Vande Bharat Express Train: दोस्तो आप लोग वंदे भारत ट्रेन का नाम सुने ही होंगे कितने लोग इस ट्रेन में सफर भी किए होंगे ऐसा कहा जाता है कि यह यह ट्रेन सबसे तेजी गति से चलने वाली ट्रेन है इस ट्रेन में कब और कैसे कितने लोग सफर कर सकते हैं और कौन-कौन शहरों से होकर यह ट्रेन गुजरती है इस ट्रेन को कब चालू किया गया था और इस ट्रेन में कितने रूपये के टिकट लेने होंगे इन सभी चीजों की विस्तार से जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले हैं ज्यादा जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें………
और भी पढ़े……pm kisan.gov.in registration 2023 जल्द करे नया रजिस्टेशन लिंक जारी
वंदे भारत ट्रेन कब चलाई गई और इसमें हम किस प्रकार से सफर कर सकते हैं?
दोस्तों वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन का पूरा नाम वंदे भारत एक्सप्रेस है इस ट्रेन को 15 फरवरी 2019 में भारत सरकार द्वारा पहली बार चलाया गया था जो नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद के रूट से होते हुए वाराणसी पहुंचती थी
दोस्तों अब यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई शहरों से होकर गुजरती है अभी तक भारत सरकार व्दारा 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई शहरों के लिए चलाई गई है|
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड पहले की ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड से भी कहीं ज्यादा तेज है वंदे भारत 81.87 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है या ट्रेन लगभग 8 घंटे में 655 किलोमीटर की दूरी तय करती है|
और भी पढ़े……up free laptop Yojana 2023 लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन हो रहा है वितरण जल्द करे आवेदन
वंदे भारत एक्सप्रेस में पुरानी ट्रेनों की तुलना में क्या क्या बदलाव है? जाने
दोस्तों अगर आप भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो जरूर करें इस ट्रेन में कुछ खास फीचर दिए हुए हैं|
इस ट्रेन में बुद्धिमान सेंसर ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है और कुछ स्वचालित ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं व GPS आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली का ध्वनि संकेत दिये गये हैं|
और साथ ही साथ मनोरंजन के लिए ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई लगा है तथा बैठने के लिए बहुत आरामदायक सीट व्यवस्था भी दिया गया है|
और भी पढ़े……ayushman card apply आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2023 और जाने आयुष्मान कार्ड के फायदे
वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट का किराया कितना है? जाने
दोस्तो वंदे भारत ट्रेन के किराये की बात करे तो अगर आप (Vande Bharat Express Train Ticket Price) नई दिल्ली से वाराणसी जाना चाहते हैं तो आपको वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के नॉर्मल सीट में सफर करने के लिए स्लीपर चेयर कार का किराया 850 से शुरू होता है| वहीं पर Vande Bharat Express Train एग्जीक्यूटिव Ac चेयर कार का किराया 2400 रुपये के करीब होता है|
दोस्तो सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 530 यात्रियों से ज्यादा कोई नहीं बैठ सकता है इसमें एक लिमिटेड सीट दी गई है जिसके हिसाब से ही लोग असानी से यात्रा कर सकेंगे|
और भी पढ़े……atal pension yojana benefits 2023 : अटल पेंशन योजना क्या है जाने और जल्द करें आवेदन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किन किन शहरों में स्टेशन है? जाने
vande bharat train list: दोस्तों बंदे भारत एक्सप्रेस इन इन शहरों से होते हुए गुजरता है
1- रानी कमलापति मार्ग (भोपाल) में जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन
2- हटिया मार्ग-पटना में वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन
3- धारवाड़ मार्ग-बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन
4- खजुराहो मार्ग-भोपाल इंदौर में वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन
5- मडगांव मार्ग (गोवा) मुंबई में वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन।
Disclaimer:-
मेरी Techsarp.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय लिखकर कमेंट बॉक्स में जरूर दें| धन्यवाद!