E-Shram card- ई-श्रम कार्ड हुआ अनिवार्य जाने इससे क्या क्या लाभ

E-Shram card- ई-श्रम कार्ड हुआ अनिवार्य जाने इससे क्या क्या लाभ– दोस्तों आप सभी ई-श्रम कार्ड के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से जानते है| आज कि इस पोस्ट में E Shram Card Balance Check number के बारे में बताया जायेगा सरकार ने e-shram card अनिवार्य कर दिया है जिससे ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाले मजदूरों को देश में कही भी रोजगार पाना आसान हो जायेगा|

E-Shram card ई-श्रम कार्ड बनाने के आसान तरीके और लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hindi tips- e shram card check balance ई-श्रम कार्ड बनाने के आसान तरीके और लाभ- सरकार ने ई-श्रम कार्ड अनिवार्य कर दिया है जिससे ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाले मजदूरों को देश में कही भी रोजगार पा सकते है ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 16-59 वर्ष होना अनिवार्य है | सन 2005 से 1959 तक जिस व्यक्ति का जन्मतिथि है उस व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड बनाया जा सकता है इस कार्ड को बनाने के लिए सरकारी साईट https://register.eshram.gov.in पर जाना है और अगर आप CSC VLE ID तो CSC के तहत लॉग इन करके अपना कार्ड बना सकते है| और अगर आपके पास यह सुविधा नहीं है तो आप Self Registration कर सकते है कार्ड Registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक होना|

और भी पढ़े…..ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जाने

E-Shram ई-श्रम कार्ड से क्या क्या लाभ

E Shram Card benefits: सरकार द्वारा हाल ही में देश के असंगठित कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड लांच किया इस कार्ड धारको के लिए देश में कही भी रोजगार पाना आसान हो जायेगा और ई-श्रम कार्ड धारको को 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा दिया जायेगा | अगर कार्ड धारक की कामगार पर ही दुर्घटना होने पर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये नामिनी व्यक्ति को दिए जायेंगे | यदि उस व्यक्ति की दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उस व्यक्ति को 1 लाख रूपये दिए जायेंगे |

और भी पढ़े…..महिलाओं को प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का तुरंत लाभ जल्दी करे

E-shram ई-श्रम कार्ड में पैसे आये या नहीं आये कैसे पता करे

E Shram Card Balance Check: सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड धारको को 3000 पेंशन के तहत देने का ऐलान किया गया है भारत सरकार ने 1 जनवरी को इस कार्ड को लांच कर दिया है और 31 दिसम्बर 2021 के पहले जिन लोगो ने ई-श्रम कार्ड बनवा लिए है | सरकार ने उस कार्ड धारको को राहत सहायता कोस के तहत एक एक 1000 हजार रुपये दिए और आगे भी 500 रूपये चार किस्तों में देने का ऐलान किया है इस बात को ई-श्रम कार्ड धारको को कॉल करके सुचना दिया जा रहा है | बता कि सरकारी आकड़े के अनुसार अब तक देश में 24 करोड़ श्रमिकों ने कार्ड बनवा लिए है सरकार कसा लक्ष्य है कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिकों को रजिस्टेसन कराना अनिवार्य है |

आपको बता देना चाहते है अगर आपका पैसा नहीं आया है तो आप PFMS आफिसियल वेबसाइट https:pfms.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो UMANG APP को डाउनलोड करे | अगर आपका पैसा अभी तक नहीं आया है तो नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करवाये और आपकी अपडेट KYC कम्प्लीट हो जाती है तो इंतजार करिए सरकार अगर दूसरी क़िस्त ई-श्रम कार्ड धारको को जल्द ही देने वाली है | अगर आप अभी इस सेवा का लाभ नहीं लिए है तो जल्द ही CSC केंद्र पर जाकर Registation e-shram card apply online करवाये |

और भी पढ़े…..ई-श्रम कार्ड का पैसा अगर ले रहे है तो कट जायेगा खाते से पैसे

निष्कर्ष:– आज की इस पोस्ट में ई-श्रम कार्ड के बारे बताया गया है में आशा करता हु कि यह पोस्ट को पड़कर आप समझ चुके होंगे कि ई-श्रम कार्ड क्या है और इसकी क्या विशेषता है | अगर यह पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी तो आप अपना कीमती राय देना कमेंट न भूले | धन्यवाद !

Follow on Google news

Leave a Comment