPO – 9 मई को बंद होगा
- LIC IPO – 12 मई को शेयर्स का अलाटमेंट होगा
- LIC IPO – 13 मई को रिफंड देगी
- LIC IPO – 16 मई को डीमेट अकाउंट खोलने होंगेLIC IPO – 17 मई से मार्केट इन्वेस्टमेंट चालू हो जाएगी
IPO से जुडी बड़ी बाते : दोस्तों आईपीओ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें आप लोगों को बताना चाहूंगा इसमें दोस्तों एलआईसी का प्राइस बैंड रखा गया है ₹902 से ₹949 रूपये | यानी एक शेयर का प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 के बीच में रखा जायेगा है | यह सब करने के लिए पहले सेबी से अप्रूवल लेना होता है सेबी यानी कि Security Exchange of India ( सिक्योरिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया ) यह जब अप्रूव करता है तभी आईपीओ कोई ला सकता है |
दोस्तों 15 और 15 शेयर का एक लौट होता है हर कोई व्यक्ति मिनिमम एक लौट उसे लेना पड़ता है यानी कि एक बार जब आप आईपीओ के जरिए इन्वेस्टमेंट करने जाओगे तो कम से कम आप को 15 से 20 लौट लेने होंगे या कम से कम एक लौट लेने होंगे इससे अधिक लेना है तो कम से कम दो लौट लेने होंगे | दोस्तों जब कोई कंपनी आईपीओ के जरिए इन्वेस्टमेंट करती है तो कोई अंदाजा नहीं रहता है कि वह बहुत ऊपर ही जा सकती है और नीचे भी आ सकती है |
दोस्तों आपको बता दें कि एलआईसी अपने कुछ शेयरों में से 3.5 % शेयर को इन्वेस्ट करेगी यानी कि इसे शेयर में से ही लोग शेयर को खरीद सकते हैं | दोस्तों इसमें कुछ छूट भी दी गई है अगर आप एलआईसी होल्डर है यानी आपने पहले से कोई बीमा एलआईसी में करवा रखा है तो तो आपको एलआईसी आपको छूट दे रहा है इसका अनाउंस में बहुत समय पहले से कर रहा था कि जो हमारे ग्राहक हैं हम उनको कुछ परसेंट छूट देंगे तो उनको ₹60 तक का सूट दिया जा रहा है आप जब भी आप एक लॉटरी देंगे तो उसने ₹60 लेस कर दिया जाएगा |
LIC IPO full form in hindi ?
दोस्तों IPO आईपीओ का FULL FORM Initial Public Offering (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) होता है | दोस्तों IPO आईपीओ की शुरुआत कहां से हुई देश का पहला आईपीओ धीरूभाई के द्वारा लांच किया |LIC का FULL FORM लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life insurance corporation of India) होता है |
IPO में शेयर लेने के फायदे
दोस्तों आपको बता दें कि जब कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में आती है और पहली बार अपना शेयर भेजती है और अपना IPO आईपीओ रिलीज करती है तो ज्यादातर के सिर में देखा गया है उस कंपनी के शेयर सबसे कम प्राइस में उसी वक्त पर मिलते हैं ठीक उसके कुछ समय बाद ही वह प्राइस 2 से 3 गुना हो जाती है मतलब कि आपने आईपीओ में जितना पैसा लगाया है कुछ दिनों के अंदर ही आपका पैसा उसका दोगुना से 3 गुना हो जाने के चांसेज बहुत जादा होते है इसी वजह से लोग IPO खरीदते हैं | यहां आपका ज्यादा फायदा होता है
निष्कर्ष : दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने LIC IPO ( एलआईसी आईपीओ ) के बारे में ही बताया है | LIC IPO क्या होता है ? LIC IPO का PLAN क्या है ? IPO के फायदे के बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से बताया है | अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छा लगा हो तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें और यह पोस्ट दूसरों के साथ साझा जरूर करें | धन्यवाद !