aapda mitra latest news: आपदा मित्र योजना के बारे में बात करें तो आपदा मित्र योजना एक ऐसी योजना है जो केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही लागू किया है इस योजना के तहत जितने भी जवान भर्ती किए जाएंगे वह भारत के किसी भी राज्य और जिलों में किसी भी प्रकार की आने वाली आपदा की देखरेख और लोगों की सुरक्षा प्रदान करेंगे तथा साथ ही साथ किसी आपदा से हुई हानि में लोगों को राहत पहुंचाने का भी काम करेंगे|
aapda mitra in hindi: आज की इस पोस्ट में मैं आपदा मित्र योजना के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला हूं कि आपदा मित्र योजना क्या है?. इसका किस तरह से आवेदन करते हैं? आपदा मित्र योजना से क्या-क्या लाभ होने वाले हैं? Aapda Mitra Registration, इन सभी की जानकारी में नीचे विस्तार से बताने वाला हूं ज्यादा जाने के लिए नीचे जरूर पढ़े……..
aapda mitra kya hai आपदा मित्र का क्या काम है?
Aapda Mitra Yojana की विशेषताएं—
दोस्तों केंद्र सरकार ने एक बहुत ही बड़ा योजना हम सभी के लिए लेकर आई है जिसका नाम है आपदा मित्र योजना आपदा मित्र योजना एक ऐसी योजना है जो किसी भी गांव में कभी होने वाले प्राकृतिक आपदा जैसे आग लगना, बाढ़ आना या फसल जल जाना, फसल न उगना और भी कई प्रकार की प्राकृतिक आपदा है जिससे लोगों की हानि होती है|
ऐसा कोई भी घटना अगर होता है और लोगों को कुछ भी इसका मुआवजा या उनको सही समय पर मदद नहीं मिलता था लेकिन यह इस आपदा मित्र योजना चालू हो जाने पर लोगों को सही समय पर सहायता प्रदान की जाएगी आपदा मित्र योजना के तहत 350 जिलों में आपदा मोचन के लिए एक लाख पूर्ण-रूपेण स्वस्थ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिससे यह चुने गए लोगों के जरिए लोगों तक सहायता पहुंचाने में बहुत ही आसानी होगी|
आपदा मित्र से हमें क्या फायदा है ?
aapda mitra scheme: आपदा मित्र के जरिए प्राकृतिक हानि हुए लोगों को तुरंत मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को सूचित कर निर्देश दिया है कि आपदा आने की वजह से प्रभावित हुए किसी भी व्यक्ति को मदद पहुंचाने का काम तुरंत शुरू किया जाए । इसके लिए पहले से सभी जरूरी तैयारियां रखी जाएंगी । जिसकी देखरेख और सुरक्षा के लिए आपदा मित्रों को तैनात किया जाए और जो भी कार्य होगा वह आपदा मित्रों के देखरेख में होगा|
इस योजना की व्यवस्था और जरूरत के आधार पर आपदा मित्रों को रखा जाए । इनका चयन करते हुए इन्हें प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ जरूरी किट उपलब्ध करा दिया जाए ताकि आपदा मित्र को किसी भी प्रकार का हानि न पहुंचे । इन आपदा मित्रों का पूरा लिखित जानकारी और पहचान पत्र जिलों में DM कार्यालय पर जमा कर लिया जाए , ताकि कभी भी सरकार को किसी भी आपदा की वजह से जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत मौके पर भेजा जा सके ।
आपदा मित्र फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट है?
Aapda Mitra training: दोस्तों अगर आप भी आपका मित्र का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपदा मित्र का फॉर्म भरने के लिए कम से कम उम्र 18 से 40 आयु के बीच होनी चाहिए। इन्हें किसी भी आपदा से निपटने से संबंधी सभी जरूरी प्रशिक्षण दिए जाते हैं ताकि ने किसी भी प्रकार का नुकसान व हानि न हो।
aapda mitra salary: इस योजना के तहत रखे जाने वाले आपदा मित्र को किसी प्रकार का पारिश्रमिक वेतन नहीं मिलता है । सरकार की ओर से प्रत्येक आपदा मित्र का 5 लाख रुपये का बीमा कराया जाता है । इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये का किट इन्हें दिया जा है ताकि यह अपना सुरक्षा कर सके। व साथ ही साथ अध्ययन सामग्री व पहचान पत्र भी दिया जाता है ।
दोस्तों अगर किसी भी प्रकार से आपदा मित्र की दुर्घटना हो जाती है तो उसके नाम से 5 लाख का जो बीमा होता है उसके परिवार को दे दिया जायेगा|
आपदा मित्र किस जिले में कितने रखे जाएंगे?
aapda mitra up: दोस्तों केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आपदा मित्रों को कितना लोगों को कितने जिलों में रखना है|
- बरेली , बुलंदशहर , देवरिया , गाजियाबाद , गाजीपुर , वाराणसी , कुशीनगर , लखीमपुर खीरी , लखनऊ , मेरठ , मुरादाबाद , प्रयागराज , सहारनपुर व शामली में 500-500 ,
- अमरोहा , बागपत , बहराइच , बलरामपुर , सोनभद्र , महराजगंज , रामपुर , संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर व श्रावस्ती 300-300
- महोबा में 200 आपदा मित्र रखे जाएंगे ।
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सबसे पहले गोरखपुर में 200 आपदा मित्र सामिल है।