PM Kisan Samman Nidhi list किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त मिलेगी उन लोगों को जो e-KYC के साथ करवाए हैं यह काम

PM Kisan Samman Nidhi list: दोस्तों अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की लिस्ट जारी कर दी गई है और बहुत जल्द ही यह किसानों के खातों में भेजी जाएगी|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कुछ किसान ऐसे हैं जिनका पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त अभी तक उनके खाते में नहीं आई है उसका वजह हो सकता है किया तो उनकी e-KYC नहीं हुई होगी या तो फिर उनका कोई कागजी विवरण गलत पाया गया होगा अगर आप सही तरीके किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और आपकी इब्रानी किस अभी तक नहीं आई है तो मैं इस पोस्ट में आज बताने वाला हूं कि किस तरह से आप उन किस्तों को पा सकते हैं और उनके साथ ही साथ आप 14वीं किस्त भी ले सकते हैं नीचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है ज्यादा जानने के लिए नीचे पढ़े………

और भी पढ़े……..Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना का जल्द करे आवेदन और उठाएं लाभ

PM Kisan Samman Nidhi से अब मिलेंगे किन किन किसानों को लाभ

दोस्तों आप लोग जानते ही हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान है इस योजना को एक फरवरी 2019 में सरकार द्वारा लागू किया गया था इस योजना का लाभ कम भूमिधर व छोटे किसानों के श्रेणी में जो आता है उन किसानों का किसी भी प्रकार से फसल की छति हानि की भरपाई के लिए या उन गरीब किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है जो समय समय पर अपने खेतों की सिंचाई बुवाई और किसी भी प्रकार की समस्याओं को हल कर सकें|

इस योजना के तहत किसानों को सरकार ने सुनिश्चित आय तय किया है जो सालाना ₹6000 किस्तों के हिसाब से किसानों को 4-4 माह में 1 वर्ष में 3 बार क़िस्त दिया जाएगा इस योजना का लाभ काफी लोग उठा रहे हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही अपने ब्लॉक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाऐं|

और भी पढ़े……..EPF nominee add online में नॉमिनी कैसे जोड़े और EPF nominee check online

PM Kisan Samman Nidhi list की 13वीं किस्त रूकी है तो करे यह उपाय

PM Kisan Samman Nidhi e-KYC: दोस्तों अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं और अभी तक आपकी सारी किस समय समय पर आ रही थी और अब आपकी कोई भी किस्त रुक गई है तो आपको उसके लिए अपने सारे डाक्यूमेंट्स को इकट्ठा करना होगा जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक अपने खेत का कागज़ जिसे खतौनी बोलते हैं उसे और दो फोटो को लेकर आप अपने नजदीकी किसी भी जनसेवा केंद्र से e-KYC करवा सकते हैं|

अगर आप पहले e-KYC करवाए हैं तो एक बार फिर से आप जाकर केवाईसी करवा सकते हैं हो सकता है कि आप की केवाईसी सही तरीके से नहीं हुई होगी जिसकी वजह से यह किस्त रूके होंगे अगर केवाईसी करने के बाद भी आप की किस्त नहीं आती है तो आपको इसके लिए अपने ब्लॉक या तहसील पर अपने सारे डाक्यूमेंट्स कागजात को लेकर रुकीकिस्त की जांच करवा सकते हैं और उसे सही करवाओ जिसके बाद आप की किस्त फिर से आने लगेगी|

और भी पढ़े……..ration card online apply up नए राशन कार्ड कैसे बनाए जाने nfsa.up.gov.in ration card list देखे आसान तरीका

PM Kisan Samman Nidhi की list कैसे चेक करें?

PM Kisan Samman Nidhi : दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएम किसान निधि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है तो उसके मैं Google के क्रोम ब्राउजर को ओपन करके आप पीएम किसान नींद की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in को टाइप करके जिन किसानों की 14वी किस्त ने वाली है उनके लिस्ट को बेनिफिशियल लिस्ट पर टाइप करके देख सकते हैं|

और भी पढ़े……..pm kisan samman nidhi beneficiary status किसान सम्मान निधि 11 किस्त की गई जारी देखे लिस्ट

Disclaimer:-

मेरी Techsarp.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय लिखकर कमेंट बॉक्स में जरूर दें| धन्यवाद!

Follow on Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top