Bollywood: अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट K शूटिंग के दौरान हुए घायल पसलियों में आई चोट

amitabh bacchan news: बॉलीवुड के महान अभिनेता बिग बी महानायक अमिताभ बच्चन प्रोजेक्ट के के शूटिंग के दौरान हो गए घायल जिनके पसलियों में काफी चोट आई है| और उन्हें सांस लेने की भी प्रॉब्लम हो रही है जो आईसीयू में भर्ती है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बिग बी अमिताभ बच्चन इस समय हैदराबाद के प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी थे| जहां पर उन्हें एक एक्शन सीन के दौरान उनके पसलियों में चोट लग गई समस्या गंभीर बताई जा रही है| और वह आईसीयू में भर्ती है जिन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है|

और भी पढ़े…..Holi trending song: बॉलीवुड के होली की यह 5 गाने हमेशा रहते हैं ट्रेंडिंग में जाने

अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट K शूटिंग के दौरान हुए घायल

Amitabh Bachchan today sad News: हैदराबाद में उनकी जांच करने के बाद उन्हें मुंबई भेजा गया| जांच के मुताबिक बताया गया कि उनके मांसपेशियों में काफी गहरी चोट आई है| जिन्हें आराम करने की अभी जरूरत है शायद इन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा|

प्रोजेक्ट K की शूटिंग को रोक दिया गया है| जब तक अमिताभ बच्चन ठीक नहीं हो जाते तब तक इस फिल्म को शूट नहीं किया जाएगा| इस खबर को आने के बाद अमिताभ बच्चन के फैन हुए हैंरान और उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं|

और भी पढ़े…..Bollywood: जान्हवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी को किया miss और Mr. Mrs. Mahi के सेट पर राजकुमार राव के साथ किया अपना birthday विश

अमिताभ बच्चन के पसलियों में आई चोट

अमिताभ बच्चन बिग बी को कई बार शूटिंग के दौरान ऐसे जख्म और चोटों की सामना करना पड़ा है| एक बार इनको काफी चोट लगी थी दीवार फिल्म के शूटिंग के दौरान जिसमें यह काफी दिनों तक जख्मी रहे|

अमिताभ बच्चन की फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हुए यह फिल्म काफी बड़ी फिल्म है| ऐसा माना जा रहा है कि 5 करोड़ से ऊपर की बजट की फिल्में है|

इसमें फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, महेश बाबू व एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ कई बॉलीवुड अभिनेता काम कर रहे हैं| यह फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी बिग बी के फैन और इनके दर्शक इंतजार में है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी|

चलिए दोस्तों हम कामना करते हैं कि महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही स्वस्थ हो जाएं और फिर प्रोजेक्ट के की टीम के साथ जुट जाएं|

Follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top