National Health Mission, Uttar Pradesh (UP NHM)
NHM UP Community Health Officer CHO 5582 Post Recruitment 2024
National Health Mission, Uttar Pradesh (UP NHM) CHO उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के जरिए 5582 पदों की वैकेंसी जारी किया है जिसका आवेदन शुरू हो चुका है अगर आप भी इस भर्ती का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी इसका आवेदन करें|
up nhm cho new vacancy 2024: आज की इस पोस्ट में मैं NHM health Officer CHO का आवेदन कैसे करना है इसकी क्या-क्या रिक्वायरमेंट है और इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसमें कितने पढ़े लिखे लोग इस फॉर्म को भर सकते हैं इन सभी के जानकारी में नीचे विस्तार से बताने वाला हूं ज्यादा जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें…….
UP NHM CHO का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
up nhm vacancy 2024: UP NHM CHO का ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो 29 फरवरी 2024 को इसका आवेदन शुरू हो चुका है इसमें कुल 5582 रिक्त पद दिए गए हैं इतने पदों में SC, ST, OBC और जनरल के एक स्थाई रूप से आवेदन कर सकते हैं|
step-1. UP NHM CHO का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको UP NHM CHO की ऑफिशल वेबसाइट https://nhmuprecruitment2023.com/chonhm/ पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म खुलकर ओपन हो जाएगा जिसमें नीचे दिए हुए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है|
step-2. न्यू रजिस्ट्रेशन क्लिक करने के बाद अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने का डैशबोर्ड खुलकर ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको सबसे पहले अपना नाम 10th के मार्कशीट के हिसाब से भरना होगा इसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ भरना होगा|
step-3. डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद नीचे एक जीमेल आईडी भरनी होगी इसके बाद आपको अपनी बीएससी की क्वालिफिकेशन भरना होगा इसके बाद आपको यस या नो में उत्तर प्रदेश का डोमिसाइल भरना होगा कि आप उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं फिर नीचे आपको एक जाति की कटेगरी सेलेक्ट करनी होगी कि आप SC हैं, ST हैं OBC हैं या जनरल हैं |
step-4. इसके बाद आपको यह भी भरना होगा कि कहीं आप बहुत भूतपूर्व गवर्नमेंट सर्विस तो नहीं किए हैं या PWD में तो नहीं है इन सारे चीजों को क्लियर करने के बाद इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपका नया रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपके gmail पर भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप log in कर सकेंगे|
UP NHM CHO का लास्ट डेट क्या है?
up nhm online apply last date दोस्तों 29 फरवरी 2024 को इसका आवेदन शुरू हो गया है जिसकी लास्ट डेट सरकार दरी निर्धारित की गई है अगर आप इसके अंदर में इसका आवेदन कर लेते हैं तो ठीक है नहीं तो इसके last date पर आप आवेदन नहीं कर सकेंगे|
Important Dates——
- Application Apply Online : 29/01/2024
- Last Date : 07/02/2024
- Exam Date : As per Schedule
- Admit Card Available : Soon
UP NHM CHO का आवेदन फीस और उम्र क्या है?
NHM UP CHO form online apply: NHM UP CHO का आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दो कि इसमें कोई भी फीस सरकार नहीं ले रही है इस फॉर्म का आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच का होना जरूरी है तभी आप इस फॉर्म का आवेदन कर सकेंगे
- Minimum Age : 21 Years
- Maximum Age : 40 Years.
- Application Fee
- General / OBC / EWS : 0/
- SC / ST / PH : 0/
UP NHM CHO आवेदन रिक्वायरमेंट क्या है ?
up nhm cho recruitment का आवेदन करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपको हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और एक बैचलर डिग्री होना बहुत जरूरी है बैचलर डिग्री Community Health for Nurses (CCHN) का होना चाहिए वही इस फॉर्म को भर पाएंगे जो Bachelor Degree B.Sc. (Nursing) ट्रेड से पढ़े होंगे|