Symptoms of Throat Infection in Hindi: दोस्तों गले में इंफेक्शन कई बार हमें बहुत ही परेशान करती हैं गले में जलन और दर्द होने के कारण रोज हमें घर के कार्यों में ध्यान केंद्रित करने में बहुत ही कठिनाइयां होती हैं|
वैसे तो आपके घर में ही आपके गले के इन्फेक्शन को दुर करने के बहुत सारी सामग्री उपलब्ध है जिसकी वजह से आप अपने गले के इन्फेक्शन को दूर कर सकते हैं|

वैसे दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे गले के इन्फेक्शन के लक्षण और उनके घरेलू उपचार के बारे में ज्यादा विस्तार से जानने के लिए नीचे जरूर पढ़े……
गले के इन्फेक्शन के लक्षण जाने (Symptoms of Throat Infection in Hindi)
Throat infection symptoms: दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि गले में इन्फेक्शन के लक्षण के बारे में अगर आपके गले में इन्फेक्शन के लक्षण हैं तो आपके गले में जलन, सर में दर्द, बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं|
- गले में छाले
- अचानक सर दर्द और बुखार
- गले में जलन
- गले में कांटे जैसा लगला
- भोजन करते समय दर्द होना
- खॉसी और जुकाम
और भी पढ़े….शहद के फायदे यह 5 गुण कई बीमारियों में रामबाण जाने इसके सही उपयोग तथा फायदे और नुकसान
गले में इन्फेक्शन के घरेलू उपचार

throat infection medicine: दोस्तों अब जानते हैं कि गले में इन्फेक्शन के आयुर्वेदिक उपचार ओं के बारे में सबसे पहले बात करते हैं हल्दी जो बहुत ही आसानी से आपके रसोई घर में मिल सकता है|
हल्दी : हल्दी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी कैंसर के भरपूर गुणों साथ हल्दी में कुर्किम्यून क्यों नहीं पाया जाता है|जो कई बीमारियों से लड़ने में काम करती है अगर आपके गले में इंफेक्शन है तो आप उसे दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग कर सकते हैं| आपको हल्दी को दूध में मिलाकर सेवन करना है जो आपके सूजन और दर्द को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है|
नमक और पानी के गलाले : दोस्तों गले के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप नमक और पानी के गलाले कर सकते हैं|यह सबसे पुराना अच्छा और आसान उपाय है|
आपको सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर आपको दिन में दो-तीन बार गलाले करने चाहिए इससे आपके गले के इन्फेक्शन के बैक्ट्रीयों को दूर किया जा सकता है|
अदरक और तुलसी के चाय: दोस्तों अगर आपके गले में इंफेक्शन, दर्द, गले में जलन या जुखाम जैसा लक्षण दिख रहा है तो आपको अदरक, तुलसी, लॉन्ग और काली मिर्च की चाय बनाकर सेवन करना चाहिए| इससे आपके गले के इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है और दर्द से राहत पाया जा सकता है|
और भी पढ़े….जीरा के फायदे बवासीर, गैस और कई रोगों के लिए रामबाण जाने jeera के औषधीय गुण
गले के इन्फेक्शन के लिए कौन सी टेबलेट लेते है?

गले में इन्फेक्शन की टेबलेट: दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि जुकाम और खांसी के साथ-साथ आपके गले में दर्द और खराश होने लगती है| यह नॉर्मल भी हो सकता है या किसी बीमारी के साथ भी हो सकता है|अगर आप इन इन्फेक्शन का इलाज और अच्छी तरह से दवा नहीं करते हैं तो यह गले का कैंसर का भी रूप ले सकता है|तो दोस्तों ऐसे में आपको अपने नजदीकी या किसी भी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर उसकी जांच करवा लेना चाहिए जांच करवाने के बाद आप गले के इन्फेक्शन की टेबलेट या मेडिसिन ले सकते हैं|
और भी पढ़े….pregnancy symptoms in Hindi गर्भावस्था के लक्षण हिंदी में जाने
निष्कर्ष: दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं गले के इन्फेक्शन (gale ka infection ke lakshan in hindi) के बारे में पूरे विस्तार से बताया हूं अगर आपको काफी लम्बे समय से खांसी जुकाम है| और बार-बार आपको दवा खाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है| तो आपको तुरंत उसकी जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर से दवा लेनी चाहिए| आज की इस पोस्ट में बताए गए घरेलू नुक्से को उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए|